Rajasthan GK Top 50 Question Answer

  1. सुवर्णगिरी किस किले को कहते हैं?
    (a) जैसलमेर का किला 
    (b) जयगढ़ का किला 
    (c) चित्तौड़गढ़ का किला
    (d) जालौर का किला

Ans. (d) व्याख्या- जालौर दुर्ग को सोनगिरी, सुवर्णगिरी, सोनलगढ़, कांचनगिरी, जालंधर दुर्ग, जलालाबाद दुर्ग आदि नामों से जाना जाता है। इस दुर्ग के बारे में हसन निजामी ने कहा है कि ‘यह एक ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई भी आक्रमणकारी नहीं खोल सका।’

  1. आमेर के महल का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया 
    (a) रामसिंह द्वारा
    (b) मानसिंह द्वारा
    (c) जयसिंह द्वारा
    (d) उक्त कोई नहीं

Ans. (b) व्याख्या-आमेर के महल का निर्माण मानसिंह द्वारा हिन्दू-मुस्लिम शैली में करवाया गया। इसके बारे में, बिशप हेपर ने कहा कि ‘मैंने केमलीन में जो कुछ देखा है और अल ब्रह्मा के बारे में जो कुछ सुना है, उससे भी बढ़कर ये महल है।’

  1. राजस्थान के रूणेचा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है
    (a) सत्य बोलना
    (b) साम्प्रदायिक सद्भाव
    (c) स्वच्छता से रहना
    (d) निरन्तर ईश्वर स्मरण

Ans. (b) व्याख्या-रामदेवजी का मेला भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक रुणैचा गांव (जैसलमेर) में आयोजित होता है। इसे मारवाड़ का कुंभ कहते हैं। यह साम्प्रदायिक सद्भाव का सबसे बड़ा मेला है।

  1. ‘राजस्थानी भाषा में रामायण के रचयिता’ थे
     (a) संत हनुवंत किंकर
    (b) मेघराज मुकुल
     (c) डॉ. एल. टेस्सीटोरी
     (d) गणपतलाल डांगी

Ans. (a) व्याख्या गणपत लाल डांगी को गींगला का बापू तो मुरलीधर व्यास को बेन यहूदा कहा जाता है।

  1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रतिरक्षा योजना का आरम्भ किया गया 
    (a) 2018 में
    (b) 2015 में
    (c) 2020 में
     (d) 2021 में

Ans. (a) व्याख्या भारत सरकार द्वारा सितम्बर 2018 में इस योजना को आयुष्मान भारत के अंतर्गत आरम्भ किया गया। इसके अन्तर्गत देश के आर्थिक रूप से कमजोर 10 करोड़ परिवारों (लगभग 50 करोड़ जनसंख्या) की प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का उद्देश्य है।

  1. लूणवसही नेमिनाथ का जैन मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
    (a) तेजपाल 
    (b) सोमसिंह
    (c) धन्धुक 
    (d) विमलशाह

Ans. (a) व्याख्या – आबू के परमार शासक सोमसिंह के मंत्री तेजपाल ने आबू के देलवाड़ा में अपने पुत्र लूणवसही और अपनी पत्नी अनुपमादेवी के श्रेयार्थ भगवान नेमीनाथ का जैन मंदिर बनवाया जिसे लूणवसही मंदिर या वास्तुपाल-तेजपाल मंदिर भी कहते हैं।

  1. आनासागर झील का निर्माण किसने करवाया था?
    (a) अर्णोराज चौहान ने 
    (b) अजयराज चौहान ने 
    (c) विग्रहराज IV ने
    (d) पृथ्वीराज चौहान III ने 

Ans. (a) व्याख्या – अजमेर संग्रहालय की खण्डित प्रशस्ति के अनुसार अर्णोराज ने अजमेर के पास तुर्की/तुरुष्कों को परास्त किया और मालवा के शासक यशोवर्मा को हराया। उसने सिंधु और सरस्वती नदियों के प्रदेशों तक अपनी विजय पताका फहराई और हरितानक देश (दिल्ली के आस-पास का खेत्र या हरियाणा) तक आक्रमण किया। आना सागर झील नाग पहाड़ व तारागढ़ के मध्य स्थित है, जिसका निर्माण तुर्कों की सेना के संहार के बाद खून से रंगी धरती को साफ करने के लिए अर्णोराज ने 1137 ई. में चन्दा नदी के जल को रोककर करवाया।

