संधि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 81 से 100

संधि

Q81. निम्न में से व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं हैं –

(a) चिदाकार

(b) अजादि

(c) तीर्थाटन

(d) सच्छाशन

(c) तीर्थाटन

Q82. किस शब्द का संधि कार्य सही नहीं हुआ है?

(a) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित

(b) परम + उत्सव = परमोत्सव

(c) सदा + एव = सदैव

(d) तत् + अनुरूप = तदनुरूप

(a) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित

Q83. संधि की दृष्टि से अनुचित युग्म पहचानिए –

(a) नमस्ते – विसर्ग संधि

(b) अन्त्याक्षरी – यण् स्वर संधि

(c) विधूदय – दीर्घ स्वर संधि

(d) प्रतिष्ठित – व्यंजन संधि

(b) अन्त्याक्षरी – यण् स्वर संधि

Q84. निम्न में से स्वर संधि का उदाहरण नहीं है –

(a) परीक्षित

(b) महानुभाव

(c) सांगोपांग

(d) पुरोधा

(d) पुरोधा

Q85. निम्न में से कौन-सा शब्द विसर्ग संधि-प्रक्रिया से निर्मित है?

(a) आविष्कार

(b) परिष्कृत

(c) युधिष्ठिर

(d) सुष्मिता

(a) आविष्कार

Q86. किस शब्द का निर्माण संधि-नियमों के अनुरूप हुआ है?

(a) षड्मूर्ति

(b) मिष्टान्न

(c) गुरुपदेश

(d) जगद्योहिनी

(b) मिष्टान्न

Q87. ‘मनोहर’ शब्द किस संधि का उदाहरण है?

(a) गुण स्वर संधि

(b) वृद्धि स्वर संधि

(c) व्यंजन संधि

(d) विसर्ग संधि

(d) विसर्ग संधि

Q88. किस विकल्प में अयादि स्वर संधि की पालना नहीं हुई है?

(a) विधे + इका = विधायिका

(b) सै + अक = सायक

(c) गो + ईश = गवीश

(d) श्री + अक = श्रावक

(a) विधे + इका = विधायिका

Q89. ‘अत्यावश्यक शब्द के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए –

(a) अति + आवश्यक (अयादि स्वर संधि)

(b) अत्य + आवश्यक (दीर्घ स्वर संधि)

(c) अति + आवश्यक (यण् स्वर संधि)

(d) अति + आवश्यक (गुण स्वर संधि)

(c) अति + आवश्यक (यण् स्वर संधि)

Q90. निम्नलिखित संधि विच्छेदित विकल्पों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) मंजिन् + मण्डल

(b) सन् + हार

(c) चतु: + कोण

(d) लोक + उक्ति

(b) सन् + हार

Q91. विसर्ग संधि के संबंध में असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

(a) पयो + ज = पयोज

(b) तम: + गुण = तमोगुण

(c) मन: + अभिराम = मनोभिराम

(d) मन: + अनुकूल = मनोनुकूल

(a) पयो + ज = पयोज

Q92. स्वर संधि के संबंध में असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

(a) अन्येतर = अन्य + इतर (गुण स्वर संधि)

(b) संत्रास = संत्र + अस (दीर्घ स्वर संधि)

(c) नद्यामुख = नदी + आमुख (यण् स्वर संधि)

(d) श्राविका = श्री + इका (अयादि स्वर संधि)

(b) संत्रास = संत्र + अस (दीर्घ स्वर संधि)

Q93. कौन-सा विकल्प स्वर संधि से संबंधित नहीं है?

(a) तिरोभाव = तिर + अभाव (गुण स्वर संधि)

(b) वातायन = वात + अयन (दीर्घ स्वर संधि)

(c) महर्ण = महा + ऋण (गुण स्वर संधि)

(d) विश्वैक्य = विश्व + ऐक्य (वृद्धि स्वर संधि)

(a) तिरोभाव = तिर + अभाव (गुण स्वर संधि)

Q94. निम्न में से कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है?

(a) षडायतन = षड + आयतन (दीर्घ स्वर संधि)

(b) जगद्रक्षक = जगत् + रक्षक (व्यंजन संधि)

(c) तपोवन = तपः + वन (विसर्ग संधि)

(d) अन्विष्ट = अनु + इष्ट (यण् स्वर संधि)

(a) षडायतन = षड + आयतन (दीर्घ स्वर संधि)

Q95. निम्न में से संधि के दृष्टिकोण से कौन-सा विकल्प सही है?

(a) शिशु + अंग = शिशवंग (यण् स्वर संधि)

(b) गो + ऐषणा = गवेषणा (अयादि स्वर संधि)

(c) जगत् + आचार्य = जगदाचार्य (व्यंजन संधि)

(d) अध: पतन = अधोपतन (विसर्ग संधि)

(c) जगत् + आचार्य = जगदाचार्य (व्यंजन संधि)

Q96. सही संधि-विच्छेद युक्त शब्द है –

(a) बहि: + कृत = बहिष्कृत

(b) वाक् + घंता = वाग्घंता

(c) प्राणि + शास्त्र = प्राणीशास्त्र

(d) उद् + शास्त्र = उच्शास्त्र

(a) बहि: + कृत = बहिष्कृत

Q97. संधि की दृष्टि से कौन-सा विकल्प त्रुटियुक्त नहीं है?

(a) निति + आनंद = नित्यानंद

(b) तेज: + असि = तेजोसि

(c) सत् + छात्र = सच्छास्त्र

(d) दीर्घ + ऊपल = दीर्घोपल

(b) तेज: + असि = तेजोसि

Q98. संधि की दृष्टि से उचित विकल्प का चयन कीजिए –

(a) सुन्दर + औदन = सुन्दरौदन

(b) सु + अभिमान = स्वाभिमान

(c) पन + डुब्बी = पनडुब्बी

(d) प्राक् + अनुरागी = प्रागनुरागी

(d) प्राक् + अनुरागी = प्रागनुरागी

Q99. किस शब्द का संधि-विच्छेद असंगत है?

(a) महौत्सुक्य = महा + ओत्सुक्य

(b) क्षीणार्थ = क्षीण + अर्थ

(c) शम्भ्वाराधना = शम्भु + आराधना

(d) यशोवर्धन = यश: + वर्धन

(a) महौत्सुक्य = महा + ओत्सुक्य

Q100. इनमें से किस शब्द की संधि सही नहीं है?

(a) अधि + आदेश = अध्यादेश

(b) अभि + आगत = अभ्यागत

(c) अभि + अर्थना = अभ्यर्थना

(d) अधि + अधिन = अध्यधीन

(d) अधि + अधिन = अध्यधीन

Leave a Comment