महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1. राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात है –
(a) मुहणोत नैणसी री ख्यात
(b) बांकीदास री ख्यात
(c) दयालदास री ख्यात
(d) कोई नहीं
(a) मुहणोत नैणसी री ख्यात
Q2. ‘मतीरां री भारौ बांधणौ’ से आशय है –
(a) मूर्ख समूह को संगठित करने का असफल प्रयास
(b) फसादी आदमी को छोड़ना
(c) किसी बात को व्यर्थ में पकड़े रहना
(d) बदनामी किसी को स्वीकार्य नहीं होती
(a) मूर्ख समूह को संगठित करने का असफल प्रयास
Q3. महाराणा कुंभा द्वारा रचित चार नाटकों में कीर्ति स्तम्भ लेख के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया था?
(a) मेवाड़ी
(b) नागर
(c) मारवाड़ी
(d) कोई नहीं
(a) मेवाड़ी
Q4. पाश्र्वनाथ चरित्र ग्रन्च के रचियता है?
(a) नाल्ह
(b) हरिभद्र सूरी
(c) श्रीधर
(d) हरिसेन
(c) श्रीधर
Q5. जोधपुर के महाराजा मानसिंह के काव्य गुरु थे?
(a) सूर्यमल्ल मिश्रण
(b) कुशललाभ
(c) हेमचन्द्र
(d) बांकीदास
(d) बांकीदास
Q6. जोधराज का हम्मीररासो महाकाव्य, शंकर राव का भीम विलास काव्य, अलीबस्तगी ख्याल आदि की रचना किस बोली में की गई हैं?
(a) मेवाड़ी
(b) अहीरवाटी
(c) तोरावाटी
(d) मालवी
(b) अहीरवाटी
Q7. महाराजा प्रतापसिंह द्वारा लिखित ग्रंथों में से कौनसा ग्रंथ निम्नलिखित में शामिल नहीं है?
(a) नीति – मंजरी
(b) रंग – चौफड
(c) वैराग्य – मंजरी
(d) सुरसती
(d) सुरसती
Q8. निम्न में से कौनसा ग्रंथ शिल्प शास्त्री मंडन द्वारा लिखित नहीं है?
(a) प्रसाद मंडन
(b) रूप मंडन
(c) कला मंडन
(d) वास्तुसार मंडन
(c) कला मंडन
Q9. केशवदास गाडण किस शासक के दरबारी कवि थे?
(a) महाराजा जसवंतसिंह
(b) राव मालदेव
(c) महाराजा गजराजसिंह
(d) मोटाराजा राव उदयसिंह
(c) महाराजा गजराजसिंह
Q10. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
संगीत ग्रंथ – रचनाकार
(a) नाट्य शास्त्र – भरत मुनि
(b) चन्द्र प्रकाश – राजा भोज
(c) सूड प्रबंध – राणा कुंभा
(d) संगीत दर्पण – भाव भट्ट
(d) संगीत दर्पण – भाव भट्ट
Q11. निम्नलिखित लेखकों में से कौन ‘ए हिस्ट्री ऑफ राजस्थान’ के लेखक हैं?
(a) रीमा हूजा
(b) सतीश चन्द्रा
(c) सुमित सरकार
(d) आर सी मजूमदार
(a) रीमा हूजा
Q12. ‘दि अली चौहान डाइनेस्टीज’ राजस्थान के किस प्रमुख इतिहासकार की रचना है?
(a) डा.जी.एन.शर्मा
(b) जी.एच ओझा
(c) डा.दशरथ शर्मा
(d) वी.एन.रेऊ
(c) डा.दशरथ शर्मा
Q13. 17 वीं शताब्दी की रचना ‘राज प्रशस्ति महाकाव्य’ के रचयिता थे?
(a) रणछोड़ भट्ट
(b) दुर्गा हाड़ा
(c) केशवदास
(d) गरीबदास
(a) रणछोड़ भट्ट
Q14. ‘धरती धोरां री’ राजस्थानी कविता के लेखक है?
