Rajasthan GK Top 50 Question Answer

साथियों आज हम यहा राजस्थान GK के 50 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोतर करेंगे , यह क्लास Maan Education Youtube channel पर है यह Rajasthan gk question Answer आपके आगामी होने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे | PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन को दबाये

1.चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे हुए उदयपुर बेसिन को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?

(a) भाकर

(b) गिरवा

(c) भोराट

(d) वागड़ 

ans b

Ans. (b) व्याख्या – उदयपुर क्षेत्र में तश्तरीनुमा आकृति वाले पहाड़ों की मेखला (शृंखला) को स्थानीय भाषा में गिरवा कहते हैं तो पूर्वी सिरोही क्षेत्र में अरावली की तीव्र ढालवाली व ऊबड़-खाबड़ कटक (पहाड़ियाँ) स्थानीय भाषा में भाकर नाम से जानी जाती है।

2. धौलपुर और सवाई माधोपुर सम्मिलित है

(a) मरुस्थलीय प्रदेश में 
(b) पूर्वी मैदानी भाग में
(c) अरावली प्रदेश में
 (d) उपर्युक्त सभी

Ans.(b) व्याख्या- राजस्थान के मैदानी प्रदेश को पूर्वी मैदान के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि अधिकांशत: यह राज्य के पूर्वी भाग में स्थित है। इसमें धौलपुर एवं सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त टोंक जिला सम्मिलित है। यह सम्पूर्ण नदियों द्वारा निर्मित मैदानी भाग है। इसमें बनास बेसिन, यमुनान्तरण प्रदेश एवं उत्तरी चम्बल बेसिन सम्मिलित है।

  1. बीसलपुर बाँध किस नदी पर स्थित है?
    (a) काली सिंध
     (b) बनास
    (c) जाखम
    (d) लूनी

Ans. (b) व्याख्या- बनास नदी चम्बल की प्रमुख सहायक नदी है। यह नदी राजसमन्द में खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है। इसका जलग्रहण क्षेत्र राजस्थान में सर्वाधिक है और पूर्णत: राजस्थान में बहने वाली यह सबसे लम्बी नदी है।

  1. राजसमंद झील का निर्माण कब कराया गया ?
    (a) 1662 में
    (b) 1500 में
    (c) 1668 में
    (d) 1700 में

Ans. (a) व्याख्या- इसका निर्माण महाराणा राजसिंह ने सन् 1662 में कराया था। यह झील उदयपुर से 64 किमी. दूर राजसमंद जिले में स्थित है। इस झील के किनारे सुन्दर घाट और नौ चौकी है, जहाँ संगमरमर के शिलालेखों पर मेवाड़ का इतिहास संस्कृत में अंकित है [RBSE कक्षा-9, पेज-33]।

  1. भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य कहाँ है? 
    (a) जयपुर 
    (b) उदयपुर
    (c) कोटा
    (d) चित्तौड़गढ़

Ans. (d) व्याख्या- यह अभयारण्य 229 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। इस अभयारण्य को 1983 में घोषित किया गया। चित्तौड़गढ़ के पर्वतीय क्षेत्र भैंसरोड़गढ़ के निकट इसमें निवास करने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के उद्देश्य से इसे बनाया गया।

  1. आहड़ के उत्खनन से प्राप्त कौनसी सामग्री बाह्य सम्पकों का संकेत देती है?
    (a) ताम्र उपकरण
    (b) सैलखड़ी
    (c) लेपिस लाजुली
    (d) टेराकोटा मनके

Ans. (c) व्याख्या-लेपिस लाजुली एक प्रकार का पत्थर है, जो बाह्य देशों से भी प्राप्त हुआ है।

  1. गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसे ‘रोहिलद्धि’ कहा जाता था?
    (a) हरिश्चन्द्र 
    (b) नागभट्ट प्रथम
    (c) बाउक 
    (d) कक्कुक 

Ans. (a) व्याख्या- छठी शताब्दी के द्वितीय चरण में हरिश्चन्द्र नाम का एक ब्राह्माण, जिसे ‘रोहिलद्धि’ भी कहा जाता था। हरिश्चन्द्र को ‘ प्रतिहारों का गुरु/गुर्जर प्रतिहारों का आदि पुरूष/ प्रतिहार वंश का संस्थापक/ गुर्जर प्रतिहारों का मूल पुरूष’ कहते हैं।

  1. 1300 ई. में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौनसा सेनानायक मारा गया था?
    (a) नुसरत खाँ
    (b) आईनुल मुल्क मुल्तानी
    (c) उलूग खाँ
    (d) जफर खाँ

Ans. (a) व्याख्या- अलाउद्दीन खिलजी ने उलूग खाँ और नुसरत खाँ के नेतृत्व – में एक बड़ी सेना को रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए भेजी। इन्होंने अपनी सेना लेकर रणथम्भौर दुर्ग की घेराबंदी कर उसकी प्राचीरों को तोड़ना शुरू किया। राजपूतों ने दुर्ग से तुर्की सेना पर भीषण प्रहार किये। तभी दुर्ग में से आये हुए एक पत्थर के गोले से नुसरत खाँ की मृत्यु हो गई।

  1. वृहत्त राजस्थान राज्य का राजप्रमुख किसे बनाया गया ?
    (a) सवाई मानसिंह-II
    (b) सवाई माधोसिंह-II
    (c) भीमसिंह
    (d) हनुवंतसिंह 

Ans. (a) व्याख्या- महाराजा सवाईमानसिंह द्वितीय को 30 मार्च, 1943 ई. को वृहत् राजस्थान के गठन के बाद राज्य का राजप्रमुख बनाया गया। मानसिंह द्वितीय ने 01 नवम्बर, 1956 ई. तक इस पद पर कार्य किया। 24 जून, 1970 ई. में पोलो खेलते हुए गिर जाने से लंदन में सवाई मानसिंह द्वितीय का निधन हो गया।

  1. ऊपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना किसके द्वारा की गई
    (a) विजयसिंह पथिक द्वारा
     (b) गुरु गोविंद गिरि द्वारा
    (c) चांदमल सुराणा द्वारा
     (d) ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु द्वारा 

Ans. (a) व्याख्या-ऊपरमाल पंचबोर्ड की स्थापना 1917 में विजयसिंह पथिक द्वारा स्थापित की गई। नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना श्री ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु, जौहरी लाल इन्दु व अन्य कार्य कर्ताओं द्वारा धौलपुर में 1934 में स्थापित की गई।

4 thoughts on “Rajasthan GK Top 50 Question Answer”

Leave a Comment