संधि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 41 से 60

संधि

Q41. गुण संधि का उदाहरण है?

(a) महोत्सव

(b) महौषधि

(c) अन्वेषण

(d) गायन

(a) महोत्सव

Q42. त् या द् के आगे ‘च’ या ‘छ’ हो तो ‘त्’ या ‘द्’ के बदले हो जाता है?

(a) च्

(b) छ

(c) च्छ

(d) कोई परिवर्तन नहीं होता

(a) च्

Q43. इनमें से किस वर्ग में शब्द का गलत विच्छेद है?

(a) षण्मास = षट् + मास

(b) षड्रिपु = षड् + रिपु

(c) अब्ज = अप् + ज

(d) प्रमाण = प्र + मान

(b) षड्रिपु = षड् + रिपु

Q44. ‘उत्तर + अयन’ का सही संधियुक्त पद होगा?

(a) उत्तरायन

(b) उत्तर अयन

(c) उत्तरायण

(d) उत्तरयन

(c) उत्तरायण

Q45. ‘चिन्मय’ शब्द का संधि विच्छेद है?

(a) चिन् + मय

(b) चित् + मय

(c) चित्र + मय

(d) चित्रा + मय

(b) चित् + मय

Q46. किस क्रमांक में ‘अधिष्ठाता’ का सही संधि विच्छेद है?

(a) अधि + ठाता

(b) अधि + स्थाता

(c) अधि + ष्ठाता

(d) अधि + थाता

(b) अधि + स्थाता

Q47. यदि विसर्ग के आगे ‘च’ या ‘छ’ हो तो विसर्ग का क्या हो जाता है?

(a) ष

(b) श्

(c) नि

(d) विसर्ग में कोई विकास नहीं होता

(b) श्

Q48. किस क्रमांक में यण् संधि नहीं है?

(a) स्वागत

(b) मात्रानंद

(c) यद्यपि

(d) महर्षि

(d) महर्षि

Q49. विसर्ग संधि का उदाहरण है?

(a) युधिष्ठिर

(b) निष्ठुर

(c) भयंकर

(d) मनोयोग

(d) मनोयोग

Q50. ‘पुनर्जन्म’ का संधि विच्छेद है?

(a) पुनर् + जन्म

(b) पुनः + जन्म

(c) पुनः + अजन्म

(d) पुन + जन्म

(b) पुनः + जन्म

Q51. निम्न में से व्यंजन संधि प्रयुक्त है?

(a) इत्यादि

(b) चिन्मय

(c) अन्वित

(d) रत्नाकर

(b) चिन्मय

Q52. अन् और अधिकार की संधि से कौनसा शब्द बनता है?

(a) अनाधिकार

(b) अनधीकार

(c) अनाधीकार

(d) अनधिकार

(d) अनधिकार

Q53. सम् और न्यासी की संधि से कौनसा शब्द बनता है?

(a) सन्न्यासी

(b) सन्नासी

(c) समन्यासी

(d) संन्यासी

(a) सन्न्यासी

Q54. ‘मनः + ताप’ संधि विच्छेद से बनने वाला शब्द है?

(a) मनस्ताप

(b) मनसंताप

(c) मनताप

(d) मनोताप

(a) मनस्ताप

Q55. निम्नलिखित पदों में से किस पद में संधि और समास दोनों हैं?

(a) जीवन-मरण

(b) पंचतत्त्व

(c) हस्तलिखित

(d) नीलाकाश

(d) नीलाकाश

Q56. ‘शरत् + चंद्र’ की सही संधि क्या होगी?

(a) शरद्चंद्र

(b) शरदचंद्र

(c) शरच्चंद्र

(d) शरचंद्र

(c) शरच्चंद्र

Q57. ‘अम्बूर्मि’ शब्द का संधि विच्छेद होगा?

(a) अम्बु + उर्मि

(b) अम्बू + ऊर्मि

(c) अम्बू + उर्मि

(d) अम्बु + ऊर्मि

(d) अम्बु + ऊर्मि

Q58. किस शब्द की संधि सही नहीं है?

(a) परि + ईक्षा = परीक्षा

(b) अभि + इष्ट = अभिष्ट

(c) वसुधा + एव = वसुधैव

(d) वि + आप्त = व्याप्त

(a) परि + ईक्षा = परीक्षा

Q59. सही संधि विच्छेद है?

(a) रौ + अ = राव

(b) सु + स्मिता = सुष्मिता

(c) मन + रंजन = मनोरंजन

(d) भानु + उदय = भानुदय

(b) सु + स्मिता = सुष्मिता

Q60. किस क्रम में सही संधि नहीं हुई है?

(a) अधि + आदेश = अध्यादेश

(b) अभि + आगत = अभ्यागत

(c) अभि + अधीन = अध्याधीन

(d) अभि + अर्थी = अभ्यर्थी

(c) अभि + अधीन = अध्याधीन

Leave a Comment