चित्र शैली

राजस्थान कीे प्रमुख चित्र शैली महत्वपूर्ण प्रष्नोत्तर

Q1. ढोला मारु, बिलाबल सूरसागर चित्र, सूरसागर व रसिक प्रिया इत्यादि चित्र किस शैली से संबंधित हैं?

(a) किशनगद शैली

(b) बून्दी शैली

(c) जोधपुर शैली

(d) बीकानेर शैली

(c) जोधपुर शैली

Q2. वह स्थान, जो अपने मृदा शिल्प (टेराकोटा) के लिए प्रसिद्ध है –

(a) मोलेला

(b) कैथून

(c) बगरू

(d) सांगानेर

(a) मोलेला

Q3. राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना जाता हैं?

(a) शेखावाटी शैली

(c) बूंदी शैली

(d) मेवाड़ शैली

(d) मेवाड़ शैली

Q4. गायों का मनोरम दृश्य अंकन निम्न में से किस चित्र शैली की अनुपम विशेषता हैं?

(a) बीकानेर शैली

(b) नाथद्वारा शैली

(c) किशनगढ़ शैली

(d) कोई नहीं

(b) नाथद्वारा शैली

Q5. किस शासक के काल में जयपुर शैली पर कंपनी शैली का प्रभाव परिलक्षित होने लगा था –

(a) सवाई जगत सिंह

(b) सवाई प्रताप सिंह

(c) सवाई जयसिंह

(d) कोई नहीं

(a) सवाई जगत सिंह

Q6. भित्ति चित्रण परम्परा किस शैली के अन्तर्गत अपने चरमोत्कर्ष पर रही?

(a) अलवर शैली

(b) शेखावाटी शैली

(c) बूंदी शैली

(d) कोटा शैली

(b) शेखावाटी शैली

Q7. राजस्थानी चित्रकला में कौनसा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़, ढूंढाड़, मारवाड़ और हाड़ौती शैलियों में प्रकृति-चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है?

(a) चिड़िया

(b) मोर

(c) बतख

(d) कबूतर

(b) मोर

Q8. मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीनतम् चित्रित ग्रंथ कौनसा है जो ताड़पत्र पर रचित एवं चित्रित है?

(a) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि

(b) गीत गोविन्द सागर

(c) रसिकाष्टक

(d) कोई नहीं

(a) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि

Q9. भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया हैं?

(a) देवनारायणजी

(b) पाबूजी

(c) रामदेवजी

(d) तेजाजी

(a) देवनारायणजी

Q10. निम्न में से क्या वस्त्र चित्रण की ‘कलमकारी कला’ का उदाहरण हैं?

(a) अजरख प्रिंट

(b) बन्धेज

(c) फड़

(d) उपर्युक्त सभी

(c) फड़

Q11. हरा रंग किस चित्रशैली में प्रधान रंग रहा हैं?

(a) बूंदी शैली

(b) मारवाड़ शैली

(c) मेवाड़ शैली

(d) जयपुर शैली

(a) बूंदी शैली

Q12. ‘कावड़’ कला किस वस्तु से सम्बन्धित हैं?

(a) लकड़ी

(b) कपड़ा

(c) कागज

(d) दीवार

(a) लकड़ी

Q13. शेखावाटी के चित्रों में कौनसे रंग विशेष रूप से प्रयोग में लाय गये हैं।

(a) हरा और नीला

(b) लाल और पीला

(c) पीला और बैंगनी

(d) सफेद और काला

(a) हरा और नीला

Q14. जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्णकाल किस शासक के काल को माना जाता हैं?

(a) सवाई प्रतापसिंह

(b) सवाई ईश्वरी सिंह

(c) सवाई जयसिंह

(d) सवाई रामसिंह

(a) सवाई प्रतापसिंह

Q15. डूँगरशाही ओढ़नी किस कला से संबंधित हैं?

(a) बाटिक से

(b) उदयपुर से

(c) इंगरपुर से

(d) बांसवाडा

(a) बाटिक से

Q16. बीकानेर शैली का प्रारंभिक चित्र ‘भागवत पुराण’ किस शासक के समय चित्रित हुआ था?

(a) महाराजा कल्याणसिंह

(b) महाराजा अनुपसिंह

(c) महाराजा रायसिंह

(d) राव जैतसी

(c) महाराजा रायसिंह

Q17. कौनसे चित्र बीकानेर चित्रकला शैली में मुगल शैली के सामंजस्य के श्रेष्ठ उदाहरण हैं?

(a) राम-जानकी के चित्र

(b) रसिक प्रिया के चित्र

(c) राधा-कृष्ण के चित्र

(d) कृष्ण व गोपियों के चित्र

(d) कृष्ण व गोपियों के चित्र

Q18. किस शैली के चित्रों में लाल, पीले, हरे व नीले रंगों के साथ-साथ बैंगनी रंग का विशेष प्रयोग मिलता हैं?

(a) आमेर शैली

(b) अजमेर शैली

(c) बून्दी शैली

(d) कोई नहीं

(b) अजमेर शैली

Q19. विशुद्ध बीकानेरी शैली का विकास किस महाराजा के शासनकाल में हुआ?

(a) महाराजा अनूपसिंह

(b) महाराजा रायसिंह

(c) महाराजा सूरसिंह

(d) कोई नहीं

(a) महाराजा अनूपसिंह

Q20. राजस्थानी चित्रकला की विशेषताएँ हैं –

(a) चित्रों में चित्रकला का नाम अंकित नहीं

(b) आकृतियों में महीन रेखाओं का प्रयोग

(c) चित्र को रंगीन बनाने हेतु लाल, पीले, श्वेत और हरे रंगों का प्रयोग मुख्य

(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

Q21. कौनसा चित्रकार ‘भीलों के चितेरे’ के रूप में विख्यात हैं?

(a) गोवर्धनलाल ‘बाबा’

(b) ज्योति स्वरूप

(c) डी.एन. शर्मा

(d) परमानन्द चोयल

(a) गोवर्धनलाल ‘बाबा’

Q22. कौनसा चित्रकार ‘भैसों के चितेरे’ के रूप में विख्यात हैं?

(a) गोवर्धनलाल ‘बाबा’

(b) ज्योति स्वरूप

(c) डी.एन. शर्मा

(d) परमानन्द चोयल

(d) परमानन्द चोयल

Q23. प्राकृतिक रंगों जैसे हिरमच, गरू, कालूस, सफेदा पेवड़ी आदि का प्रयोग किस शैली में बहुलता से हुआ हैं?

(a) जयपुर शैली

(b) अलवर शैली

(c) उणियारा शैली

(d) आमेर शैली

(d) आमेर शैली

Q24. बीकानेर के ‘लहरिये व मांडणे’ प्रसिद्ध हैं तो सांगानेर के –

(a) सांगानेरी प्रिंट

(b) अजरक प्रिंट

(c) कशीदाकारी

(d) जाजम

(a) सांगानेरी प्रिंट

Q25. ‘बादला’ नामक पानी का बर्तन कहाँ का प्रसिद्ध हैं?

(a) बीकानेर

(b) पाली

(c) जोधपुर

(d) सिरोही

(c) जोधपुर

Leave a Comment