संधि
Q1. किस क्रमांक में सही संधि विच्छेद है?
(a) वधूल्लास = वधू + उल्लास
(b) पद्धति – पति + हति
(c) पंजाब = पंच + आब
(d) जलोर्मि = जल् + उर्मि
(a) वधूल्लास = वधू + उल्लास
Q2. किस शब्द का सन्धि–विच्छेद सही नहीं है?
(a) प्र + ऊढ़ = प्रौढ
(b) नी + ऊढ = न्यून
(c) अम्बु + ऊर्मि = अम्बूर्मि
(d) शची + इन्द्र = शचीन्द्र
(b) नी + ऊढ = न्यून
Q3. इनमें से किस शब्द की संधि अशुद्ध है?
(a) देवी + अवतरण = देव्यवतरण
(b) सु + अस्ति = स्वस्ति
(c) अभय + अरण्य = अभयारण्य
(d) सत् + मार्ग – सद्मार्ग
(d) सत् + मार्ग – सद्मार्ग
Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द का संधि विच्छेद गलत है –
(a) पित्रुपदेश = पित्रु + उपदेश
(b) प्रौढ़ = प्र + ऊद्
(c) गवेन्द्र = गो + इन्द्र
(d) नवोढा = नव + ऊढा
(a) पित्रुपदेश = पित्रु + उपदेश
Q5. निम्नलिखित में से कौनसा संधि शब्द सही नहीं है?
(a) सदुपदेश
(b) षड्मुख
(c) उच्छृंखल
(d) कुशासन
(b) षड्मुख
Q6. निम्नांकित में से कौनसा शब्द स्वर संधि का है?
(a) अधोगति
(b) सच्चिदानंद
(c) वाग्जाल
(d) मन्वन्तर
(d) मन्वन्तर
Q7. किस क्रम में उचित संधि विच्छेद नहीं है?
(a) सम् + विधान
(b) धनम् + जय
(c) गंग + आ
(d) दिक् + नाथ
(c) गंग + आ
Q8. किस क्रम में सही संधि विच्छेद नहीं हुआ है?
(a) किम् + वा = किंवा
(b) अभि + सेक = अभिषेक
(c) मीरा + अयन = मीरायन
(d) तत् + शिव = तच्छिव
(c) मीरा + अयन = मीरायन
Q9. इनमें से कौनसी संधि गलत है?
(a) प्रति + उपकार = प्रत्युपकार
(b) ने + अन = नयन
(c) अधः + पतन = अधोपतन
(d) सदा + एव = सदैव
(c) अधः + पतन = अधोपतन
Q10. निम्नलिखित में से अयादि संधि का उदाहरण है –
(a) स्वाधीन
(b) शावक
(c) स्वार्थ
(d) यद्यपि
(b) शावक
Q11. निम्न में से व्यंजन संधि प्रयुक्त है?
(a) इत्यादि
(b) चिद्रूप
(c) अन्वय
(d) प्रेरणास्पद
(b) चिद्रूप
Q12. निम्न में से अयादि संधि प्रयुक्त है?
(a) सदैव
(b) अध्ययन
(c) राम
(d) भाव
(d) भाव
Q13. गुण संधि से बना शब्द है?
(a) नृपालय
(b) सज्जन
(c) विद्यानुरागी
(d) अलकेन्द्र
(d) अलकेन्द्र
Q14. ‘अभ्यर्थी’ शब्द का संधि विच्छेद कीजिए?
(a) अभी + अर्थी
(b) अभि + अर्थि
(c) अभी + अर्थि
(d) अभि + अर्थी
(d) अभि + अर्थी
Q15. ‘शरत् + चंद्र’ की सही संधि क्या होगी?
(a) शरद्चंद्र
(b) शरदचंद्र
(c) शरच्चंद्र
(d) शरचंद्र
(c) शरच्चंद्र
Q16. ‘निष्ठुर’ शब्द का सही संधि विच्छेद क्या होगा?
(a) निस् + ठुर
(b) निः + ठुर
(c) नि + स्थुर
(d) निष्ठ् + उर
(c) नि + स्थुर
Q17. ‘साध्वाचरण’ का संधि विच्छेद किस क्रम में है?
(a) साध + चरण
(b) साधव + चरण
(c) साधु + आचरण
(d) साध + आचरण
(c) साधु + आचरण
Q18. किस क्रमांक में ‘मधु + आचार्य’ की संधि है –
(a) मध्वाचार्य
(b) मधूचार्य
(c) माधवाचार्य
(d) माधोचार्य
(a) मध्वाचार्य
Q19. किस शब्द में ‘व्यंजन संधि’ नहीं है?
(a) प्राग्वैदिक = प्राक् + वैदिक
(b) नायक = नै + अक
(c) अनुच्छेद = अनु + छेद
(d) प्रणय = प्र + नय
(b) नायक = नै + अक
Q20. कौनसा संधि-विच्छेद सही है?
(a) मृण्मूर्ति = मद् + मूर्ति
(b) आद्युपांत = आद्य + उपांत
(c) पावक = पो + अक
(d) जगद्लीला = जगत् + लीला
(a) मृण्मूर्ति = मद् + मूर्ति