PVC Aadhaar Card Kaise Banaye 2023

दोस्तों आजकल PVC Aadhaar Card के बारे में आपने बहुत सुना होगा वह आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिरकार PVC Aadhaar Card क्या है और पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं तो अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है और आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए।

क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आप लोगों को पूरी जानकारी के साथ बताने वाले हैं कि आखिरकार PVC Aadhaar Card Aadhaar Card से कितना अलग है या फिर आधार कार्ड को ही पीवीसी आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है। कुल मिलाकर अगर आप आधार कार्ड के बारे में हर सवाल का जवाब जानना चाहते हो।

तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। मैं तो यह कहूंगा कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सच साबित होगी। आपको PVC Aadhaar Card के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए देर किस बात की है विस्तार से जान लेते हैं पीवीसी आधार कार्ड के बारे में।

PVC Aadhaar Card
PVC Aadhaar Card Kaise Banaye 2023

Contents

PVC Aadhaar Card Kya Hai?

PVC Aadhaar Card के बारे में जानने से पहले हम जानते हैं कि PVC Card क्या होता है जो आपने देखा होगा कि आपका जो एटीएम कार्ड होता है। मतलब डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड होता है वह एक प्लास्टिक के रूप में आपको छोटा सा मिलता है उसको आप अपने पास में अपनी सुविधा के अनुसार रख सकते हो।

और उसको लेमिलेसन करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और आजकल आपने देखा होगा कि आपका जो वोटर कार्ड होता है मतलब पहचान पत्र होता है वह भी एक प्लास्टिक के कार्ड के रूप में आता है। इसी तरीके से आप का पैन कार्ड हो गया और आपका ड्राइविंग लाइसेंस हो गया वह आपको आजकल प्लास्टिक के कार्ड के रूप में मिलता है।

अभी आप समझ गए होंगे कि PVC Card किसे कहते हैं मतलब कि जो कार्ड प्लास्टिक के रूप में में प्रिंट किया जाता है। मतलब जिस कार्ड को प्लास्टिक के ऊपर प्रिंट किया जाता है उसको प्लास्टिक कार्ड या फिर PVC Card बोलते हैं ।अभी आप थोड़ा बहुत समझ गए होंगे कि PVC Aadhaar Card का मतलब क्या होता है।

आसान शब्दों में आपको बताना चाहूंगा कि पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है जो मान्य है लेकिन साथियों आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि अगर आप बाजार में से कहीं से भी आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड के ऊपर प्रिंट करवाते हो तो वह मान्य नहीं है। आपको ऑफिशियल वेबसाइट से ही इसको प्रिंट करवाना होगा।

तभी आपका पीवीसी आधार कार्ड मानय होगा अन्यथा आपका आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। इसका मतलब यह है कि अगर आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से PVC Aadhaar Card ऑर्डर करके मंगवाते हो तो वह वैलिड होगा उसको कहीं पर भी आप इस्तेमाल कर सकते हो अभी आप पूरी तरीके से समझ गए होंगे।

कि प्लास्टिक का जो आधार कार्ड आपको देखने को मिलता है उसको ही PVC Aadhaar Card बोलते हैं। आगे आपको विस्तार से जानने को मिलेगा कि कैसे आप ऑफिशियल तरीके से PVC Aadhaar Card बनवा सकते हो।

PVC Aadhaar Card के क्या-क्या फायदे हैं?

साथियों हमने आपको पीवीसी आधार कार्ड के बारे में बता दिया है कि आखिरकार किस को PVC Aadhaar Card कहते हैं। अब पीवीसी आधार कार्ड बनवाने से पहले आपको उसके कुछ फायदे जान लेने चाहिए तभी आपको PVC Aadhaar Card बनाना चाहिए। अगर आपको फायदे अच्छे नहीं लगे तो आप पीवीसी आधार कार्ड बनाने का मन छोड़ सकते हो नीचे आपको विस्तार से बताया गया है कि PVC Aadhaar Card के फायदे क्या क्या है।