(a) विजयदान देथा
(b) कन्हैयालाल सेठिया
(c) केसरीसिंह बारहठ
(d) अबुल फजल
(b) कन्हैयालाल सेठिया
Q15. रणथम्भौर के चौहान शासकों का वर्णन किस ग्रंथ में है?
(a) हम्मीर महाकाव्य (नवनचन्द्र सूरि)
(b) कुवलयमाला (उद्योतन सरि)
(c) राजरूपक (वीरभाण)
(d) खुमाणरासो (दलपत विजय)
(a) हम्मीर महाकाव्य (नवनचन्द्र सूरि)
Q16. जालौर दुर्ग में वीर कान्हड़देव सोनगरा और उसके पुत्र वीरमदेव तथा अलाउद्दीन खिलजी के मध्य सन् 1311-12 में हुए युद्ध का वर्णन प्रसिद्ध ग्रंथ ‘कान्हड़दे प्रबंध’ में किया गया है। इस ग्रंथ की रचना किसने की?
(a) वीरभाण
(b) कवि पद्मनाभ
(c) सारंग व्यास
(d) कवि अत्रि
(b) कवि पद्मनाभ
Q17. निम्न में से किस साहित्यकार ने सन् 1955 में चौपासनी (जोधपुर) में ‘राजस्थानी शोध संस्थान’ की स्थापना की?
(a) सत्यप्रकाश जोशी
(b) डा. नारायण सिंह भाटी
(c) कुंदन मालो
(d) उदयवीर शर्मा
(b) डा. नारायण सिंह भाटी
Q18. ‘वेलि-क्रिसन-रुक्मणि री’ के लेखक है –
(a) पृथ्वीराज राठौड़
(b) श्री ईसरदास
(c) प्रतापसिंह महाराणा
(d) बांकीदास
(a) पृथ्वीराज राठौड़
Q19. प्रेम और भंगार का सरस लोक काव्य ‘ढोला मारू रा दूहा’ के रचयिता है?
(a) माघ
(b) मुरारोदान
(c) दलपत विजय
(d) कवि का कल्लोल
(d) कवि का कल्लोल
Q20. अम्बिका दत्त व्यास द्वारा रचित राजस्थान का पहला हिन्दी उपन्यास ‘अबलाओं का इंसाफ’ कब प्रकाशित हुआ?
(a) 1927 ई.
(b) 1935 ई.
(c) 1930 ई.
(d) 1952 ई.
(a) 1927 ई.
Q21. ‘अनौपचारिका’ (1978) पत्रिका की शरूआत किसने की –
(a) रानी लक्ष्मीकुमारी
(b) रमेश धानवी
(c) रावत सारस्वत
(d) रेवतीदास चारण
(b) रमेश धानवी
Q22. मारवाड़ी के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता है?
(a) डिंगल
(b) पिगल
(c) मिंगल
(d) सिंगल
(a) डिंगल
Q23. राजस्थानी साहित्य की रचना ‘अचलदास खींची री वचनिका’ के लेखक कौन हैं?
(a) अचलदास खींची
(b) शिवदास गाडण
(c) नरपति नाल्ह
(d) पद्मनाभ
(b) शिवदास गाडण
Q24. दुरमा आढ़ा किस शासक के दरबारी कवि थे?
(a) महाराजा जसवंतसिंह
(b) महाराणा राजसिंह
(c) हुमायूँ
(d) अकबर
(b) महाराणा राजसिंह
Q25. लोक कथाओं पर आधारित ‘माँ रो बदलो’ व ‘तीड़ौराव’ नामक उपन्यास के रचयिता है –
(a) विजपदान देथा
(b) अम्बिका दत्त
(c) रायसिंह सांदू
(d) चंद्रप्रकाश देवल
(a) विजपदान देथा