Q1. राज्य की किस झील को दुनिया का पहला सॉल्ट ट्यूरिज्मसेंटर बनाया जाएगा?
(a) अनूपसागर
(b) सांभर झील
(c) डीडवाना
(d) फतेहसागर
ANS B
Q2 . बाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) अजमेर
Show Answer
ANS D
Q3 . गौड़वाड़ी बोली का क्षेत्र है?
(a) अलवर
(b) सिरोही
(c) बूंदी
(d) चुरू
Ans:b
Q4 . राजस्थान में संभागों की संख्या कितनी है?
(a) 8
(b) 7
(c) 5
(d) 6
Show Answer
subhash
Ans:b
Q.5 राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवालका कार्यकाल कितना रहा?
(a) 10 माह
(b) 18 माह
(c) 6 माह
(d) 8 माह
Ans:d
Q111. करणी माता का मंदिर अपने काबों (चूहों) के लिएविश्वविख्यात है, कहां स्थित है?
(a) अजमेर
(b) देशनोक
(c) जयपुर
(d) मण्डोर
Ans:b
Q6. पावरलूम उद्योग में प्रथम कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेट स्थापितकिया गया है?
(a) टोंक में
(b) भीलवाड़ा में
(c) अजमेर में
(d) नागौर में
Ans:b
Q7. किस लोक देवता के घोड़े का नाम लीलागर था?
(a) रामदेव जी
(b) हड़बूजी
(c) मेहाजी
(d) देवनारायण जी
Ans:d
Q8. राजस्थान में टायर एवं टयूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है?
(a) कुम्हेर
(b) करौली
(c) कांकरोली
(d) कोटपूतली
Ans:c
Q9. राजस्थान व देश का सबसे बड़ा सोली थर्मल पावर प्लांट “इंडिया वन” राजस्थान के किस जिले में है?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) सिरोही
(d) जोधपुर
Ans:c
Q10. श्री मोहनलाल सुखाड़िया राजस्थान के कितनी बार मुख्यमंत्री रहे?
(a) एक बार
(b) तीन बार
(c) दो बार
(d) चार बार
Ans:d
Q11. राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को कहा जाता था?
(a) मिसल
(b) पाशीब
(c) नाजर
(d) कुरब
Ans:a
Q12. प्रो.एच.डी. सांकलिया के निर्देशन में जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ, वह है?
(a) आहड़
(b) बैराठ
(c) गणेश्वर
(d) कालीबंगा
Ans:a
Q13. रणथम्भौर का प्रसिद्ध मेला आयोजित होता है?
(a) आश्विन शुक्ल चतुर्दशी को
(b) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को
(c) श्रावण शुक्ल चतुर्दशी को
(d) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को
Ans:d
Q14. कौनसा नगर पेपावती व पारानगर नाम से जाना जाता है?
(a) जालौर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans:b
Q15. घग्घर नदी किस स्थान से गंगानगर जिले में प्रवेश करती है?
(a) सूरतगढ़
(b) हिन्दूमलकोट
(c) अनूपगढ़
(d) गजसिंहपुर
Ans:a
Q16. रेगिस्तान का मार्च’ (March of Desert) किसे कहते हैं?
(a) रेगिस्तान का आगे बढ़ना
(b) फाल्गुन माह
(c) रेगिस्तान में पेड़-पौधे लगाना
(d) कोई नहीं
Ans:a
Q17. कांकनबाड़ी किला किस अभयारण्य में स्थित है-
(a) प्रतापगढ़
(b) भैंसरोड़गढ़
(c) सरिस्का
(d) शेरगढ़
Ans:c
Q18. देलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) विमलशाह
(c) संप्रति
(d) बघेला राजा कर्ण
Ans:b
Q19. जागती जोत का प्रकाशन होता है?
(a) बीकानेर से
(b) जयपुर से
(c) जोधपुर से
(d) सीकर से
Ans:a
Q20. अरावली पर्वतमाला की कुल लम्बाई है?
(a) 892 किलोमीटर
(b) 675 किलोमीटर
(c) 665 किलोमीटर
(d) 692 किलोमीटर
Ans:d
Q21. बनास संस्कृति ‘निम्नांकित में किस स्थल से संबंधित है?
(a) बैराठ
(b) गणेश्वर
(c) कालीबंगा
(d) आहड़
Ans:d
Q22. कौनसा वाद्य सुषिर वाद्य नहीं है?
