राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1. निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती हैं –
(a) पिछोला और आनासागर
(b) कोलायत और पुष्कर
(c) जयसमन्द और राजसमन्द
(d) पचपदरा और सिलिसेढ़
(c) जयसमन्द और राजसमन्द
Q2. कौनसी नदी अजमेर जिले की है?
(a) सोम
(b) साबरमती
(c) लूनी
(d) सरस्वती
(c) लूनी
Q3. बालोतरा के आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण है?
(a) प्रवाह क्षेत्र में उद्योगों द्वारा अपशिष्ट जल का स्राव
(b) इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता
(c) प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता
(d) प्रवाह क्षेत्र में जिप्सम की अधिकता
(b) इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता
Q4. राजस्थान में बांगड़ प्रदेश का कौनसा भाग आन्तरिक जल प्रवाह का मैदान कहलाता है?
(a) दक्षिणी पठार
(b) शेखावाटी भू-भाग
(c) सांभर बेसिन
(d) चंबल बेसिन
(b) शेखावाटी भू-भाग
Q5. त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के निम्न में से किस जिले में है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) सिरोही
(d) डूंगरपुर
(d) डूंगरपुर
Q6. बाँसवाडा जिले में खांदू के निकट कौन-सी नदी प्रवेश करती है?
(a) सोम
(b) साबरमती
(c) चम्बल
(d) माही
(d) माही
Q7. नदी व उसके किनारे पनपी प्राचीन सभ्यताओं के निम्न युग्मों में असंगत युग्म कौनसा है?
(a) बेड़च – आहड़ सभ्यताः
(b) सरस्वती – सिंधु सभ्यता
(c) कोटारी – बागोर सभ्यता
(d) कांतली – पाषाणकालीन सभ्यता
(d) कांतली – पाषाणकालीन सभ्यता
Q8. मेंढा नदी की घाटी में पाये जाते हैं –
(a) शव्र-कापीस
(b) आड़े बालुका स्तूप
(c) बरखान
(d) लम्बवत् बालुका स्तूप
(c) बरखान
Q9. राजस्थान में कौनसी नदियाँ है जो अपना जल अरब सागर की ओर ले जाती है?
(a) बनास, लूनी, सोम व साबरमती
(b) घग्घर, लूनी, सोम साबरमती
(c) माही, लूनी, सोम व साबरमती
(d) माही. लूनी, चम्बल व साबरमती
(c) माही, लूनी, सोम व साबरमती
Q10. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ है?
(a) लूनी, काकनेय, पार्वती तथा जाखम
(b) बाणगंगा, कान्तली, घाघर तथा साबी
(c) पश्चिमी बनास, माही तथा साबरमती
(d) बनास, चम्बल तथा कालीसिंध
(d) बनास, चम्बल तथा कालीसिंध
Q11. चम्बल की सहायक निम्न नदियों में से कौनसी नदी सर्वप्रथम चम्बल में मिलती है?
(a) छोटी कालीसिंध
(b) बनास
(c) कालीसिंध
(d) सीप
(a) छोटी कालीसिंध
Q12. भारत की वह एकमात्र नदी जो जैव विविधता और नैसर्गिक सौन्दर्य के बलबूते पर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने का दावा करती हैं?
(a) चम्बल
(b) लूनी
(c) बनास
(d) माही
(a) चम्बल
Q13. निम्न में से कौनसी नदी अरबसागरीय प्रवाह क्रम का अंग है?
(a) बाणगंगा
(b) घग्घर
(c) माही
(d) खारी
(c) माही
Q14. राजस्थान में सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र निम्नलिखित में से किस नदी का है?
(a) लूनी
(b) बनास
(c) बाणगंगा
(d) माही
(b) बनास
Q15. ‘आधी खारी-आधी मीठी’ कौनसी नदी कहलाती है?
(a) लूनी नदी
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) बाणगंगा
(a) लूनी नदी
Q16. लूनी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से किसके सर्वाधिक पास पड़ता है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
(b) अजमेर
Q17. बनास नदी जिस जिला समूह से नहीं गुजरती है, वह है –
(a) उदयपुर-भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़-टोंक
(b) उदयपुर-बूंदी-भीलवाड़ा-अजमेर
(c) राजसमन्द-उदयपुर-अजमेर-टोंक
(d) उदयपुर-चित्तौड़गढ़-टोंक-सवाईमाधोपुर
(b) उदयपुर-बूंदी-भीलवाड़ा-अजमेर
Q18. राजस्थान में प्रवाह कितने रूप में पाया जाता है –
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(b) 3
Q19. लुप्त सरस्वती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(a) कुम्भलगढ़ किले के निकट स्थित अरावली पर्वत शृंखलाएँ
(b) अरावली की पहाड़ियां
(c) हिमाचल में शिमला के पास शिवालिक की पहाड़ियाँ
(d) हिमालय पर्वत
(c) हिमाचल में शिमला के पास शिवालिक की पहाड़ियाँ
Q20. बेड़च नदी का उद्गम कहाँ है?
(a) खमनौर की पहाड़ियों में
(b) नाग पहाड़ियों में
(c) जनापाव की पहाड़ियों में
(d) गोगुन्दा की पहाड़ियों में
(d) गोगुन्दा की पहाड़ियों में
Q21. चम्बल नदी किन राज्यों में होकर बहती है?
(a) गुजरात, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
(c) उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश
(d) पंजाब, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
Q22. नदी व उसके प्रवाह वाले जिलों का कौनसा युग्म असंगत है?
नदी – प्रवाह वाला जिला
(a) मोरल – दौसा, स. माधोपुर, जयपुर, करौली
(b) नेवज – झालावाड़, बाराँ
(c) काँकनी – राजसमन्द
(d) जोजड़ी – जोधपुर, नागौर
(c) काँकनी – राजसमन्द
Q23. माही नदी किन राज्यों में बहती है?
(a) मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात
(b) गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश
(c) पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात
(a) मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात
Q24. जवाई नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(a) गोरिया गाँव को पहाड़ियाँ (पाली)
(b) सुमेरपुर की पहाड़ियाँ (पाली)
(c) शेरगाँव की पहाड़ियाँ (सिरोही)
(d) जसवंतपुरा की पहाड़ियाँ (जालौर)
(a) गोरिया गाँव को पहाड़ियाँ (पाली)
Q25. माही नदी की सहायक नदियाँ है –
(a) वाकल, मानसी, हथमति, वेतरक
(b) जवाई, सागरी, गुहीया, मीठड़ी
(c) पद्मा, साबी, रूपारेल, सुकैल
(d) सोम. हरण, चाप, मेरेन
(d) सोम. हरण, चाप, मेरेन
Nice