आजकल आपने देखा होगा कि आजकल छोटे बच्चे भी ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं। ऐसे में अगर उनकी बुक्स भी ऑनलाइन हो जाए तो कितना बढ़िया रहेगा। अगर आप भी अपने बच्चों को अपनी Ncert Class 4 कि Book Online Download करके देना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक बढ़ते रहना है।
क्योंकि आज कैसे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप Ncert Class 4 कि Book Online Download कर सकते हो। क्योंकि NCERT ने खुद ऑफिशियल वेबसाइट लोड कर दिया जहां से आप NCERT की किसी भी Class की Book को डाउनलोड कर सकते हो।
Hindi और English medium दोनों में कुल मिलाकर अगर आप भी अपने बच्चे के लिए Hindi या फिर English medium की बुक को Online Download करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी।
Contents
Ncert Kya Hai?
अगर हम Ncert Class 4 Book Download करने के बारे में बात कर रही है तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आखिरकार NCERT है क्या उसके बाद में अगर आप अपनी NCERT की Class 4 कि Book Download करो तो बढ़िया होगा।
तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा NCERT की Full Form – National Council of Education and Training है। इसे हिंदी में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कहा जाता है। आपको बता दें कि NCERT भारत सरकार की एक संस्था है जो भारत के सभी स्टेट ओ कि बोर्ड को Book प्रदान करती है।
यहां पर CBSSC भी शामिल है और बाकी राज्य के जितने भी बोर्ड हैं वह सभी शामिल है। कुल मिलाकर सरकारी स्कूलों में जो आपको बुक्स पढ़ने को मिलती है उन सभी को NCERT के द्वारा ही सभी को प्रदान किया जाता है तो अभी आप समझ गए होंगे कि आखिरकार NCERT है क्या?
How To Download Ncert Class 4 Book?
दोस्तों अगर आप NCERT Class 4 की Book online Download करना चाहते हो इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर NCERT की सभी क्लासों की बुक डिस्कबुक के रूप में उपलब्ध है जिसको आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो।
और अपने हिंदी या फिर इंग्लिश मीडियम के लिए इस्तेमाल कर सकते और अच्छे से पढ़ भी सकते हो तो हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आपको NCERT Class 4 की Book Download करनी है तो नीचे दी गई तरीके का इस्तेमाल करके आ बड़ी है आसानी से अपनी NCERT Class 4 की Book Download कर सकते हो
- सबसे पहले NCERT की official website ncert.nic.in को ओपन करें।
- उसके बाद में आपको भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा तो जिस भी भाषा में आप बुक डाउनलोड करना चाहते हो उस भाषा को सेलेक्ट करें।
- यहां पर आपको आपकी भाषा की बुक डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो यहां पर आपको जो ऑनलाइन टेस्ट बुक डाउनलोड करने का बटन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद में आपको अपनी Class सेलेक्ट करनी होगी तो यहां पर आप Class 4 को सेलेक्ट कर ले,
- उसके बाद में Class 4 की आप कौन सी books download करना चाहते हो वह सेलेक्ट कर ले।
- अंत में किताब सेलेक्ट करके आपको Go के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहां पर pdf file download करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप अपनी सेलेक्ट की हुई books को pdf के रूप में डाउनलोड कर सकते हो तो आप download button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
- एक बार books pdf के रूप में डाउनलोड हो जाने के बाद में आपको इसी ओपन करना है यहां पर आपको लेसन वाइज याने अध्याय के रूप में यह ओपन हो जाएगी जिसको आप आसानी से ओपन कर सकते हो।
- इसके अलावा भी यहां पर आपको नीचे डाउनलोड करने का बटन मिल जाएगा नीचे दिए गए download button पर क्लिक करके भी आप आया NCERT Class 4 की Book Download कर सकते हो।
Ncert Class 4 Book Download Link Hindi Medium
NCERT Class 4 की Book Hindi Medium की books Download करना चाहते हो तो इसके लिए आपको डायरेक्ट लिंक की जरूरत होगी। वैसे तो आप ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके अपने NCERT Class 4 की Book Download कर सकते हो।
लेकिन अगर आपको डायरेक्ट लिंक चाहिए वह भी Hindi Medium की तो आपको नीचे इसकी डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएगी तो आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने NCERT Class 4 की Book को Hindi Medium वाली डाउनलोड कर सकते हो।
Ncert Class 4 Book Download Link English Medium?
वैसे तो हमने आपको जो Ncert Class 4 Book Download करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। उसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा। लेकिन हो सकता है कि आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़े।
ऐसे में अगर आप अपने Ncert Class 4 कि Book English Medium में डाउनलोड करना चाहते हो। तो आप किस तरीके से डाउनलोड कर सकते और इसकी डायरेक्ट डाउनलोडिंग link कहां से मिलेगी वह आपको जानना चाहिए तो।
नीचे आपको Ncert Class 4 कि Book English Medium कि Download करने की डायरेक्ट लिंक मिल जाएगी। तो लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट लिंक से Ncert Class 4 कि Book Download कर सकते हो।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि किस तरीके से आप Ncert Class 4 के लिए Hindi या फिर English Medium की books को कैसे डाउनलोड कर सकते हो ऑनलाइन यहां पर हमने आपको Ncert की official website से डाउनलोड करने के बारे में बताया है।
और साथ में हमने आपको Ncert Class 4 कि Book को Download करने का Hindi और English Medium के डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया जिससे कि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े। उम्मीद करते हैं आज किस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।