दुर्ग व किले –

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग व किले महत्वपूर्ण प्रष्नोत्तर

Q1. किस ग्रन्थ के अनुसार चित्तौड़ के किले का निर्माण मौर्य राजा चित्रांगद ने करवाया था?

(a) पृथ्वीराज रासो

(b) एक लिंगमहात्म्य

(c) विरूद्ध विधि विध्वंस

(d) कुमारपाल प्रबंध

(d) कुमारपाल प्रबंध

Q2. यूनेस्को ने राजस्थान के किन 6 पहाड़ी किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है –

(a) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, गागरोन

(b) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, बीकानेर

(c) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, जोधपुर

(d) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, गागरोन, जोधपुर

(a) चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भौर, आमेर, जैसलमेर, गागरोन

Q3. कुंभलगढ़ दुर्ग के बादल महल में किस महाराणा का जन्म हुआ था?

(a) महाराणा उदयसिंह

(b) महाराणा कुंभा

(c) महाराणा सांगा

(d) महाराणा प्रताप

(d) महाराणा प्रताप

Q4. कौटिल्य ने दुर्गों के कितने प्रकार बताये हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) आठ

(d) पाँच

(a) चार

Q5. किस दुर्ग को सोनार-दुर्ग कहा गया है –

(a) रणथम्भौर

(b) जैसलमेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) मेहरानगढ़

(b) जैसलमेर

Q6. ‘यह महल मानव नहीं, प्रेतों द्वारा बनाए गए लगते है।‘ ये कथन रुडयार्ड किपलिंग द्वारा किस दुर्ग महल के बारे में कहा गया है?

(a) तारागढ़, अजमेर

(b) बून्दी दुर्ग

(c) जूनागढ़, बीकानेर

(d) लोहागढ़, भरतपुर

(b) बून्दी दुर्ग

Q7. निम्न में से कौनसा-युग्म सही सुमेलित नहीं है –

(a) सज्जनगढ़ – उदयपुर

(b) नाहरगढ़ – अजमेर

(c) लोहागढ़ – भरतपुर

(d) मेहरानगढ़ – जोधपुर

(b) नाहरगढ़ – अजमेर

Q8. निम्नांकित में से किसकी ‘जल दुर्ग’ के रूप में पहिचान है?

(a) जैसलमेर दुर्ग

(b) नागौर दुर्ग

(c) दौसा दुर्ग

(d) गागरोन दुर्ग

(d) गागरोन दुर्ग

Q9. महाराणा कुभा की हत्या कहां की गई थी?

(a) मेहरानगढ़ दुर्ग

(b) भीमलत कुंड

(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(d) कुंभलगढ़ दुर्ग

(d) कुंभलगढ़ दुर्ग

Q10. किस दुर्ग का प्रवेशद्वार ‘नौलखा दरवाजा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) चित्तौड़

(b) सिवाना

(c) जालौर

(d) रणथंबोर

(d) रणथंबोर

Q11. ‘खेतड़ी का हवामहल’ किस दुर्ग को कहते हैं?

(a) बसन्तगढ़ दुर्ग

(b) शेरगढ़ दुर्ग

(c) कांकनवाड़ी दुर्ग

(d) भोपालगद दुर्ग

(d) भोपालगद दुर्ग

Q12. ‘गागरोन का किला’ किन नदियों के संगम स्थल पर स्थित है?

(a) आहू और कालीसिंध

(b) पार्वती और बेड़च

(c) लूनी और खारी

(d) सूकड़ी और पार्वती

(a) आहू और कालीसिंध

Q13. ‘बाला किला’ किसे कहा जाता है?

(a) जो दुर्ग दुश्मनों द्वारा नहीं जीता गया हो

(b) जो चारों और पानी से घिरा हो

(c) लाजिस पर संयुक्त रूप से दो राजाओं का अधिकार हो

(d) जिस पर दुश्मनों द्वारा अधिकार कर लिया गया हो

(a) जो दुर्ग दुश्मनों द्वारा नहीं जीता गया हो

Q14. निम्न में से कौनसा दुर्ग वन दुर्ग की श्रेणी में नहीं आता?

(a) बयाना दुर्ग

(b) तिमनागढ़ दुर्ग

(c) भटनेर दुर्ग

(d) रणथम्भौर

(c) भटनेर दुर्ग

Q15. निम्नलिखित स्थानों के आगे उनसे संबंधित किले/दुर्गों के नामों का कौनसा युग्म सही है?

(a) जैसलमेर – मेहरानगढ़

(b) जोधपुर – जूनागढ़

(c) शेरगढ़ – कोषवर्धन

(d) बीकानेर – सोनारगढ़

(c) शेरगढ़ – कोषवर्धन

Q16. टॉडगढ़ दुर्ग किसने बनाया था?

(a) अजय पाल

(b) महाराणा कुंभा

(c) राव मालदेव

(d) कर्नल जेम्म टांड

(d) कर्नल जेम्म टांड

Q17. राजा कीरतसिंह द्वारा बनवाई गई अष्टधातु की विशाल हुनहुँकार तोप किस दुर्ग में स्थित है?

(a) शेरगढ़ दुर्ग (धौलपुर)

(b) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

(c) भटनेर का किला

(d) लोहागढ़ दुर्ग

(a) शेरगढ़ दुर्ग (धौलपुर)

Q18. मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों का निर्माण किसने करवाया?

(a) महाराणा प्रताप

(b) महाराणा कुंभा

(c) महाराणा सांगा

(d) वाया रावल

(b) महाराणा कुंभा

Q19. लोहागढ़ दुर्ग कहां स्थित है –

(a) कोटा

(b) बून्दी

(c) भरतपुर

(d) अलवर

(c) भरतपुर

Q20. जोगी महल किस दुर्ग के निकट स्थित है?

(a) रणथम्भार दुर्ग

(b) नाहरगढ़

(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(d) जोधपुर दुर्ग

(a) रणथम्भार दुर्ग

Q21. सही सुमेलित कीजिए –

A picture containing text, receipt

Description automatically generated

(a) i ii iii iv

(b) ii i iv iii

(c) ii iii iv i

(d) iii ii iv i

(b) ii i iv iii

Q22. महमूद खिलजी प्रथम ने राजस्थान के किस किले में एक कोट का निर्माण करवाकर उसका नाम मुस्तफाबाद रखा?

(a) अचलगढ़

(b) लोहगढ़

(c) शेरगढ़

(d) गागरोन

(d) गागरोन

Q23. निम्न में से कौनसा दुर्ग एक जल दुर्ग है?

(a) मैग्जीन किला

(b) बयाना दुर्ग

(c) सिवाणा का किला

(d) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

(d) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

Q24. राज्य के किस दुर्ग में ढाई साके हुए थे?

(a) जोधपुर दुर्ग

(b) चित्तौड़ दुर्ग

(c) कुंभलगढ़ दुर्ग

(d) जैसलमेर दुर्ग

(d) जैसलमेर दुर्ग

Q25. जैसलमेर किला किस श्रेणी का दुर्ग है?

(a) गिरि दुर्ग

(b) धान्वन दुर्ग

(c) स्थल दुर्ग

(d) पारिख दुर्ग

(b) धान्वन दुर्ग

Leave a Comment