संधि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 121 से 140

संधि

Q121. इनमें से कौनसा संधि शब्द सही है –

(a) एक + एक = एकेक

(b) रवि + इन्द्र = रविन्द्र

(c) अति + अधिक = अत्याधिक

(d) वर्षा + ऋतु = वर्षुर्तु

(d) वर्षा + ऋतु = वर्षुर्तु

Q122. निम्न में से सही संधि किस शब्द में हुई है –

(a) अति + उत्तम = अत्युत्तम

(b) कथन + अनुसार = कथनुसार

(c) सर्व + ईक्षण = सर्वीक्षण

(d) लोक + ऐषणा = लोकैषणा

(a) अति + उत्तम = अत्युत्तम

Q123. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद गलत हुआ है –

(a) वाग्दत्ता = वाक् + दत्ता

(b) संसार = सन् + सार

(c) स्वच्छंद = स्व + छंद

(d) षण्मुख = षट् + मुख

(b) संसार = सन् + सार

Q124. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद गलत हुआ है –

(a) अधोगति = अधः + गति

(b) अतएव = अत: + एव

(c) दुस्तर = दु: + स्तर

(d) नमस्ते – नमः + ते

(c) दुस्तर = दु: + स्तर

Q125. निम्नांकित में से सही संधि युक्त शब्द कौनसा है –

(a) गति + अवरोध = गत्यावरोध

(b) अभि + ईप्सा = अभिप्सा

(c) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश

(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर

(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर

Q126. किस शब्द की संधि सही नहीं है –

(a) परि + ईक्षा = परीक्षा

(b) अभि + इष्ट = अभिष्ट

(c) वसुधा + एव = वसुधैव

(d) वि + आप्त = व्याप्त

(b) अभि + इष्ट = अभिष्ट

Q127. किस शब्द की सही संधि नहीं है –

(a) सत् + धर्म = सद्धर्म

(b) महा + उदय = महोदय

(c) वर्षा + ऋतु = वर्षुर्तु

(d) परम + उत्सव = परमुत्सव

(d) परम + उत्सव = परमुत्सव

Q128. किस शब्द में संधि विच्छेद गलत है –

(a) प्रतीक्षा = प्रति + ईक्षा

(b) मध्वरि = मधु + अरि

(c) यथेष्टि = यथा + इष्ट

(d) पावक = पौ + अक

(c) यथेष्टि = यथा + इष्ट

Q129. ‘गवेषणा’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा –

(a) गौ + एषणा

(b) गो + ऐषणा

(c) गो + एषणा

(d) गौ + ऐषणा

(c) गो + एषणा

Q130. ‘लकड़हारा’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा?

(a) लकड़ी + हार

(b) लकड़ा + हार

(c) लकड़ी + हारा

(d) लड़क + हारा

(c) लकड़ी + हारा

Q131. किस शब्द का संधि-कार्य सही नहीं है?

(a) आम + चूरा = अमचूर

(b) लड़क + पन = लड़कपन

(c) हाथ + कंडा = हथकंडा

(d) घोड़ा + दौड़ = घुड़दौड़

(b) लड़क + पन = लड़कपन

Q132. किस विकल्प में संधि-विच्छेद कार्य सही हुआ है?

(a) गुर्वोदार्य

(b) गुरवौदार्य

(c) गुरवोदार्य

(d) गुर्वोदार्य

(d) गुर्वोदार्य

Q133. संधि के दृष्टिकोण से असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

(a) दीना + नाथ = दीनानाथ

(b) मीठा + बोला = मिठबोला

(c) हाथ + कड़ी = हथकड़ी

(d) कान + फटा = कनफटा

(a) दीना + नाथ = दीनानाथ

Q134. संधि प्रक्रिया की दृष्टि से असंगत विकल्प का चयन कीजिए –

(a) हथलेवा = हाथ + लेवा

(b) कठघरा = काठ + घरा

(c) घुड़चढ़ी = घोड़ा + चढ़ी

(d) सधुक्कड़ी = साधु + कड़ी

(d) सधुक्कड़ी = साधु + कड़ी

Q135. किस विकल्प में संधि कार्य सही नहीं हुआ है?

(a) प्रभूदयाल = प्रभू + दयाल

(b) अठन्नी = आठ + आनी

(c) धमाधम = धम + धम

(d) बटमार = बाट + मार

(a) प्रभूदयाल = प्रभू + दयाल

Q136. निम्न में से किस विकल्प का विच्छेद कार्य सही नहीं है?

(a) इकतीस = एक + तीस

(b) इकतारा = एक + तारा

(c) अकेला = एक + ऐला

(d) पचरंगा = पाँच + रंगा

(c) अकेला = एक + ऐला

Q137. कौनसा विकल्प संधि-प्रक्रिया के दृष्टिकोण से असंगत है?

(a) हाथा + करघा = हथकरघा

(b) खट्टा + मीठा = खटमीठा

(c) भानजी + जवाँई = भनजी जवाँई

(d) फूल + तेल = फुलेल

(c) भानजी + जवाँई = भनजी जवाँई

Q138. निम्न में से सही संधियुक्त शब्द कौन-सा है?

(a) गति + अवरोध = गत्यावरोध

(b) अभि + इप्सा = अभिप्सा

(c) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश

(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर

(d) लघु + उत्तर = लघूत्तर

Q139. पवन का संधि विच्छेद करें –

(a) पौ + अन

(b) पव + अन

(c) या + अन

(d) पो + अन

(d) पो + अन

Q140. अनूदित का संधि विच्छेद करें –

(a) अनु + उदित

(b) अनू + उदित

(c) अन + उदित

(d) अनु – ओदित

(a) अनु + उदित

Leave a Comment