  • PVC Aadhaar Card देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
  • PVC Aadhaar Card अब ATM card के जैसा ही दिखाई देने लग गया है जो देखने में दिल को सुकून देता है।
  • कागज पर प्रिंट करवाई हुए आधार कार्ड को मोड़ने पर फट फट सकता है उसकी डिजाइन खराब हो सकती है और कुछ समय के बाद में उसको दूसरा बनवाना ही पड़ता है और मेला कुचिला भी हो सकता है।
  • लेकिन PVC Aadhaar Card की खास बात यह है कि यह आसानी से आपके पर्स इत्यादि में रखा जा सकता है और यह फटेगा भी नहीं।
  • इसके अलावा भी जब PVC Aadhaar Card बनवा लोगे तो इसके और भी फायदे आपको नजर आएंगे यह कौन सी फायदे हैं यह PVC Aadhaar Card आपके पास आने पर ही पता चलेगा।

PVC Aadhaar Card Kaise Banaye?

हमने आपको PVC Aadhaar Card के बारे में बहुत सारी जानकारी दे दी अभी इतनी जानकारी तो आप लोगों को हमने प्रदान करदी जिसे आपका मन हो जाए कि आप परिचय आधार कार्ड बनवा लो। अब सवाल निकल कर आता है कि PVC Aadhaar Card कैसे बनवाएं तो साथियों इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है।

आप अपने मोबाइल और लैपटॉप कंप्यूटर इत्यादि का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से PVC Aadhaar Card बनवा सकते हो। नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बता कर रखा है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना पीवीसी आधार कार्ड बना सकते हो अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउज़र में UIDAI Official Website को ओपन करना है जिसकी डायरेक्ट लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगी।
  • इस वेबसाइट पर आपको माय आधार का ऑप्सन देखने को मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपको order pvc aadhar card का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपको आधार कार्ड की डिटेल डालने के लिए बोलेगा तो आप यहां पर आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर डाल सकते हैं।
  • इसके अलावा भी आप 16 अंको का डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट अंको का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डाल सकते हो।
  • आपको इन तीनों में से कोई एक नंबर डालना है।
  • उसके बाद में आपको security code यानी Captcha code डालना है और send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद में आप की आधार नंबर से लिंक जो भी मोबाइल नंबर है उस पर OTP आएगा उस OTP NUMBER को आपको यहां पर डालना होगा।
  • जैसे ही आप OTP NUMBER डालकर next के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने आपका PVC Aadhaar Card देखने को मिल जाएगा मतलब PVC Aadhaar Card का एक्टिव देखने को मिल जाएगा कि आपका PVC Aadhaar Card कैसा दिखाई देता है।
  • अब आगे आपको एक पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • पेमेंट में आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा जिसको आप ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हो अगर आपके पास UPI है तो उससे कर सकते हो वह पेंटियम से कर सकते हो और नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड जैसे भी ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।
  • आपकी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करते हुए आपको ₹50 का भुगतान करना होगा।
  • जैसे कि आप पेमेंट का भुगतान कर देते हो तो आधार कार्ड की जो ऑफिसियल वेबसाइट है वह 5 दिनों के अंदर आपका PVC Aadhaar Card बनाकर भारतीय डाक के माध्यम से आपके घर तक आपका PVC Aadhaar Card पहुंचा देगा।

PVC Aadhaar Card Important Links

Get Pvc Aadhar Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Join Now
Join Whatsapp GroupJoin Now
Pvc Aadhar Card

FAQ’s

PVC Aadhaar Card वैलिड है या फिर नहीं?

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल होगा कि क्या पीवीसी आधार कार्ड एक वैलिड आधार कार्ड है तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा यह निर्भर करता है कि आपने आधार कार्ड का पीवीसी वर्जन कहां से बनवाया है।

अगर आपने बाजार में कहीं से भी PVC Aadhaar Card print करवाया है तो यह मान्य नहीं होगा। लेकिन आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर PVC Aadhaar Card ऑर्डर करते हो तो वह सब जगह मान्य होगा।

क्या सभी को PVC Aadhaar Card बनवाना जरूरी हैं?

PVC Aadhaar Card बनवाना जरूरी नहीं है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाते हो या फिर नहीं। अगर आपके पास पहले से बना हुआ कागज वाला आधार कार्ड है तो वह आप इस्तेमाल कर सकते हो। PVC Aadhaar Card बनवाने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहो तो पीवीसी आधार कार्ड बनवा भी सकते हो।

Leave a Comment