Maths Questions

Q1. संख्या 17065809 में 7, 6 और 9 के स्थानीय मानों का योग बराबर है –

(a) 706009

(b) 7006009

(c) 7060009

(d) 7006009

(c) 7060009

Q2. दो पूर्ण संख्याएँ दी गई हैं। यदि बड़ी संख्या के तिगुने को छोटी संख्या से विभाजित किया जाता है तो भागफल 4 और शेषफल 3 प्राप्त होता है। यदि छोटी संख्या के सात गुने को बड़ी संख्या से विभाजित किया जाता है तो भागफल 5 और शेषफल 1 प्राप्त होता है। छोटी संख्या बराबर है –

(a) 25

(b) 18

(c) 36

(d) 50

(b) 18

Q3. यदि 9×76 – x6y9 = 3yy7 तो x और y के मान बराबर है –

(a) x = 9; y = 3

(b) x = 3; y = 9

(c) x = 5; y = 8

(d) x = 4; y = 8

(c) x = 5; y = 8

Q4. संख्या 398 को 5 से भाग देने पर शेष रहता है –

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

(c) 3

Q5. 4 – (2 – 9)0 + 32  1 + 3 बराबर है –

(a) 17

(b) 16

(c) 15

(d) 12

(c) 15

Q6. दस हजार + दस दहाई + दस इकाई बराबर है –

(a) 10110

(b) 11010

(c) 10011

(d) 101010

(a) 10110

Q7. 10 दिनों में मिनटों की संख्या बराबर है निम्न घंटों में सेकण्डों की संख्या के –

(a) 2 घंटे

(b) 3 घंटे

(c) 4 घंटे

(d) 5 घंटे

(c) 4 घंटे

Q8. इनमें से कौनसा सही है?

(a) – 16 > – 15

(b) – 16 < – 20

(c) – 16 > 1

(d) – 16 < – 3

(d) – 16 < - 3

Q9. यह छोटी से छोटी कौनसी संख्या है जो पूर्ण वर्ग हो तथा 10, 12, 15, 18 से भी विभाज्य हो?

(a) 3600

(b) 2500

(c) 1600

(d) 900

(d) 900

Q10. (256)0.16 x (16)0.18 का मान होगा –

(a) 4

(b) 16

(c) 64

(d) 256.25

(a) 4

Q11. निम्नलिखित चार संख्याओं में अंक 5 का स्थानीय मान 5821, 8521, 2851, 1285 क्रमशः है –

(a) पाँच हजार, पाँच सौ, पचास, पाँच

(b) पचास हजार, पाँच हजार, पाँच सौ, पचास

(c) पाँच सौ, पचास हजार, पचास, पाँच

(d) पचास सौ, पाँच हजार, पाँच, पचास।

(a) पाँच हजार, पाँच सौ, पचास, पाँच

Q12. एक गाँव की कुल जनसंख्या (स्त्री-पुरुष) 4054 है। यदि पुरुषों की संख्या 2896 हो, तो स्त्रियों की संख्या होगी –

(a) 5940

(b) 1068

(c) 1158

(d) 1148

(c) 1158

Q13. एक विद्यालय के 6 कक्षाओं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 642 है। यदि प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या समान है, तो प्रत्येक कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(a) 17

(b) 107

(c) 71

(d) 170

(b) 107

Q14. 25 पैसे के 10 सिक्कों का मूल्य निम्न में से किसके बराबर नहीं है?

(a) 1 रु. के 2 सिक्के + 50 पैसे का 1 सिक्का

(b) 1 रु. का 1 सिक्का + 50 पैसे के 3 सिक्के

(c) 1 रु. के 2 सिक्के + 25 पैसे के 2 सिक्के

(d) 1 रु. के 2 सिक्के + 50 पैसे का 1 सिक्का + 25 पैस का एक सिक्का।

(d) 1 रु. के 2 सिक्के + 50 पैसे का 1 सिक्का + 25 पैस का एक सिक्का।

Q15. संख्या 4 में संख्या 6 से भाग देने पर भाज्य, भाजक, भागफल एवं शेषफल क्रमश: हैं –

(a) 4, 6, 0, 4

(b) 6, 4, 0, 6

(c) 4, 6, 4, 0

(d) 6, 4, 6, 0

(a) 4, 6, 0, 4

Q16. निम्नलिखित चार संख्याओं को अवरोही क्रम में लिखें –

I. 4203567

II. 4203657

III. 4203756

IV. 4203675

(a) I, II, III, IV

(b) III, IV, II, I

(c) I, II, IV, III

(d) III, II, IV, I

(b) III, IV, II, I

Q17. एक करोड़ बराबर है –

(a) 100 लाख के

(b) 1000 लाख के

(c) 10 लाख के

(d) 100 हजार के

(a) 100 लाख के

Q18. संख्या 5 करोड़ से 9 लाख 4 हजार 9 सौ अठासी को अंकों में लिखने पर प्राप्त होता है –