  1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था? 
    (a) चित्रांग ने
    (b) शिलादित्य ने
    (c) बापा रावल
    (d) कण सिंह ने

व्याख्या- ‘वीर विनोद’ के अनुसार चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण मौर्य वंश के राजा चित्रांग (चित्रांगद) ने गंभीरी तथा बेड़च नदियों के संगम पर स्थित ‘मेसा के पठार’ पर करवाया। चित्तौड़गढ़ किले को ‘राजस्थान का गौरव’ व ‘सभी किलों का सिरमौर’ माना जाता है। इस दुर्ग के लिए लोक में एक उक्ति प्रचलित है ‘गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढ़या’। यह दुर्ग गिरि दुर्ग की श्रेणी में आता है। इस दुर्ग को ‘मालवा का प्रवेश द्वार व राजस्थान का दक्षिणी प्रवेश द्वार’ के नाम से जाना जाता है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर अधिकांश निर्माण कुंभा ने करवाया अंतः कुंभा इस दुर्ग का ‘आधुनिक निर्माता’ कहलाता है। कुंभा के समय यह दुर्ग ‘विचित्रकूट’ के नाम से जाना जाता है।

  1. गिरि सुमेल का युद्ध (1544) में किस-किस के मध्य हुआ? 
    (a) राव मालदेव व शेरशाह सूरी के मध्य .
    (b) महाराणा प्रताप व अकबर के मध्य 
    (c) इब्राहिम लोदी व सांगा के मध्य 
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (a) व्याख्या- राव मालदेव के समय दिल्ली के शासक शेरशाह सूरी ने मारवाड़ पर आक्रमण किया। दोनों पक्षों बीच 1544 ई. में लड़े गए। गिरी-सुमेल (पाली) युद्ध में छल-कपट के सहारे शेरशाह जीत हासिल करने में सफल रहा परन्तु मालदेव के पराक्रमी सेनापतियों जैता और कुंपा ने युद्ध के दौरान उसे ऐसी कड़ी टक्कर दी कि इतिहासकार फरिश्ता के अनुसार शेरशाह अपने घोड़े से नीचे उतर कर सफलता के लिए अल्लाह से दुआ मांगने लगा। शेरशाह के भय का पता उसकी इस स्वीकारोक्ति से चलता है जिसमें उसने युद्ध के बाद कहा कि ‘मैं मुट्ठी भर बाजरे के लिए हिन्दुस्तान की बादशाहत खो बैठता ।

  1. आमेर का राजा मानसिंह का पहला राज्याभिषेक कहाँ हुआ था? 
    (a) बिहार 
    (b) काबुल
    (c) बंगाल
    (d) उड़ीसा

Ans. (a) व्याख्या – 1587 ई. में मानसिंह को बिहार की सूबेदारी सौंपी गई, क्योंकि वहाँ स्थानीय जमींदारों का उपद्रव बढ़ रहा था और कई छोटे छोटे राजा, अगफान व पठान सामंत मुगल सत्ता की अवहेलना कर रहे थे। मानसिंह ने सूझ-बूझ से विद्रोहियों का दमन करने का अनुभव था, मानसिंह बिहार पहुँचकर विद्रोहियों को दबाने की योजना बनाने लगा, लेकिन 1589 ई. में मानसिंह के पिता भगवन्तदास की मृत्यु हो गइ तो मानसिंह का पहला राज्याभिषेक पटना (बिहार) में ही कर दिया गया। आमेर पहुंचने पर 15 दिसम्बर, 1589 ई. को मानसिंह का दूसरी बार राज्याभिषेक किया गया।

4 thoughts on “Rajasthan GK Top 50 Question Answer”

Leave a Comment