जनजातियाँ

जनजातियाँ से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का

Q1. भील किस देवी देवता के चढ़ाई गई केसर का पानी पीकर झूठ नहीं बोलते?

(a) ऋषभदेव (कालाजी)

(b) महादेव (शिवाजी)

(c) दुर्गा मां

(d) हनुमान

(a) ऋषभदेव (कालाजी)

Q2. गरासियों का सबसे बड़ा मेला हैं?

(a) चेतर-विचेतर मेला

(b) मनखारो मेला

(c) कोटेश्वर का मेला

(d) नेवटी मेला

(b) मनखारो मेला

Q3. गरासिया जनजाति में एक ही गौत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं?

(a) बीजा

(b) माला

(c) फालिया

(d) दजिया

(c) फालिया

Q4. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली है –

(a) गवरी

(b) लूर

(c) तेरहताली

(d) बम

(b) लूर

Q5. किस जनजाति की अन्न-भंडार कोठियां सोहरी कहलाती हैं?

(a) डामोर

(b) भील

(c) गरासिया

(d) सहरिया

(c) गरासिया

Q6. डामोर कहां के मूल निवासी हैं?

(a) महाराष्ट्र

(b) उड़ीसा

(c) बिहार

(d) गुजरात

(d) गुजरात

Q7. किस तीर्थ को आदिवासियों का हरिद्वार कहा जाता हैं?

(a) पुष्करराज

(b) त्रिवेणी

(c) मातृकुण्डिया

(d) बेणेश्वर

(c) मातृकुण्डिया

Q8. डामोर जनजाति के गांव की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती हैं?

(a) फलां

(b) बाव

(c) नेनकी

(d) निचली

(a) फलां

Q9. गरासिया लोगों के त्यौहार का प्रारंभ कब से होता हैं?

(a) फाल्गुन पूर्णिमा

(b) चैत्र नवरात्रा

(c) बसंत पंचमी

(d) आखातीज

(d) आखातीज

Q10. राज्य में सर्वाधिक व न्यूनतम जनजाति जनसंख्या क्रमशः कहां पाई जाती हैं?

(a) उदयपुर, हनुमानगढ़

(b) बांसवाड़ा, बीकानेर

(c) उदयपुर, बीकानेर

(d) उदयपुर, गंगानगर

(c) उदयपुर, बीकानेर

Q11. डामोर जनजाति सर्वाधिक किस जिले में पाई जाती हैं?

(a) डूंगरपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) बांसवाड़ा

(a) डूंगरपुर

Q12. राजस्थान में किस जिले में सांसी जनजाति के लोग बहुतायत से निवास करते हैं?

(a) कोटा

(b) भरतपुर

(c) जयपुर

(d) धौलपुर

(b) भरतपुर

Q13. राजस्थान की जनजातियों का घटती हुई आबादी के अनुसार सही क्रम क्या है?

(a) मीणा, गरासिया, भील, सहरिया

(b) मीणा, भील, गरासिया, सहरिया

(c) मीणा, भील, सहरिया, गरासिया

(d) भील, मीणा, गरासिया, सहरिया

(d) भील, मीणा, गरासिया, सहरिया

Q14. राजस्थान के किस जिले में कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता हैं?

(a) सिरोही

(b) बांसवाड़ा

(c) डूंगरपुर

(d) उदयपुर

(b) बांसवाड़ा

Q15. राजस्थान का कौनसा पहाड़ी क्षेत्र जनजाति बहुल क्षेत्र हैं?

(a) दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी

(b) उत्तर – पश्चिमी

(c) पश्चिमी

(d) उत्तरी

(a) दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी

Q16. राज्य के किस जिले में अनुसूचित जनजाति की आबादी का अनुपात सर्वाधिक हैं?

(a) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर

(b) बांसवाड़ा, उदयपुर

(c) डूंगरपुर, उदयपुर

(d) उदयपुर, सिरोही

(a) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर

Q17. अनुसूचित जातियां व जनजातियां क्रमशः संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् अधिसूचित की जाती हैं?

(a) अनुच्छेद 341, 342

(b) अनुच्छेद 337, 338

(c) अनुच्छेद 336, 337

(d) अनुच्छेद 345, 346

(a) अनुच्छेद 341, 342

Q18. शहनाई, नक्कारा व चंग किस तरह के लोकनाट्य का प्रधान साज हैं?

(a) तुर्रा-कलंगी

(b) रम्मत

(c) तमाशा

(d) नौटंकी

(a) तुर्रा-कलंगी

Q19. ‘मेघवालों की रम्मत’ कहाँ व किसके द्वारा खेली जाती हैं?

(a) सिरोही में रावलियों द्वारा

(b) डूंगरपुर में दाढ़ी जाति द्वारा

(c) जालौर में गरासियों द्वारा

(d) पाली में ढोली जाति द्वारा

(a) सिरोही में रावलियों द्वारा

Q20. भील शब्द द्रविड़ भाषा के ‘बील’ का अपभ्रंश है जिसका अर्थ हैं?

(a) तीर – कमान

(b) लाठी

(c) भाला

(d) ढोल

(a) तीर – कमान

Q21. राजस्थान के किस क्षेत्र में भील जनजाति का आधिक्य हैं?

(a) पश्चिमी राजस्थान

(b) दक्षिणी राजस्थान

(c) पूर्वी राजस्थान

(d) उत्तरी राजस्थान

(b) दक्षिणी राजस्थान

Q22. राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि दूसरे स्थान पर है?

(a) गरासिया

(b) सहरिया

(c) भील

(d) कंजर

(c) भील

Q23. भीलों के सभी गांवों की पंचायत का मुखिया क्या कहलाता हैं?

(a) गमेती

(b) तदवी

(c) टापरा

(d) पालवी

(a) गमेती

Q24. भीलों के घर क्या कहलाते हैं?

(a) भराड़ी

(b) कोलूमण्ड

(c) टापरा/कू

(d) मकान

(c) टापरा/कू

Q25. किस इतिहासकार ने भीलों को वन पुत्र कहा था?

(a) श्यामलदास

(b) गौरीशंकर हीराचंद ओझा

(c) ए.एल. श्रीवास्तव

(d) जेम्स टॉड

(d) जेम्स टॉड

Leave a Comment