राजस्थान के महल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1. जन्तर-मंतर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) सवाई जयसिंह
(b) प्रतापसिंह
(c) ईश्वरी सिंह
(d) माधोसिंह
(a) सवाई जयसिंह
Q2. राजस्थान का एकमात्र लकड़ी से निर्मित महल है?
(a) बनेड़ा महल
(b) अभेड़ा महल
(c) अबली मीणी महल
(d) काष्ठ का रैन बसेरा
(d) काष्ठ का रैन बसेरा
Q3. हवामहल की पहली मंजिल का नाम क्या है?
(a) रत्न मंदिर
(b) प्रकाश मंदिर
(c) हवा मंदिर
(d) प्रताप मंदिर
(d) प्रताप मंदिर
Q4. ईसरलाट/सरगासुली का निर्माण किसने करवाया था?
(a) सवाई प्रतापसिंह
(b) सवाई जयसिंह
(c) सवाई ईश्वरी सिंह
(d) सवाई माधोसिंह
(a) सवाई प्रतापसिंह
Q5. राजस्थान में हवा बंगला कहा स्थित है
(a) जयपुर
(b) भतरपुर
(c) अलवर
(d) करौली
(c) अलवर- साथियों हवा महल जयपुर में है लेकिन हवा बंगला अलवर में है
Q6. अल्बर्ट हॉल (जयपुर) के डिजाइनकर्ता कौन थे?
(a) विद्याधर भट्टाचार्य
(b) स्विंटन जैकब
(c) मण्डन
(d) डिसिल्वा
(b) स्विंटन जैकब
Q7. फर्ग्युसन ने राजस्थान के किस महल को विण्डसर महल की संज्ञा दी?
(a) जग निवास (उदयपुर)
(b) हवामहल (जयपुर)
(c) राजमहल (उदयपुर)
(d) उम्मेदमहल (जोधपुर)
(c) राजमहल (उदयपुर)
Q8. तख्ते शाही महल का निर्माण किसने करवाया था?
(a) सवाई माधोसिंह द्वितीय
(b) सवाई प्रतापसिंह
(c) सवाई जयसिंह
(d) सवाई रामसिंह
(a) सवाई माधोसिंह द्वितीय
Q9. सवाई माधोसिंह ने अपनी नौ पासवान रानियों के लिए एक जैसे नौ महलों का निर्माण किस दुर्ग में करवाया?
(a) जयगढ़ दुर्ग
(b) आमेर दुर्ग
(c) नाहरगढ़ दुर्ग
(d) लोहागढ़ दुर्ग
(c) नाहरगढ़ दुर्ग
Q10. राजस्थान का प्रसिद्ध महल जिसमें लखनऊ के जैसी भुल–मुलैया स्थित है –
(a) हवामहल
(b) खेतड़ी महल
(c) सिटी पैलेस
(d) अबली मीणी महल
(b) खेतड़ी महल
Q11. जहांगीर की रूठी रानी नूरजहां का महल है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) राजसमन्द
(b) अजमेर
Q12. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित कौनसा महल भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) चोखेलाव महल
(b) फुल महल
(c) मोती महल
(d) बिजोलाई महल
(a) चोखेलाव महल
Q13. महाराजा शिवसिंह ने अपनी माता ज्ञान कंवरी की स्मृति में गैब सागर झील के किनारे किस महल का निर्माण करवाया?
(a) एक थम्बा महल
(b) जुना महल
(c) एक थम्बिया महल
(d) बनेडा महल
(c) एक थम्बिया महल
Q14. विशप हैबर ने किन महलों के बारे में कहा ‘मैनें क्रेमलिन में जो देखा है और अलब्रह्मा के बारे में जो कुछ सुना है, उससे भी बढ़कर ये महल है।’
(a) जलमहल (जयपुर)
(b) आमेर महल (जयपुर)
(c) हवामहल (जयपुर)
(d) सामोदेमहल (जयपुर)
(b) आमेर महल (जयपुर)
Q15. कर्नल जेम्स टॉड ने किस महल को कृष्ण का मुकुट कहा था?
(a) अबली मीणी महल
(b) सिटी पैलेस
(c) हवामहल
(d) जलमहल
(c) हवामहल
Q16. केसर विलास व स्वरूप विलास महल कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) सिरोही
(c) कोटा
(d) उदयपुर
(b) सिरोही
Q17. काष्ठ का रैन बसेरा महल किस झील के किनारे स्थित –
(a) गैब सागर
(b) किशन सागर
(c) जैत सागर
(d) मान सागर
(b) किशन सागर
Q18. असंगत को चुनिये?
(a) जहाँगीर महल – पुष्कर
(b) बीजोलाई महल – जोधपुर
(c) अधर थम्बामहल – नागौर
(d) मोती महल – कोटा
(d) मोती महल – कोटा
Q19. हवामहल का वास्तुकार कौन था?
(a) अत्रि
(b) लाल चंद उस्ता
(c) विद्याधर चक्रवती
(d) डिसिल्वा
(b) लाल चंद उस्ता
Q20. गजनेर महल (बीकानेर) का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(a) महाराजा गंगासिंह
(b) महाराजा डूंगरसिंह
(c) सहाराजा राजसिंह
(d) महाराजा अनूपसिंह
(c) सहाराजा राजसिंह
Q21. सुख मंदिर, लिलीपुल महल व लाल कोठी स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) जोधपुर
(c) दौसा
(d) जयपुर
(d) जयपुर
Q22. प्राचीन मान महल स्थित है?
(a) अजमेर
(b) पुष्कर
(c) जयपुर
(d) टोंक
(b) पुष्कर
Q23. कौनसा समूह सुमेलित नहीं है?
(a) जवाहर महल – जैसलमेर
(b) अनिरूद्ध – कोटा
(c) जूना महल – डूंगरपुर
(d) छत्र महल – बूंदी
(b) अनिरूद्ध – कोटा
Q24. हाड़ी रानी का महल कहां स्थित है?
(a) कुम्भलगढ़
(b) बदनौर
(c) झालावाड़
(d) सलुम्बर
(d) सलुम्बर
Q25. सुनहरी कोठी स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) टोंक
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
(b) टोंक
Q26. निम्नलिखित में से कोनसा महल कुम्भलगढ़ दर्ग में स्थित है?
(a) हाड़ी रानी का महल
(b) हम्मीर महल
(c) झाली रानी का महल
(d) पद्मनी महल
(c) झाली रानी का महल