संधि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 101 से 120

संधि

Q101. किस विकल्प में संधि कार्य सही हुआ है?

(a) गुरु + आसन = गुर्वासन

(b) वधू + इच्छा = वध्वच्छा

(c) अनु + ऋचा = अन्वर्चा

(d) साधु + औदार्य = साध्वोदार्य

(a) गुरु + आसन = गुर्वासन

Q102. किस शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है?

(a) वक्त्रुद्बोधन = वक्तृ + उदबोधन

(b) वक्त्रिच्छा = वक्तृ + इच्छा

(c) दात्रुदारता = दातृ + उदारता

(d) धात्रंश = धातृ + अंश

(a) वक्त्रुद्बोधन = वक्तृ + उदबोधन

Q103. संधि के दृष्टिकोण से ‘चिद्रूप’ शब्द के संबंध में उचित कथन चुनिए –

(a) विच्छेद ‘चित् + उप’ होगा।

(b) विच्छेद ‘चित् + रूप’ होगा।

(c) चिद्रूप शब्द व्यंजन संधि का उदाहरण है।

(d) विकल्प b तथा c दोनों सही है।

(d) विकल्प b तथा c दोनों सही है।

Q104. किस विकल्प में शब्द का सही संधि-विच्छेद है?

(a) चिदाभास = चित + आभास

(b) अन्वीक्षा = अनु + ईक्षा

(c) अभीप्सित = अभि + इप्सित

(d) अन्वेषणा = अनु + ऐषणा

(b) अन्वीक्षा = अनु + ईक्षा

Q105. निम्न में से किस विकल्प में सही संधि विच्छेद किया गया है?

(a) भूर्ध्व = भू + उर्ध्व

(b) फणीन्द्र = फणि + इन्द्र

(c) अतीन्द्रिय = अति + इन्द्रिय

(d) द्राक्षासव = द्राक्ष + आसव

(c) अतीन्द्रिय = अति + इन्द्रिय

Q106. निम्न में से किस विकल्प में संधि कार्य सही हुआ है?

(a) रमा + ईश = रमेश

(b) उत्तर + आयन = उत्तरायन

(c) ध्वनि + अर्थ = ध्वन्यार्थ

(d) पितृ + आज्ञा = पित्रज्ञा

(a) रमा + ईश = रमेश

Q107. किस विकल्प में संधि संबंधी त्रुटि है?

(a) मनोचिकित्सक

(b) पित्रुपदेश

(c) अत्याचार

(d) महेश

(a) मनोचिकित्सक

Q108. निर्विकार में कौनसी संधि है –

(a) व्यंजन संधि

(b) दीर्घ स्वर संधि

(c) विसर्ग संधि

(d) वृद्धि स्वर संधि

(c) विसर्ग संधि

Q109. ‘धन उपार्जन’ में संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा –

(a) धनुपार्जन

(b) धनोपार्जन

(c) धनूपर्जन

(d) धनोपर्जन

(b) धनोपार्जन

Q110. ‘उड्डयन’ के संधि-विच्छेद का सही विकल्प है –

(a) उत् + डयन

(b) उड् + डयत

(c) उच्च + डयन

(d) उड + डयन

(a) उत् + डयन

Q111. इनमें से किस विकल्प में सही संधि है –

(a) तथा + एव = तथेव

(b) सत् + गति = सद्गति

(c) उत्तर + अयन = उत्तरायन

(d) सत् + मति = सद्मति

(b) सत् + गति = सद्गति

Q112. निम्न में से कौनसी संधि सही है –

(a) दिक् + मण्डल = दिग्मण्डल

(b) स्त्री + उचित = स्त्रियोचित

(c) पितृ + इच्छा = पितृच्छा

(d) एक + एक = एकैक

(d) एक + एक = एकैक

Q113. निम्न में से सुमेलित है –

सही उत्तर क्रमांक है –

(a) i ii iii iv

(b) iv iii ii i

(c) ii iv iii i

(d) i ii iv iii

(a) i ii iii iv

Q114. निम्न में से सुमेलित है –

सही उत्तर क्रमांक है –

(a) i ii iii iv

(b) iv iii ii i

(c) ii iv iii i

(d) i ii iv iii

(a) i ii iii iv

Q115. ‘पर्यावरण’ का संधि विच्छेद होगा –

(a) पर् + आवरण

(b) पर् + यावरण

(c) परि + आवरण

(d) परि + आवरण

(c) परि + आवरण

Q116. ‘तथैव’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा –

(a) तथ + एव

(b) तथे + एव

(c) तथा + ऐव

(d) तथा + एव

(d) तथा + एव

Q117. किस विकल्प में संधि विच्छेद गलत है –

(a) उपरि + उक्त = उपर्युक्त

(b) पुत्र + ऐषणा = पुत्रैषणा

(c) सर्व + ईक्षण = सर्वेक्षण

(d) आशा + अतीत = आशातीत

(b) पुत्र + ऐषणा = पुत्रैषणा

Q118. निम्न में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है –

(a) गुड़ाका + ईश = गुड़ाकेश

(b) यथः + दा = यथोदा

(c) अनु + ऐषण = अन्वेषण

(d) इति + आदि = इत्यादि

(c) अनु + ऐषण = अन्वेषण

Q119. किस शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है –

(a) प्र + ऊढ़ = प्रौढ़

(b) नी + ऊन = न्यून

(c) अम्बु + ऊर्मि = अम्बूर्मि

(d) श्री + ईश = श्रीश

(b) नी + ऊन = न्यून

Q120. मातृ + उक्ति का संधि रूप है –

(a) मार्ताक्ति

(b) मात्रुक्ति

(c) मात्रूक्ति

(d) मात्रक्ति

(b) मात्रुक्ति

Leave a Comment