Ajmer Nagar Nigam various posts Recruitment 2022

अजमेर नगर निगम/ परिषद/नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों पर भर्ती, 2022, कोई आवेदन शुल्क नहीं, कोई परीक्षा नहीं, आवेदन शुरू, जानें सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया

Ajmer Nagar Nigam Recruitment 2022: राजस्थान, राज्य सरकार ने अजमेर नगर निगम/परिषद/नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के आधार पर, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन एवं प्रबंधन हेतु अजमेर जिले की नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिकाओं में कुल 76 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड के माध्यम से अथवा G-MAIL प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे – शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

VACANCY DETAILS
Post NameAjmer Nagar Nigam Recruitment 2022
Total Vacancy76 Posts
Offline Form Open10 June 2022
Last date for apply offline18 June 2022
Merit List AnnounceNotified Later

APPLICATION FEE 

सभी उम्मीदवारों के लिए किसी भी पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

AGE LIMIT

Minimum Age – 21 years

Maximum Age – 40 years

Age Relaxation – As per rules

ELIGIBILITY CRITERIA & POST-WISE SALARY

Post Name  Education Qualificationरिक्तियां वेतन
वरिष्ठ तकनीकी सहायकसिविल अभियांत्रिकी में स्नातक अथवा  स्नातकोत्तर डिग्री + 2 वर्ष का पद सम्बंधित अनुभव तथा बेसिक कंप्यूटर ज्ञान840,000/-
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री)सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक डिग्री धारक19  30,000/-
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा)सिविल अभियांत्रिकी डिप्लोमा धारक
लेखा सहायकबी.कॉम / सी. ए. अथवा इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) / ICW (इन्टर)अथवा  कम्पनी सेक्रेटरी (इन्टर)1525,000/-
MIS मैनेजरBCA1125,000/-
शहरी रोजगार सहायकस्नातक व  RSCIT कोर्स उत्तीर्ण2315,000/-

How to apply:

All the Aspirants of Ajmer Nagar Nigam Recruitment 2022 posts are required to apply offline through given easy following steps:

  1. Download the application Form through the given official website
  2. Fill the application form carefully
  3. Attach the all required self-attested documents
  4. At last, submit the form manually in the given below office address or mail it to the given below link.

Address: कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक, अजमेर अथवा irgyunigamajmer@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं।

Note: विज्ञप्ति से संबंधित अन्य सूचनायें/निर्देश जिला की वेबसाईट https://Isg.urban.rajasthan.gov.in/mcajmer पर प्राप्त की जा सकती है।

IMPORTANT LINKS
Download NotificationDOWNLOAD NOW
Official WebsiteCLICK HERE TO VISIT

Leave a Comment