अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को जरूर पढ़ने चाहिए यह Top 50 Bharat Ke Rashtriy Udyaan Evan Vany Jeev Abhyarany Ke Questions and Answers 2022 जिसमें आप लोगों की परीक्षा को सफल बनाने की जड़ी बूटी मिलाई गयी है। मेरे कहने का मतलब यह है कि यहां पर जोभारत के भौगोलिक स्थिति और विस्तार के प्रश्न उत्तर दिए गए है उनको याद करके आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हो। तो देर किस बात की है निचे दिए गए Top 50 Bharat Ke Rashtriy Udyaan Evan Vany Jeev Abhyarany Ke Questions and Answers को अच्छे से याद कर लो।
Contents
1. केवलादेव घाना पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है?
- अलवर (राजस्थान)
- भरतपुर (राजस्थान)
- सवाई माधोपुर (राजस्थान
- चिंगलपेट (तमिलनाडु)
(4)
2. भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है?
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
- जीम कॉरबेट राष्ट्रीय उद्यान
- गिर राष्ट्रीय उद्यान
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(4)
3. निम्न में से किस स्थल को जुलाई, 2016 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया?
- कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान, सिक्किम
- काजीरंगा वन्यजीव अभ्यारण्य
- केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान, मणिपुर
- महाबोधि मंदिर परिसर, बोध गया
व्याख्या: जुलाई, 2017 में गुजरात के ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया अहमदाबाद सहित अब तक भारत के कुल 36 स्थल विश्व धरोहर सची में शामिल हो चुके है। ।
5.सिमलीपाल बायो-रिजर्व कहाँ स्थित है?
- असम
- मेघालय
- ओडिशा
- पश्चिम बंगाल
व्याख्याः सिमलीपाल बायो-रिजर्व मयूरभंज, ओडिशा में स्थित है। यह बायो रिजर्व वर्ष 1994 में अस्तित्व में आयाव में आया । बायोरिजर्व के तहत कुल 5569 वर्ग किमी. का क्षेत्रफल शामिल है।
4.निम्न में से कौनसा जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र मार्च, 2016 में यूनेस्को द्वारा संरक्षित जैवमण्डलों के लि में शामिल किया गया? (
- नीलगिरि जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र
- सिमलीपाल जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र
- अगस्त्यमाला जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र
- नंदा देवी जैवमण्डल आरक्षित
व्याख्याः इस जैवमण्डल का कुल क्षेत्रफल 3500.36 वर्ग किमी. है जिसमें 1828 वर्ग किमि.1828 वर्ग किमी. केरल में और 1672.36 वर्ग किमी. तमिलनाडु राज्य में है।
5. भारत के किस राज्य में अरबिथिट्ट वन्यजीव पशुविहार स्थित है?
- तमिलनाडु
- केरल
- आन्ध्र प्रदेश
- कर्नाटक
याख्या: यह लगभग 14 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला है। वर्ष 1985 में इसे वन्यजीव विहार घोषित किया गया।
6.भारतीय वन्यजीव संस्थान …… में स्थित है?
- गंगटोक
- ईटानगर
- देहरादून
- नागपुर
व्याख्याः भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में स्थित है । राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान नागपुर में स्थित है।
7.रेड डेटा बुक’ क्या है?
- अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों का ब्यौरेवार दस्तावेज
- भुकंपीय क्षेत्रों से संबंधित दस्तावेज (
- सूखाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित दस्तावेज
- जानवरों, पौधों आदि की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का ब्यौरेवार दस्तावेज
(4)
8.इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन कहाँ पर है?
- चंडीगढ़
- मैसूर
- श्रीनगर
- दार्जिलिंग
व्याख्याः इसे पूर्व में मॉडल फ्लोरीकल्चर सेंटर के नाम से जाना जाता था। 12 हेक्टेयर में फैला यह गार्डन वर्तमान में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।
9. राष्ट्रीय पार्कों एवं संरक्षण के लिए उनमें रखे हुए वन्य जीवों की सूची को सुमेलित कीजिए?
(RAS Pre. 2013) (राष्ट्रीय पार्क)
(वन्य जीव) (A) बान्दीपुर
(i) बाघ अभ्यारण्य (B) काजीरंगा
(ii) हाथी अभ्यारण्य (C) सुन्दरवन
(iii) एकल श्रृंग गैंडा अभ्यारण्य (D) सिमलीपाल
(iv) जैव मंडल एवं बाघ अभ्यारण्य (1) (A)-(ii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(iii) (2) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(ii)
(3) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii) (4) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iv)
10. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
- उत्तरप्रदेश
- उत्तराखण्ड
- मध्य प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
व्याख्याः जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है। यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है। यह रामगंगा की पातलीदून घाटी में 1318.54 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है जिसके अंतर्गत 10100 वर्ग किलोमीटर का [जिम कॉर्बेट व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र] भी आता है।
1 thought on “भारत के भौगोलिक स्थिति और विस्तार के प्रश्न उत्तर Top 50 Bharat Ke Rashtriy Udyaan Evan Vany Jeev Abhyarany Ke Questions and Answers”