रीति रिवाज

राजस्थान के प्रमुख रीति रिवाज महत्वपूर्ण प्रष्नोत्तर

Q1. निम्नलिखित सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए –

सही उत्तर क्रमांक है –

(a) 2 3 4 1

(b) 4 1 2 3

(c) 4 2 3 1

(d) 3 1 2 4

(a) 2 3 4 1

Q2. आंबौ है –

(a) चमड़ा साफ करने वालों से लिया जाने वाला कर

(b) बैलगाड़ी के थाटे के नीचे लगाया जाने वाला उपकरण

(c) पुत्री की विदाई पर गाया जाने वाला लोकगीत

(d) कोई नहीं

(c) पुत्री की विदाई पर गाया जाने वाला लोकगीत

Q3. आदिवासी पुरुषों द्वारा पहने जाने वाली तंग धोती कहलाती है?

(a) नानड़ा

(b) ढ़ेपाड़ा

(c) फूदड़ी

(d) नेसाई

(b) ढ़ेपाड़ा

Q4. सुथार, कुम्हार, नाई आदि जातियों को वर्षभर के कार्य के बदले किसानों द्वारा दिया जाने वाला अनाज क्या कहलाता है?

(a) आछ

(b) आडंगौ

(c) आथ

(d) कोई नहीं

(c) आथ

Q5. पैसारौ है –

(a) पुष्करणा ब्राह्मणों की एक वैवाहिक रीति या रस्म

(b) वैवाहिक अवसर पर गाया जाने वाला गीत

(c) विवाहोपरांत दूल्हे-दुल्हन के गृह-प्रवेश की रस्म

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q6. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?

(a) पोटलियौ – कंधे पर सामान लादकर बेचने वाला व्यापारी

(b) फीलखानौ – हस्तिशाला

(c) फीलवान – महावत

(d) पोंपाबाई – एक राजस्थानी खेल

(d) पोंपाबाई – एक राजस्थानी खेल

Q7. चरवौ (चरौ) से क्या आशय है –

(a) ताँबे या पीतल का एक बड़ा जलपात्र

(b) गन्ने पेलने का कोल्हू

(c) एक आभूषण विशेष

(d) कोई नहीं

(a) ताँबे या पीतल का एक बड़ा जलपात्र

Q8. निम्नलिखित सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए –

सही उत्तर क्रमांक है –

(a) i ii iii iv

(b) iv i ii iii

(c) iv ii iii i

(d) iii i ii iv

(a) i ii iii iv

Q9. कन्या के विवाह के दिन पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न होने तक रखा जाने वाला व्रत क्या कहलाता है?

(a) कदियौ

(b) कन्यावळ

(c) कणापीच

(d) कोई नहीं

(b) कन्यावळ

Q10. किसी को गुरु या इष्ट मानकर चढ़ाये जाने वाला प्रसाद क्या कहलाता है?

(a) सीपनी

(b) सीरणी / सीणी

(c) सीरदार

(d) कोई नहीं

(b) सीरणी / सीणी

Q11. वह बहुमूल्य वस्व जिसमें जरी व कारचौब का काम किया जाता है –

(a) बानी

(b) सुजनी

(c) दुकूल

(d) दुमांभी

(b) सुजनी

Q12. पीर-आलियाओं की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत है?

(a) छैली

(b) छैलकड़ी

(c) जंकड़ी

(d) कोई नहीं

(c) जंकड़ी

Q13. विशेष अवसरों पर कन्या के पिता द्वारा कन्या व उसके पति के परिवार को दिया जाने वाला वस्त्राभूषण आदि क्या कहलाता है?

(a) ओठीजट

(b) ओडावणी

(c) ओदण

(d) कोई नहीं

(b) ओडावणी

Q14. ‘बिनोटा’ राजस्थानी भाषा में किसे कहा जाता है?

(a) दुल्हन की पोशाक

(b) विवाह के दिनों में प्रात:काल में गाये जाने वाले मांगलिक गीत

(c) दूल्हे-दुल्हन को विवाह की जूतियाँ

(d) कोई नहीं

(c) दूल्हे-दुल्हन को विवाह की जूतियाँ

Q15. विवाह के दिनों में प्रातःकाल गाए जाने वाले मांगलिक गीतों को क्या कहते हैं?

(a) बिलींदी

(b) बिहाणा

(c) बिलियौ

(d) कोई नहीं

(b) बिहाणा

Q16. राजस्थान में किसानों द्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह क्या कहलाते हैं?

(a) किराडिया

(b) बीजूका

(c) मांझा

(d) कोई नहीं

(a) किराडिया

Q17. जरीब है –

(a) कृषि भूमि की माप करने की चेन

(b) कायस्थों की एक वैवाहिक रस्म

(c) एक मांगलिक लोकगीत

(d) कोई नहीं

(a) कृषि भूमि की माप करने की चेन

Q18. चांदणी है –

(a) एक प्रकार का अद्ध चन्द्राकार आभूषण

(b) पर्दानशीन स्त्रियों के पर्दा करने का वस्त्र

(c) पशुओं के दाग लगवाना

(d) कोई नहीं

(b) पर्दानशीन स्त्रियों के पर्दा करने का वस्त्र

Q19. दहेज में दिया जाने वाला प्राणी या दास-दासी क्या कहलाते हैं?

(a) डायाजवाळ

(b) डायजाळ

(c) (A) व (B) दोनों

(d) कोई नहीं

(c) (A) व (B) दोनों

Q20. जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिए फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?

(a) चावौ

(b) चावर

(c) चाहड़

(d) कोई नहीं

(b) चावर दोनों

Q21. पुरुषों हेतु ऊन का बना वस्त्र जो सर्दी और वर्षा से बचाव हेतु ओढ़ा जाता है?

(a) घूघी

(b) आतमसुख

(c) चोगा

(d) बागा

(a) घूघी

Q22. एरंडी से आशय है –

(a) फसल के लिए हानिकारक वायु

(b) स्त्रियों के पाँव का आभूषण

(c) ओढ़ने का वस्त्र विशेष

(d) कोई नहीं

(c) ओढ़ने का वस्त्र विशेष

Q23. टीप क्या है?

(a) दीवार आदि में पत्थरों को जोड़ने के लिए लगाया जाने वाले वाला चूने, सीमेंट का मसाला

(b) याददाश्त के लिए की जाने वाली लिखावट

(c) (A) व (B) दोनों

(d) कोई नहीं

(c) (A) व (B) दोनों

Q24. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –

(a) माट – खेत का मेड़

(b) माळवळो – मकान के छाजन के बीच में लगने वाली लंबी-मोटी लकड़ी

(c) मारदड़ी – गेंद का ग्रामीण खेल

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q25. राजदरबार में पद व प्रतिष्ठा के अनुसार सामंतों के बैठने की जगह व पंक्ति क्या कहलाती है?

(a) लुवारौ

(b) रंगिया

(c) मिसिल

(d) कोई नहीं

(c) मिसिल

Leave a Comment