राजस्थान के प्रमुख उद्योग महत्वपूर्ण प्रष्नोत्तर
Q1. राजस्थान का कौनसा जिला अजरख प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) भरतपुर
(d) बाड़मेर
(d) बाड़मेर
Q2. राजस्थान की कौनसी जगह दाबू प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है?
(a) आकोला
(b) सांगानेर
(c) खण्डेला
(d) नाडोली
(a) आकोला
Q3. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कुट से सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 2 1 4
(d) 2 1 3 4
(a) 2 3 1 4
Q4. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) 3 4 2 1
(b) 3 2 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1
(a) 2 3 1 4
Q5. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (RIICO) की स्थापना कब हुई?
(a) 1990
(b) 1985
(c) 1980
(d) 1975
(c) 1980
Q6. राजस्थान के किस जिले में टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
(a) जयपुर
(b) दौसा
(c) अजमेर
(d) अलवर
(d) अलवर
Q7. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-कौनसे महत्त्वपूर्ण खनिज आधारित उद्योग हैं?
1. जस्ता गलन उद्योग
2. सीमेंट उद्योग
3. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
4. संगमरमर उद्योग
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
Q8. राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया है?
(a) अलवर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
(d) अजमेर
Q9. निम्न में से कौनसी संस्था हस्तशिल्पियों से सीधे उनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदती है?
(a) RIICO
(b) RFC
(c) RAJSICO
(d) RBI
(c) RAJSICO
Q10. निम्नलिखित में से कौनसा शहर शुगर मिल्स से होने वाले प्रदूषण से ग्रसित है?
(a) हनुमानगढ़
(b) गंगानगर
(c) अजमेर
(d) सिरोही
(b) गंगानगर
Q11. राजस्थान वित्त निगम (RFC) की स्थापना किस वर्ष में की गई?
(a) 1952
(b) 1955
(c) 1965
(d) 1971
(b) 1955
Q12. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
(a) रूडा-राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेंसी
(b) रीको-राज्य में औद्योगीकरण के विकास का सर्वोच्च संगठन
(c) राजसीको-लघु पैमाने के उद्योगों को विपणन में सहायता प्रदान करने वाली एजेंसी
(d) आर.एफ.सी-उद्योगों को 20 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एजेंसी
(a) रूडा-राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेंसी
Q13. राजस्थान में वस्त्र उद्योग का प्रसिद्ध नगर है –
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
(a) भीलवाड़ा
Q14. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(a) थेवा कला – प्रतापगढ़
(b) मीनाकारी – जयपुर
(c) अजरख प्रिंट – सांगानेर
(d) टेराकोटा शिल्प – मोलेला
(c) अजरख प्रिंट – सांगानेर
Q15. राजस्थान में कौनसा रसायन उद्योग का केन्द्र नहीं है?
(a) डीडवाना
(b) सवाई माधोपुर
(c) कोटा
(d) अलवर
(b) सवाई माधोपुर
Q16. महिन्द्रा ग्रुप ने (RIICO) रीको सहयोग से किस शहर में विशेष आर्थिक जोन (SEZ) की स्थापना की है
(a) अलवर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
(c) जयपुर
Q17. निम्नलिखित में से कौनसा एक राजस्थान में सीमेण्ट उद्योग का केन्द्र नहीं है?
(a) गोटन
(b) मोड़क
(c) ब्यावर
(d) गुलाबपुरा
(d) गुलाबपुरा
Q18. राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले है –
(a) बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर
(b) चित्तौडगढ, उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा
(c) सिरोही, कोरा, इंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(d) कोटा, बूंदी, टोंक एवं भीलवाड़ा
(a) बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर
Q19. जयपुर में स्थित आई.टी. पार्क किस नाम से जाना जाता है?
(a) महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी
(b) इन्फोसिस वर्ल्ड सिटी
(c) वेदान्ता वर्ल्ड सिटी
(d) विप्रो वर्ल्ड सिटी
(a) महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी
Q20. माणिक्यलाल वर्मा टेक्सटाइल्स इंस्टीट्यट की स्थापना किस जिले में की गई?
(a) अलवर में
(b) पाली में
(c) धौलपुर में
(d) भीलवाड़ा में
(d) भीलवाड़ा में
Q21. मेवाड़ टेक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित है?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) पाली
(c) भीलवाड़ा
(d) ब्यावर
(c) भीलवाड़ा
Q22. राज्य में बिजली के मीटर बनाने के लिए प्रसिद्ध फैक्ट्री है?
(a) जयपुर मेटल्स एण्ड इलेक्ट्रीकल्स, जयपुर
(b) मान इण्डिस्ट्रियल कॉर्पोरेशन, जयपुर
(c) केप्स्टन मीटर कंपनी, जयपुर
(d) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन, जयपुर
(a) जयपुर मेटल्स एण्ड इलेक्ट्रीकल्स, जयपुर
Q23. राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना हुई –
(a) चित्तौड़गढ़ में
(b) लाखेरी में
(c) मोड़क में
(d) निम्बाहेड़ा में
(b) लाखेरी में
Q24. भारत में सीमेंट कारखानों की सर्वाधिक संख्या है –
(a) राजस्थान
(b) आंध्रप्रदेश
(c) पंजाब
(d) उत्तरप्रदेश
(a) राजस्थान
Q25. राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी की फैक्ट्री खोली गई –
(a) भीलवाड़ा में
(b) भीनमाल में
(c) मालपुरा में
(d) निवाई में
(a) भीलवाड़ा में