Free RSCIT Course 2022 फ्री आरएससीआईटीकंप्यूटर कोर्स 2022 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

जैसा की आप सभी को पता है कि Free RSCIT Course 2022 का एक बेसिक Course है जिसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक बातों के बारे में बताया जाता है और अगर आप RSCIT course complete कर लेते हो तो आप अच्छी तरीके से कंप्यूटर का इस्तेमाल करना सीख जाते हो।

इसमें आपको ms word ms excel powerpoint typing इत्यादि का अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है। इसी के साथ साथ अच्छी खासी आपकी कंप्यूटर और लैपटॉप पर पकड़ हो जाती है। कुल मिलाकर अगर आप RSCIT का course complete कर लेते हो।

और अच्छे से RSCIT का course complete करने के बाद में आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है और आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आज तक सरकार की जितनी भी भर्तियां आ रही है। लगभग सभी में RSCIT का course complete कर दिया गया है।

मतलब अगर आपने RSCIT का course नहीं किया है तो आप उस भर्ती के लिए आवेदन ही नहीं कर सकते हो। ऐसे में राजस्थान की महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार ने Free RSCIT Course 2022 की घोषणा कर दी है जिसमें नोटिफिकेशन में बताया जा रहा है।

कि राजस्थान की जो भी महिला कंप्यूटर कोर्स करने की इच्छुक है वह Free RSCIT complete Course 2022 के लिए आवेदन कर सकते है। आज की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस कंप्यूटर कोर्स के लिए सिर्फ और सिर्फ महिलाएं या लड़कियां ही अप्लाई कर सकती है।

लड़के इसमें नहीं आते आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि राजस्थान सरकार ने महिलाओं को Free में RSCIT complete Course करवा कर डिजिटल क्षेत्र में उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं जिससे कि उनको भी कंप्यूटर का नॉलेज हो सके और वह भी अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए आगे बढ़ सके।

तो इस कंप्यूटर कोर्स के लिए किस तरीके से आवेदन करना है इसकी पात्रता क्या है। आयु सीमा क्या रखी गई है और किस तरीके से आपको इसके लिए अप्लाई करना है उसकी संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में नीचे आपको मिल जाएगी इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

Free RSCIT Course 2022
Free RSCIT Course 2022

Contents

Rajasthan Free RSCIT Course 2022 Full Details in Hindi?

साथियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि आरसीआईटी कंप्यूटर का एक बेसिक कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है। अगर आप इस पोस्ट को अच्छी तरीके से एक अपडेट कर लेते हो तो आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज हो जाता है।

और उसके बाद में आप कंप्यूटर में खुद से ही बहुत कुछ सीख सकते हो। ऐसे में राजस्थान सरकार के द्वारा Free RSCIT Course 2022 की घोषणा कर दी गई है जो सिर्फ महिलाओं के लिए मतलब आप निशुल्क इसके लिए आवेदन कर सकते और आवेदन करने के बाद में ही आप लोगों के लिए यह कोर्स फ्री में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस कोर्स के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है। मतलब 10 दिसंबर 2022 तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हो आवेदन आज से ही शुरु हो गए हैं। इसके लिए आवेदन किस तरीके से करना है उसकी संपूर्ण जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी।

तो दी की जानकारी की मदद से Course के लिए अप्लाई कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि जो भी महिला इस योजना के तहत Free RSCIT Course को कंपलीट कर सकते हो। उसका सारा खर्च राजस्थान सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।

Free RSCIT Course 2022 Education Qualification Kya Honi Chahiye?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि राजस्थान सरकार के द्वारा किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको कुछ ना कुछ Requirement पूरी करनी होती है। इसलिए अगर आप फ्री कोर्स 2022 के लिए फ्री में आवेदन करना चाहते हो इस कोर्स का हिस्सा बनना चाहते हो तो आपको 10 वीं पास होना जरूरी है।

तो अगर आप दसवीं पास हो रही महिला हो तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हो और इसके बाद में आपको Free RSCIT Course 2022 फ्री में करवाया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह पोस्ट 132 घंटे का होने वाला है यानी कि पूरे 3 महीने का कोर्स आपको फ्री में मिल जाएगा।

Free RSCIT Course 2022 Age Limit Kya hai?

साथियों ऐसा तो है नहीं कि हर उम्र की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती है तो इसमें Age Limit भी रखी गई है Free RSCIT Course 2022 की एज लिमिट रखी गई है 16 साल से लेकर 40 वर्ष। अगर आप 16 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की महिलाएं है तो आप इस कोर्स का लाभ उठा सकती है।

Rajasthan Free RSCIT Course 2022 Exam Pattern?

जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि अगर आप इसके लिए आवेदन करते हो तो आपको इसमें 3 महीने का कोर्स करवाया जाएगा ओर इसकी लिखित परीक्षा को पास करने के बाद में आपको RSCIT Course 2022 का सर्टिफिकेट भी मिलता है RSCIT की लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है जिसमें आपको 35 प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसके अलावा RSCIT में 30 नंबर practical के होती है जिसमें से आपको 12 अंक लाने जरूरी होते हैं कुल मिलाकर 70 और 30 यानी 100 नंबर की पूरी परीक्षा होती है जिसमें से आपको 40 नंबर लाने होते हैं। इसमें उत्तीर्ण करने के लिए अगर आपको practical के 30 में से 30 नंबर मिल जाते हैं।

तो बाकी बचे 10 नंबर ही आपको लाने होते हैं। परीक्षा में पास होने के लिए और ज्यादातर देखा गया है कि practical के 30 में 30 नंबर आपको मिल ही जाते हैं। इस तरीके से आप 40 परसेंट पर पूरी तरीके से RSCIT को उत्तीर्ण कर लेते हो।

How To Apply Rajasthan Free RSCIT Course 2022?

दोस्तों अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आवेदन करने के 3 तरीके आप को मिलते हैं। पहले तरीके में आप इनकी official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जो एकदम फ्री है। इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको इनकी official website का डायरेक्ट link नीचे मिल जाएगा।

तो दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप इनकी वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भर सकते हो जिसमें आपकी basic details मांगी जाएगी आपसे आपके Signature Photo Documents इत्यादि अपलोड करने के लिए बोला जाएगा।उसके लिए आप सारे Documents रेडी रखें और अप्लाई कर दे दूसरे तरीके में आप किसी नजदीकी मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

अगर आप यह भी नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक बहुत बढ़िया तरीका है वह तीसरा तरीका है जिसमें आपको अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाना होता है और वहां जाकर बताना होता है कि मुझे Free RSCIT Course 2022 के लिए आवेदन करना है। वह आपका Free RSCIT Course 2022 के तहत आवेदन कर लेंगे।

और उसी सेंटर में आप अपना RSCIT का course complete कर सकते हो तो इस तरीके से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। अगर आप चाहो तो डायरेक्ट ईमित्र या फिर कंप्यूटर सेंटर जाकर भी आवेदन कर सकती हो।

Free RSCIT Course 2022 Important Links

Free RSCIT Course 2022 Online Form StartStart
Free RSCIT Course 2022 Online Form Last Date10 December 2022
Apply Online FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Watsapp GroupClick Here
Free RSCIT Course 2022

Leave a Comment