राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार

राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q1. ऋपभदेव मेला कब व कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) धुलेव (उदयपुर), चैत्र कृष्णा अष्टमी-नवमी

(b) सियावा (आबूरोड़, सिरोही), वैशाख शुक्ला चतुर्थी

(c) सालासर (चुरू), चैत्र पूर्णिमा

(d) सोनाणा (पाली), चैत्र शुक्ला एकम्

(a) धुलेव (उदयपुर), चैत्र कृष्णा अष्टमी-नवमी

Q2. चैत्र अमावस्या के दिन ‘विक्रमादित्य’ मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाता है?

(a) दौसा

(b) भरतपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

(d) उदयपुर

Q3. नाकोड़ा जी का मेला कब भरता है?

(a) पौष शुक्ला दशमी

(b) पौष शुक्ला सप्तमी

(c) पौष कृष्णा दशमी

(d) पौष कृष्णा सप्तमी

(c) पौष कृष्णा दशमी

Q4. शिवाड़ (सवाईमाधोपुर) में फाल्गुन कृष्णा की त्रयोदशी को निम्न में से कौनसा मेला आयोजित होता है?

(a) शिवरात्रि मेला

(b) महादेव मेला

(c) एकलिंगजी मेला

(d) फूलडोल मेला

(a) शिवरात्रि मेला

Q5. गाँव मुकाम में जाम्भेश्वर मेला वर्ष में कितनी बार लगता है?

(a) एक

(b) दो

(c) चार

(d) तीन

(b) दो

Q6. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?

(a) भर्तृहरि मेला – भाद्रपद शुक्ला 8

(b) चौधमाता का मेला – चैत्र शुक्ल 6

(c) कैलादेवी मेला – चैत्र शुक्ला 1 से 10

(d) बेणेश्वर मेला – माघ पूर्णिमा

(b) चौधमाता का मेला – चैत्र शुक्ल 6

Q7. ‘कैलादेवी’ का मेला कब लगता है?

(a) चैत्र-कृष्ण पक्ष

(b) चैत्र शुक्ल पक्ष

(c) माघ-शुक्ल पक्ष

(d) वैशाख-शुक्ल पक्ष

(b) चैत्र शुक्ल पक्ष

Q8. भादपद कृष्ण तृतीया को मनाये जाने वाले पर्व बड़ी तीज को किसकी पूजा की जाती है?

(a) भैंस की

(b) बकरी की

(c) गाय को

(d) बैल की

(c) गाय को

Q9. डूंगरपुर का गलियाकोट का उर्स हिजरी सन् के किस माह की 27वीं तारीख को मनाया जाता है?

(a) मुहर्रम

(b) रमजान

(c) रज्जब

(d) सब्बाल

(b) रमजान

Q10. चैत्र शुक्ला दशमी को राज्य के किस जिले में ‘राम-रावण मेले’ का आयोजन होता है –

(a) चित्तौड़गढ़

(b) अलवर

(c) करौली

(d) दौसा

(a) चित्तौड़गढ़

Q11. ‘मातृकुण्डिया मेला’ किस देवता से संबंधित है।

(a) गणेश

(b) हनुमान

(c) कृष्ण

(d) विष्णु

(d) विष्णु

Q12. ‘तारकीन का उर्स’ निम्न में से किस पीर की दरगाह पर आयोजित किया जाता है?

(a) संत काजो हमीदुद्दीन नागौरी

(b) पोर दुल्लेशाह

(c) चौटीला पोर

(d) पीर मलिक शाह

(a) संत काजो हमीदुद्दीन नागौरी

Q13. पुष्कर मेला कब मनाया जाता है?

(a) वैशाख पूर्णिमा को

(b) कार्तिक पूर्णिमा को

(c) फाल्गुन पूर्णिमा को

(d) भाद्रपद पूर्णिमा को

(b) कार्तिक पूर्णिमा को

Q14. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?

(a) फूलडोल मेला – शाहपुरा, भीलवाड़ा

(b) धनोप माता का मेला – भीलवाड़ा

(c) जौहर मेला – जालौर

(d) ऋपभदेव मेला – उदयपुर

(c) जौहर मेला – जालौर

Q15. गणेशजी का प्रसिद्ध मेला कहाँ भरता है?

(a) सवाईमाधोपुर

(b) जयपुर

(c) करौली

(d) भरतपुर

(a) सवाईमाधोपुर

Q16. निम्न में से कौनसा मेला बूंदी में आयोजित होता है?

(a) कजली तीज

(b) राणी सती का मेला

(c) लोहागर्ल तीर्थ मेला

(d) जसवंत पशु मेला

(a) कजली तीज

Q17. किवदन्ती के अनुसार किस पर्व पर चांद को नहीं देखते हैं?

(a) हनुमान जयंती

(b) गणेश चतुर्दशी

(c) रामनवमी

(d) दुर्गा अष्टमी

(b) गणेश चतुर्दशी

Q18. सोमवती अमावस्या कब मनायी जाती है तथा इस दिन किस वृक्ष की पूजा की जाती है?

(a) पौष अमावस्या को पीपल की पूजा होती है

(b) पौष पूर्णिमा को नीम की पूजा होती है

(c) शुक्ल पक्ष को खजूर की पूजा होती है

(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पौष अमावस्या को पीपल की पूजा होती है

Q19. निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?

(a) शाकम्भरी माता का मेला – देशनोक (बीकानेर)

(b) दधिमाता का मेला – गोठ मांगलोद (नागौर)

(c) जीण माता का मेला – रैवासा ग्राम (सीकर)

(d) मनसा माता का मेला – झुंझुनूं

(a) शाकम्भरी माता का मेला – देशनोक (बीकानेर)

Q20. ‘ऊँट महोत्सव’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाता है?

(a) जालौर

(b) पाली

(c) बीकानेर

(d) बाड़मेर

(c) बीकानेर

Q21. अरनोद (प्रतापगढ़) में निम्न में से कौनसा मेला आयोजित होता है?

(a) मातृकुण्डिया

(b) मीरा महोत्सव

(c) जौहर मेला

(d) गौतमेश्वर मेला

(d) गौतमेश्वर मेला

Q22. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –

(a) बेणेश्वर मेला – डूंगरपुर

(b) गौतमेश्वर का मेला – सिरोही

(c) बादशाह का मेला – ब्यावर

(d) मरु महोत्सव – बाड़मेर

(d) मरु महोत्सव – बाड़मेर

Q23. निनलिखित में से कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है?

(a) पुष्कर मेला

(b) शीतला माता

(c) बेणेश्वर मेला

(d) जीणमाता मेला

(d) जीणमाता मेला

Q24. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से संबंधित मेला लगता है?

(a) गरासिया

(b) भील-मीणा

(c) सहरिया

(d) कालबेलिया

(c) सहरिया

Q25. वट सावित्री व्रत कब मनाया जाता है?

(a) ज्येष्ठ अमावस्या को

(b) माघ अमावस्या को

(c) चैत्र अमावस्या को

(d) बैशाखी को

(a) ज्येष्ठ अमावस्या को

Leave a Comment