राजस्थान के प्रमुख मंदिर

राजस्थान के प्रमुख मंदिरो के महत्वपूर्ण प्रष्नोत्तर

Q1. रपाकपुर के चौमुखा जैन मंदिर के शिल्पी कौन थे?

(a) मंडन

(b) जैता

(c) देपा

(d) कोई नहीं

(c) देपा

Q2. रणकपुर जैन मंदिर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) चतुर्मुख जिन प्रासाद

(b) त्रिलोक दीपक व नलिनी गुल्म विमान

(c) स्तम्भों का वन

(d) उक्त सभी

(d) उक्त सभी

Q3. ‘राजस्थान का खजुराहो’ कहा जाता है

(a) ओसियाँ के मंदिर

(b) रणछोड़राय जी का मंदिर

(c) भण्डदेवरा मंदिर

(d) किराडू का मंदिर

(d) किराडू का मंदिर

Q4. पुष्टिमार्गीय वैष्णवों के आराध्य गोकुल चन्द्रजी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) बयाना

(b) डीग

(c) कामां

(d) खानवा

(a) बयाना

Q5. चोखोलाव महल राजस्थान के किस किले में स्थित है?

(a) जोधपुर दुर्ग

(b) बीकानेर दुर्ग

(c) जैसलमेर दुर्ग

(d) रणथम्भौर दुर्ग

(a) जोधपुर दुर्ग

Q6. ‘मूंछाला महावीर’ मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) राजसमंद

(c) पाली

(d) अलवर

(c) पाली

Q7. नवलखा जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) पाली

(b) सिरोही

(c) भीलवाड़ा

(d) जोधपुर

(a) पाली

Q8. रोकड़िया हनुमान जी का मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) प्रतापगढ़

(b) पाली

(c) राजसमंद

(d) भीलवाड़ा

(c) राजसमंद

Q9. जावर का विष्णु मंदिर किसने बनवाया था?

(a) महाराणा कुंभा

(b) कुंभा की पुत्री रमाबाई

(c) महाराणा राजसिंह

(d) रानी पद्मिनी

(b) कुंभा की पुत्री रमाबाई

Q10. सालिम सिंह की हवेली और नथमल की हवेली ______ में स्थित है –

(a) बाड़मेर

(b) बीकानेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) जैसलमेर

(d) जैसलमेर

Q11. सिकराय माता का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) पाली

(b) सिरोही

(c) सीकर

(d) टोंक

(c) सीकर

Q12. जालौर का कौनसा स्थान योगीराज जालंधरनाथ की सिद्ध तपोभूमि है?

(a) सिरे मंदिर

(b) रानीवाडा

(c) साँचौर

(d) भीनमाल

(a) सिरे मंदिर

Q13. नाथों का प्रसिद्ध स्थल है –

(a) पांडुपोल

(b) भानगढ़

(c) भर्तृहरि

(d) अजबगढ़

(c) भर्तृहरि

Q14. अलवर के अंतिम शासक जिनके शासनकाल में नवम्बर, 1940 में अलवर संग्रहालय की स्थापना हुई थी?

(a) विनयसिंह

(b) तेजसिंह

(c) मानसिंह

(d) शिवदान सिंह

(b) तेजसिंह

Q15. जोधपुर स्थित राज रणछोड़ जी मंदिर किस रंग के पत्थरों से बना है?

(a) सफेद

(b) काला

(c) लाल

(d) स्लेटी

(c) लाल

Q16. तेमड़ीराय माता का मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) बीकानेर

(d) जोधपुर

(a) जैसलमेर

Q17. राजस्थान के माउण्ट आबू में स्थित दिलवाड़ा मंदिर किस लिए विख्यात है?

(a) राजस्थानी कला

(b) अद्भुत नक्काशी

(c) बौद्ध मूर्तिकला

(d) राजपूती शैली

(b) अद्भुत नक्काशी

Q18. निम्नलिखित सूची -1 (विरासत) का सूची-2 (स्थान) के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड से सही उत्तर चुनें।

(a) Pi Qii Riii

(b) Pii Qi Riii

(c) Piii Qi Rii

(d) Piii Qii Ri

(c) Piii Qi Rii

Q19. मंदिर और स्थान के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?

(a) सास बहू मंदिर – टोंक

(b) कपिल मुनि मंदिर – कोलायत

(c) गोविंद देवजी मंदिर – जयपुर

(d) एकलिंगजी मंदिर – उदयपुर

(a) सास बहू मंदिर – टोंक

Q20. आभानेरी मंदिर कहां स्थित है?

(a) सिरोही

(b) बरन

(c) दौसा

(d) सीकर

(c) दौसा

Q21. हरणी महादेव मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(a) भीलवाड़ा

(b) चूरू

(c) बांसवाड़ा

(d) सीकर

(a) भीलवाड़ा

Q22. निम्नलिखित में से किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर श्री कल्याण जी का निर्माण करवाया था –

(a) राव सुरजन हाड़ा

(b) राजा दिग्व

(c) महाराणा प्रताप

(d) जी.डी. बिड़ला

(b) राजा दिग्व

Q23. त्रिपुरा सुंदरी देवी का मंदिर कहाँ स्थित है –

(a) बाँसवाड़ा

(b) उदयपुर

(c) डूंगरपुर

(d) चित्तौड़

(a) बाँसवाड़ा

Q24. ‘पर्यूषण पर्व’ किस धर्म से सम्बन्धित हैं?

(a) बौद्ध धर्म

(b) हिंदु धर्म

(c) सिक्ख धर्म

(d) जैन धर्म

(d) जैन धर्म

Q25. कुंभ श्याम मंदिर किस शैली में निर्मित है –

(a) नागर शैली

(b) महामारू शैली 

(c) ड्रैविन शैली

(d) कोई नही

(b) महामारू शैली 

Leave a Comment