राजस्थान की भाषा और बोलीयाँ

राजस्थान की भाषा और बोलीयाँ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q1. रांगड़ी क्या है?

(a) एक समुदाय

(b) एक बोली

(c) एक भाषा

(d) एक जाति

(b) एक बोली

Q2. हाड़ौती बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में प्राय: नहीं बोली जाती है?

(a) टोंक

(b) बाराँ

(c) बूंदी

(d) कोटा

(a) टोंक

Q3. ‘बेलि क्रिसन रूक्मणि री’ किस भाषा का ग्रंथ है –

(a) पूर्वी मारवाड़ी

(b) उत्तरी मारवाड़ी

(c) दक्षिणी मारवाड़ी

(d) उत्तर-पूर्वी मारवाड़ी

(b) उत्तरी मारवाड़ी

Q4. गौड़वाड़ी क्या है?

(a) बागड़ी की उपबोली

(b) मारवाड़ी की उपबोली

(c) मेवाड़ी की उपबोली

(d) मालवी की उपबोली

(b) मारवाड़ी की उपबोली

Q5. राजस्थानी भाषा में स्वर हैं?

(a) 11

(b) 19

(c) 19

(d) 33

(a) 11

Q6. ‘निमाड़ी एवं रागड़ी’ किस बोली की विशेषता हैं?

(a) मालवी

(b) हाड़ौती

(c) अहीरवाटी

(d) मेवाती

(a) मालवी

Q7. किस प्राचीन साहित्यकार ने प्रमुख आर्य भाषाओं में मारवाड़ी भाषा को भी शामिल किया है?

(a) अबुल फजल

(b) शारंगधर

(c) कल्हण

(d) जयदेव

(a) अबुल फजल

Q8. कवि कुशललाभ के ग्रंथ ‘पिंगल शिरोमणि’ तथा ‘अबुल फजल’ के ‘आइने-अकबरी’ में किस राजस्थानी भाषा शब्द का प्रयोग हुआ है?

(a) ढूंढाड़ी

(b) मेवाड़ी

(c) मारवाड़ी

(d) हाड़ौती

(c) मारवाड़ी

Q9. राजस्थान साहित्य का स्वर्णयुग कहलाता है?

(a) आधुनिक काल

(b) प्रारंभिक काल

(c) उत्तर मध्यकाल

(d) पूर्व मध्यकाल

(c) उत्तर मध्यकाल

Q10. धुलंडी पर तेली लोग डाकी की सवारी का आयोजन करते हैं जिसमें एक व्यक्ति अपने शरीर पर मिट्टी का लेपन कर, काला मुंह करके उल्टी खटिया पर निकलता है। कहां प्रसिद्ध है?

(a) पाली

(b) अजमेर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

(c) उदयपुर

Q11. किस लघु नाटिका में एक व्यक्ति द्वारा अपनी धर्म बहिन का अंगूठी को मछली के पेट से वापस लाने की कहानी का मंचन होता है –

(a) अम्बाव तथा कालू कीर

(b) बानी-बनी

(c) पणी तथा किरणी

(d) कोई नहीं

(a) अम्बाव तथा कालू कीर

Q12. डांग क्षेत्र के ब्रजनन्द की ध्रुपद गायकी को क्या कहा जाता हैं?

(a) नोहर वाणी

(b) डागुर वाणी

(c) खण्डार वाणी

(d) गोहर वाणी

(b) डागुर वाणी

Q13. लोक संगीत की विधा तालबन्दी गायकी राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित हैं?

(a) पूर्वी

(b) दक्षिणी-पूर्वी

(c) दक्षिणी-पश्चिमी

(d) उत्तर पूर्वी

(a) पूर्वी

Q14. निम्न में से कौन हवेली संगीत के गायक हैं?

(a) मदनलाल

(b) गोविन्दराम

(c) पन्नालाल

(d) शंभूलाल

d) शंभूलाल

Q15. ख्याल गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?

(a) इमामबख्श

(b) सदारंग

(c) तानसेन

(d) भूपत खा

(b) सदारंग

Q16. जुरहरा की रामलीला किस जिले में होती है?

(a) करौली

(b) धौलपुर

(c) अलवर

(d) भरतपुर

(d) भरतपुर

Q17. मूक रामलीला कहां की प्रसिद्ध है?

(a) बिसाऊ (झुन्झनु)

(b) कूकस (जयपुर)

(c) रणछोड़ (पाली)

(d) डीग (भरतपुर)

(a) बिसाऊ (झुन्झनु)

Q18. कन्हैया ख्याल किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नाट्य है –

(a) अलवर

(b) मेवाड़

(c) करौली

(d) मारवाड़

(c) करौली

Q19. राजस्थान में हाथरसी ख्याल किस नाम से जाने जाते हैं?

(a) रम्मतें

(b) नौटंकी

(c) रासधारी लीलाएं

(d) चारबैंत

(b) नौटंकी

Q20. सबसे अधिक नौटंकियाँ (नौटंकी मंडलियाँ) कहाँ होती हैं?

(a) भीलवाड़ा

(b) भरतपुर

(c) अलवर

(d) सवाई माधोपुर

(b) भरतपुर

Q21. कहां की रामलीला में रामजी का धनुष दर्शकों द्वारा तोड़ा जाता है, मान्यता है कि ऐसा करने पर युवकों का विवाह जल्दी हो जाता है?

(a) बलेर (पाली)

(b) सांगानेर (जयपुर)

(c) अटरू (कोटा)

(d) कोई नहीं

(c) अटरू (कोटा)

Q22. मावजी की याद में कहां पर रासमण्डल आयोजित करते हैं?

(a) वागड़ क्षेत्र

(b) मारवाड़ क्षेत्र

(c) मेवाड़ क्षेत्र

(d) उपरोक्त सभी

(a) वागड़ क्षेत्र

Q23. राजस्थान के किन लोकनाट्यों में सुसज्जित मंच बनाए जाते हैं?

(a) रम्मत

(b) तमाशा

(c) तुर्रा-कलंगी

(d) नौटंकी

(c) तुर्रा-कलंगी

Q24. ‘रम्मत ‘के मुख्य वाद्य कौनसे हैं?

(a) नक्कारा व चंग

(b) शहनाई

(c) नगाड़ा व ढोलक

(d) सारंगी – ढपली

(c) नगाड़ा व ढोलक

Q25. जैसलमेर की रम्मत का जनक किसे कहा जाता है।

(a) तेजकवि

(b) रामगोपाल भैरुदान

(c) जगदेव पंवार

(d) कोई नहीं

(a) तेजकवि

Leave a Comment