(a) शहनाई
(b) खड़ताल
(c) मोरचंग
(d) अलगोजा
Ans:b
Q23. अलवर के शासक तेजसिंह द्वारा बनाई गई फॉरेस्ट सेटलमेंटरिपोर्ट का नाम है-
(a) पीली किताब, 1957
(b) लाल किताब, 1947
(c) ऑरेंज किताब, 1947
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:b
Q24. राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कब तक प्रभावी रहते हैं?
(a) 6 सप्ताह तक
(b) 60 दिन तक
(c) 6 माह तक
(d) विधान मंडल की बैठक शुरू होने से 6 सप्ताह तक
Ans:d
Q25. सर्व शिक्षा अभियान के संचालन हेतु राज्य में इसकी नोडलएजेन्सी कौनसी है?
(a) राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद्
(b) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थानउदयपुर
(c) निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर
(d) निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा, जयपुर
Ans:a
Q26. धाड़ायती से क्या आशय है?
(a) होली का गीत विशेष
(b) कान का आभूषण
(c) बैलगाड़ी का एक उपकरण
(d) लुटेरा/डकैत
Ans:d
Q27. अल्लाह जिल्लाह बाई को कौनसा नागरिक सम्मान मिला है?
(a) भारत रत्न
(b) पद्मभूषण
(c) पद्मश्री
(d) पद्मविभूषण
Ans:c
Q28. राजस्थान में राज्यपाल का पद किस सन् में सर्वप्रथम गठितहुआ?
(a) 15 अगस्त, 1951
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 1 अप्रैल, 1955
(d) 1 नवम्बर, 1956
Ans:d
Q29. देश का पहलालेपर्ड प्रोजेक्ट किस राज्य में शरू किया गया?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल
Ans:c
Q30. मरुस्थल में कच्चे गोलाकर घर को क्या कहा जाता है?
(a) हाल
(b) माल्या
(c) झूंपा
(d) टापरी
Ans:c
Q31. हैला ख्याल किस क्षेत्र का ख्याल है?
(a) शेखावाटी
(b) बीकानेर
(c) दौसा-सवाई माधोपुर
(d) दौसा-जयपुर
Ans:c
Q32. राजस्थान के गांधी कहलाते हैं?
(a) जमनालाल बजाज
(b) राव गोपालसिंह
(c) प्रतापसिंह बारहठ
(d) गोकुलभाई भट्ट
Ans:d
Q33. नरेन्द्र मण्डल के प्रथम चांसलर किसे नियुक्त किया गया?
(a) जयसिंह अलवर
(b) हमीदुल्ला खां भोपाल
(c) महाराजा गंगासिंह बीकानेर
(d) उदयभानसिंह धौलपुर
Ans:c
Q34. अब्दुल अजीज मक्की की प्राचीन दरगाह कहां स्थित है?
(a) भीमतल
(b) हिंडोली
(c) लाखेरी
(d) केशोरायपाटन
Ans:d
Q35. ‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है?
(a) बंदी के हाड़ा
(b) मेवाड़ के सिसोदिया
(c) सिरोही के चौहान
(d) मारवाड़ के राठौड़
Ans:d
Q36. तारागढ़ का किला किस शासक ने बनवाया?
(a) अजयराज
(b) विग्रहराज
(c) अर्णोराज
(d) महाराणा कुंभा
Ans:a
Q37. राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) डूंगरपुर
(d) अलवर
Ans:c
Q38. सर्वाधिक पशु मेले कहां आयोजित किये जाते है?
(a) नागौर
(b) अलवर
(c) करौली
(d) पुष्कर
Ans:a
Q39. राजस्थान के ब्लॉक स्तर पर पंचायती राज के किस घटकका गठन किया जाता है?
(a) पंचायत प्रबंधन समिति
(b) ग्राम पंचायत
(c) पंचायत समिति
(d) उपखण्ड अधिकारी
Ans:c
Q40. चेलावास के युद्ध का संबंध है?
(a) आउवा के विद्रोह से
(b) नसीराबाद विद्रोह से
(c) कोटा के विद्रोह से
(d) नीमच विद्रोह से
Ans:a
Q41. मुख्य सचिव की सेवानिवृत्ति आयु कितनी होती है?
(a) 60 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष
Ans:a
Q42. किन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान की सभी 25लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त की थी?
(a) 1989 में
(b) 1980 में
(c) 1992 में
(d) 1985 में
Ans:d
Q43. मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य है?
(a) रम्मत
(b) भवाई
(c) गवरी
(d) गंधर्व
Ans:c
Q44. देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना कहां है?
(a) प्रतापगढ
(b) जैसलमेर
(c) कोटा
(d) बीकानेर