(a) 59004988

(b) 590400988

(c) 509049088

(d) 50904988

(d) 50904988

Q19. एक गाँव की कुल जनसंख्या 78692 है। इनमें से 29642 पुरुष हैं, 28167 महिलाएँ हैं तथा शेष बच्चे हैं। तो बच्चों की संख्या है –

(a) 20883

(b) 21883

(c) 20893

(d) 20783

(a) 20883

Q20. शून्य में 60 का भाग देने पर भाज्य, भाजक, भागफल एवं शेषफल क्रमशः हैं –

(a) 0, 60, 0, 0

(b) 60, 0, 1, 0

(c) 0, 60, 0, 1

(d) 60, 0, 0, 1

(a) 0, 60, 0, 0

Q21. 25 पैसे के 15 सिक्कों का मान बराबर है –

I. एक रु. के 3 सिक्के + 50 पैसे का 1 सिक्का + 25 पैसे का एक सिक्का

II. एक रु. के 2 सिक्के + 50 पैसे के 3 सिक्के + 25 पैसे का एक सिक्का

III. एक रु. के 3 सिक्के + 25 पैसे के 3 सिक्के

IV. एक रु. के 3 सिक्के + 25 पैसे के 2 सिक्के

उपर्युक्त चार में से गलत कथन है –

(a) I

(b) III

(c) II

(d) IV

(d) IV

Q22. निम्न में से कौनसा कथन सही है?

(a) 1 अभाज्य संख्या नहीं है

(b) 1 अभाज्य संख्या है

(c) 1 संयुक्त संख्या है

(d) 2 अभाज्य संख्या नहीं है।

(a) 1 अभाज्य संख्या नहीं है

Q23. संख्या 720 के अभाज्य गुणनखण्ड हैं –

(a) 2 x 2 x 3 x 3 x 2 x 5

(b) 2 x 3 x 4 x 5 x 6

(c) 3 x 3 x 4 x 4 x 5

(d) 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5

(d) 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 3 x 5

Q24. हिन्दी अरबी संख्यांकन पद्धति में 4 अंक वाली कितनी संख्याएँ हैं?

(a) 9999

(b) 9000

(c) 99

(d) 8999

(b) 9000

Q25. 407928 को पढ़ा जाएगा –

(a) चालीस हजार नौ सो अट्ठाईस

(b) चार लाख सात हजार नौ सौ अट्ठाईस

(c) चार लाख उनासी हजार अट्ठाईस

(d) सैंतालिस हजार नौ सौ अट्ठाईस

(b) चार लाख सात हजार नौ सौ अट्ठाईस

Q26. यदि एक ऑपरेटर ⨁ को निम्नलिखित रूप में परिभाषित किया जाए –

4 ⨁ 3 = 4 + 5 + 6

5 ⨁ 4 = 5 + 6 + 7 + 8

6 ⨁ 4 = 6 + 7 + 8 + 9

n ⨁ 8 का मान क्या होगा?

(a) 8n + 36

(b) n + 36

(c) n + 28

(d) 8n + 28

(d) 8n + 28

Q27. 3759 x 9573 गुणनफल में, दहाई अंक और इकाई अंक का योगफल हैं –

(a) 7

(b) 9

(c) 16

(d) 0

(a) 7

Q28. 2 : 58 सांय से 4 घण्टे 59 मिनट पहले क्या समय था –

(a) 9 : 59 सुबह

(b) 10 : 01 सुबह

(c) 9 : 59 सांय

(d) 9 : 57 सुबह

(a) 9 : 59 सुबह

Q29. 19 हजार + 19 सैंकड़े + 19 इकाइयाँ ……. के बराबर है?

(a) 21090

(b) 20919

(c) 19919

(d) 191919

(b) 20919

Q30.  में  कितने हैं?

(a) 8

(b) 4

(c) 2

(d) 16

(b) 4

Q31. नीचे दिए गए पैटर्न का अध्ययन कीजिए –

1 x 1 = 1

11 x 11 = 121

111 x 111 = 12321

11111 x 11111 क्या है?

(a) 123454321

(b) 12345421

(c) 123453421

(d) 1234321

(a) 123454321

Q32. 140 x 101 गुणनफल में क्या जोड़ा जाए जिससे कि 14414 प्राप्त हो?

(a) 278

(b) 346

(c) 364

(d) 274

(d) 274

Q33. 2/3 में कितने 1/6 है?

(a) 4

(b) 6

(c) 2

(d) 3

(a) 4

Q34. यदि किन्ही दो प्राकृत संख्याओं का योग 48 हो, तो उक्त संख्याओं का अनुपात कदापि नहीं होगा –

(a) 3 : 5

(b) 5 : 7

(c) 2 : 6

(d) 2 : 5

(d) 2 : 5

Q35. n के विषम पूर्णांक होने पर निम्नवत् संख्याओं में कौन एक सम पूर्णांक है?

