अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को जरूर पढ़ने चाहिए यह Top 50 Drainage System and Lakes of Rajasthan Questions and Answers 2022 जिसमें आप लोगों की परीक्षा को सफल बनाने की जड़ी बूटी मिलाई गयी है। मेरे कहने का मतलब यह है कि यहां पर जो राजस्थान अपवाह प्रणाली एवं झीलों के प्रश्न उत्तर दिए गए है उनको याद करके आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हो। तो देर किस बात की है निचे दिए गए Top 50 Drainage System and Lakes of Rajasthan Questions and Answers को अच्छे से याद कर लो।
Contents
1. निम्न में से कौनसी नदी चम्बल की सहायक नदी नहीं है?
- बनास
- मोरेल
- जवाई
- पार्वती
व्याख्या (3)- चम्बल की सहायक नदियों में बनास, काली सिंध, पावता, कुराज, मेज, सिवाण, परवन तथा छोटी काली सिंध नदी मुख्य हैं जबकि जवाई नदी चम्बल की सहायक नदी नहीं है। यह मारवाड़ में पाली जिले से निकलने वाली नदी है, जो लूनी नदी में मिल जाती है।
2. ऋग्वेद में उल्लिखित नदी है?
- सरस्वती
- लूणी
- कांटली
- काकनी
व्याख्या (1)- राजस्थान की दो नदियों का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है।1. सरस्वती नदी – यह पश्चिमी राजस्थान में बहती थी। जिसका अवशेष घग्घर नदी है। 2. द्वैषवती नदी – जयपुर की ‘लाइफ लाइन’ कहलाने वाली यह नदी जयपुर में बहती थी, जिसका अवशेष अमानीशाह का नाला है।
3. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ हैं?
- लूनी, काकनेय, पार्वती तथा जाखम
- बाणगंगा, कांतली, घग्घर तथा साबरमती
- पश्चिमी बनास, माही तथा साबरमती
- बनास, चम्बल तथा साबरमती
4. राजस्थान में कौनसी नदियाँ हैं जो अपना जल अरब सागर की ओर ले जाती हैं?
- बनास, लूनी, सोम व साबरमती
- घग्घर, लूनी, सोम, व साबरमती
- माही, लूनी, सोम व साबरमती
- माही, लूनी, चम्बल व साबरमती
6. निम्नलिखित में से कौनसी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?
- पार्वती नदी
- लूनी नदी
- माही नदी
- जवाई नदी
7. मृत नदी’ की उपमा निम्न में से किस नदी को दी गई है?
- साबी नदी
- घग्घर नदी
- कांतली नदी
- काकानी नदी
8.राज्य के आन्तरिक प्रवाह क्रम में कौनसी नदियां आती हैं?
- कांतली, सोता, साबी, बाराह, काकनी
- काली सिन्ध, चम्बल, बंसी, बांदी, कोठारी)
- मोरेल, सागी, जवाई, सूकड़ी, पार्वती
- बनास, साबरमती, जाखम, सोम
9. चूलिया जल प्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
- चम्बल
- माही
- काली सिंध
- लूनी :
10. मैनाल जल प्रपात किस जिले में स्थित है?
- चित्तौड़गढ़
- बूंदी
- भीलवाड़ा
- राजसमंद
1 thought on “राजस्थान की अपवाह प्रणाली एवं झीलों के प्रश्न उत्तर Top 50 Drainage System and Lakes of Rajasthan Questions and Answers”