राजस्थान की झीलों से सम्बन्धित प्रश्न

Q1. ‘परचा बावड़ी’ किस जगह स्थित है?

(a) कोटा

(b) पाली

(c) रामदेवरा

(d) बाड़मेर

(c) रामदेवरा

Q2. बूंदी की फूलसागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(a) रानी फूलकँवर

(b) रानी पद्मावती

(c) रानी कंवर

(d) रानी फूललता

(d) रानी फूललता

Q3. मानसागर झील कहाँ स्थित है?

(a) गोगुंदा की पहाड़ियों में

(b) दिवेर के पास

(c) जयपुर में

(d) नाग पहाड़ी के पास

(c) जयपुर में

Q4. राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में है?

(a) जयपुर

(b) जैसलमेर

(c) नागौर

(d) बाड़मेर

(c) नागौर

Q5. सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) पियरस साइट

(b) रायसेन साइट

(c) रामसर साइट

(d) बड़ौदा साइट

(c) रामसर साइट

Q6. निम्नलिखित सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए –

सही उत्तर क्रमांक है –

(a) i ii iii iv

(b) ii iii i iv

(c) iii i iv ii

(d) iv i iii ii

(d) iv i iii ii

Q7. उदयपुर राजपरिवार के राजमहल (सिटी पैलेस) किस झील के किनारे स्थित हैं?

(a) देबर झील

(b) फतेहसागर

(c) उदयसागर झील

(d) पिछोला झील

(d) पिछोला झील

Q8. जैसलमेर स्थित गजरूप सागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(a) महारावल गजसिंह

(b) रानी रूप कँवर

(c) केसरीसिंह

(d) महारावल रामसिंह

(c) केसरीसिंह

Q9. निम्न में चित्तौड़ जिले में स्थित बाँध है –

(a) गैब सागर

(b) भीम सागर

(c) बिलास

(d) गांधीनगर

(b) भीम सागर

Q10. गढ़सीसर सरोवर कहाँ स्थित है?

(a) माउण्ट आबू

(b) उदयपुर

(c) जैसलमेर

(d) कोटा

(c) जैसलमेर

Q11. ‘तख्त सागर’ नामक जलाशय राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) जालौर

(d) झुंझुनूं

(a) जोधपुर

Q12. प्रसिद्ध चाँद बावड़ी स्थित है, निम्न जिले में –

(a) कोटा

(b) भरतपुर

(c) अलवर

(d) दौसा

(d) दौसा

Q13. अजमेर की फॉयसागर झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

(a) डाई

(b) बाण्डी

(c) मेन्था

(d) रूपारैल

(b) बाण्डी

Q14. राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी एवं निरंतर बहने वाली नदी है –

(a) माही

(b) जवाई

(c) चम्बल

(d) बनास

(c) चम्बल

Q15. डूंगरपुर में स्थित नौलखा बावड़ी (1586) किसने बनवाई के है –

(a) रानी प्रीमलदेवी

(b) रानी कर्णावती

(c) रानी लाड कँवर

(d) रानी उत्तमदे

(a) रानी प्रीमलदेवी

Q16. सिंचाई परियोजना जिससे आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा –

(a) बीसलपुर

(b) नर्मदा

(c) जाखम

(d) पांचना

(c) जाखम

Q17. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था –

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) इंदिरा गाँधी

(d) महात्मा गाँधी

(b) जवाहर लाल नेहरू

Q18. माधो सागर बाँध जिस जिले में स्थित है, वह है –

(a) दौसा

(b) जयपुर

(c) चुरू

(d) बीकानेर

(a) दौसा

Q19. निम्नलिखित में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

(a) लूणकरणसर

(b) डीडवाना

(c) फलौदी

(d) आनासागर

(d) आनासागर

Q20. निम्नलिखित में से कौनसी प्रमुख खारे पानी की झील लूनी बेसिन में स्थित है?

(a) नक्की झील

(b) सिलीसेढ़ झील

(c) तलवाड़ा झील

(d) पचपदरा झील

(d) पचपदरा झील

Q21. भारत की सबसे बड़ी खारी झील सांभर साल्ट लेक को कितनी नदियाँ पोषित करती है?

(a) 5

(b) 4

(c) 3

(d) 2

(a) 5

Q22. बालसमंद और कायलाना झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

(c) जोधपुर

Q23. राजस्थान में निम्न में से कौनसी नदी सदावाहिनी है?

(a) कान्तली

(b) बाणगंगा

(c) घग्घर

(d) चम्बल

(d) चम्बल

Q24. ‘तख्त सागर’ नामक तालाब राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) जालौर

(d) झुंझुनूं

(a) जोधपुर

Q25. निम्नलिखित में से कौनसी लवणीय (खारे पानी की) झील नहीं है?

(a) डीडवाना

(b) कोलायत

(c) पचपद्रा

(d) कावोद

(b) कोलायतर

Leave a Comment