(a) 3n – 8

(b) 5n2 + 4

(c) 3n2 + 5

(d) 4n2 + 5

(c) 3n2 + 5

Q36.

(a) 201

(b) 202

(c) 0

(d) 199

(a) 201

Q37.

(a) 52/103

(b) -52/103

(c) 51/103

(d) -51/103

(b) -52/103

Q38. किसी संख्या का 16% जब 21 से जोड़ा जाए, तो स्वयं संख्या प्राप्त होती है, तो संख्या ज्ञात करो –

(a) 81

(b) 25

(c) 18

(d) 64

(b) 25

Q39.

(a) 14

(b) 12

(c) 16

(d) 13

(c) 16

Q40. समीकरण 2x+5 = 2x+3 + 12 में x का मान है –

(a) -1

(b) -2

(c) -3

(d) 3

(a) -1

Q41. यदि व्यंजक x2 – 2ax + a2 को x + a से भाग दिया जाए, तो 4 शेष बचता है तो a का मान है –

(a) 0

(b) ±1

(c) ±2

(d) ±3

(b) ±1

Q42. 1 + 2 + 3 + ………. + 10 – 50 का मान है –

(a) 4

(b) 5

(c) 50

(d) 55

(b) 5

Q43. निम्नलिखित प्रतिरूप को देखिए।

(9 – 1) ÷ 8 = 1

(98 – 2) ÷ 8 = 12

(987 – 3) ÷ 8 = 123

(9876 – 4) ÷ 8 = 1234

इस प्रतिरूप के अनुसार,

(987654 – 6) = का मान होगा –

(a) 123467

(b) 12345

(c) 123456

(d) 123465

(c) 123456

Q44. 11 इकाइयाँ + 11 दहाइयाँ + 11 सैकड़े बराबर है?

(a) 111111

(b) 144

(c) 1221

(d) 12321

(c) 1221

Q45. 509 और 3028 का योग है –

(a) 387

(b) 3537

(c) 3087

(d) 837

(b) 3537

Q46. गुणनफल 3001 x 101 में से क्या घटाया जाए जिससे कि 300311 प्राप्त हो?

(a) 2790

(b) 2090

(c) 2970

(d) 270

(a) 2790

Q47. (10 दहाई + 11 सैकड़ा + 12 इकाई) बराबर है –

(a) 1213

(b) 111012

(c) 101112

(d) 1212

(d) 1212

Q48. 231 और 596 को किस एक संख्या से गुणा करें कि दोनों गुणनफल बराबर हो जाएँ?

(a) 2

(b) 3

(c) 1

(d) 0

(d) 0

Q49. निम्नलिखित में से 104 x 50 के बराबर क्या है?

(a) (100 x 5) + (4 x 5)

(b) (100 x 5) + (4 x 50)

(c) (100 x 50) + (40 x 50)

(d) (100 x 50) + (4 x 50)

(d) (100 x 50) + (4 x 50)

Q50.

(a) 25.34

(b) 25.304

(c) 25.034

(d) 25.0034

(c) 25.034

Q51. 366 पृष्ठों वाली एक पुस्तक के पृष्ठों को गिनने हेतु कितने अंकों की आवश्यकता होगी?

(a) 732

(b) 990

(c) 1098

(d) 1305

(b) 990

Q52. 4 + 4.44 + 4.04 + 44.4 + 444 का सही उत्तर चुने।

(a) 472.88

(b) 495.22

(c) 577.2

(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

Q53. संख्या 1 से 40 तक की विषम संख्या का योग क्या होगा?

(a) 340

(b) 360

(c) 380

(d) 400

(d) 400

Q54. नीचे दिए गए पैटर्न का अध्ययन कीजिए।

9 x 9 + 7 = 88

98 x 9 + 9 = 888

987 x 9 + 5 = 8888…………………

9 x 9 + 7 = 88 क्या है?

(a) 88888

(b) 888888

(c) 8888888

(d) 8898988

(c) 8888888

Q55. दो अंकों वाली संख्या के दोनों अंको का योग 7 है। यदि संख्या में 27 जोड़ दिया जाए, तो अंको का क्रम उलट जाता है। वह संख्या है –

(a) 25

(b) 52

(c) 34

(d) 43

(a) 25

Q56. प्रथम पाँच धन रूढ़ (अभाज्य) संख्याओं का योग है –

(a) 20

(b) 39

(c) 28

(d) 18

(c) 28

Q57. एक परिमेय संख्या  व इसके योज्य प्रतिलोम के गुणनफल का गुणात्मक प्रतिलोम होगा –

(a) – 361/25

(b) 361/25

(c) 381/25

(d) – 381/25

(a) – 361/25

Q58.

(a) 10

(b) 9

(c) 8

(d) 7

(a) 10

Q59. 3 में  कितने हैं?

(a) 12

(b) 15

(c) 18

(d) 20

(d) 20

Leave a Comment