UP Police 2024 Hindi Top MCQ

क्या आप भी UP Police 2024 का एग्जाम देंगे तो आपके लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी है

Contents

(a) चिदाभास = चित् + आभास

(b) स्वल्प = स्व + अल्प

(c) पित्राज्ञा = पित्र + आज्ञा

(d) सदाचार = सदा + आचार

(a)

(a) मातृ + इच्छा = मातृच्छा

(b) मही + इंद्र = महींद्र

(c) उपरि + उक्त = उपरोक्त

(d) गुरु + उपदेश = गुरुपदेश

(b)

(a) द्विगु समास

(b) द्वन्द्व समास

(c) कर्मधारय समास

(d) बहुव्रीहि समास

(c)

(a) हरदिन, आशातीत, कविश्रेष्ठ

(b) गृहस्थ, हरफ़नमौला, कपड़छन

(c) हररोज, देशभक्ति, ग्रामवास

(d) राजपुत्र, अकालपीड़ित, हाथोंहाथ

(b)

(a) अधिपत्य

(b) आर्थिक

(c) कुसुमित

(d) विद्वत्ता

(a)

(a) अभिभावक

(b) सुप्रसिद्ध

(c) प्रतिनियुक्ति

(d) पर्यवेक्षक

(a)

(a) मौनी

(b) मौन

(c) मूक

(d) मुनी

(b)

(a) आना

(b) औना

(c) ओना

(d) लौना

(b)

(a) व्यक्तिवाचक

(b) भाववाचक

(c) जातिवाचक

(d) द्रव्यवाचक

(c)

Q10. निम्न में कौनसी भाववाचक संज्ञा है?

(a) दिल्ली

(b) लड़का

(c) मोहन

(d) बीमारी

(d)

(a) हम किसी को कुछ नहीं कह सकते।

(b) मेरा जो भाई तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है।

(c) हम खुद ही इधर गए।

(d) तुम कॉलेज कब जाओगे?

(a)

(a) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?

(b) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।

(c) इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है।

(d) तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर।

(d)

(a) जवाबी

(b) उत्तर

(c) जबानी

(d) जुराब

(a)

(a) जहरीला, कड़वा

(b) खानदानी, सफेद

(c) श्रद्धालु, रंगीला

(d) पुराना, भगोड़ा

(c)

(a) राम गिलास से दूध पीता है।

(b) लड़का मैदान में फुटबॉल खेल रहा है।

(c) लड़कियाँ चुपचाप पुस्तकें पढ़ रही हैं।

(d) लड़की गा रही है।

(d)

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

(a)

(a) हम

(b) तुम

(c) वे

(d) सब

(a)

(a) कर्ता एवं कर्म

(b) कर्म एवं अपादान

(c) कर्ता एवं करण

(d) कर्ता एवं सम्प्रदान

(d)

(a) लड़के ने हाथ से फल तोड़ा।

(b) वह विद्यालय से रहा है।

(c) आकाश से पानी बरसा।

(d) नदियाँ पहाड़ों से निकलती हैं।

(a)

(a) सुधा रो रही थी।

(b) हरिण से दौड़ा जाता है।

(c) क्या यह उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया है?

(d) आज घूमने चला जाए।

(a)

(a) क्रिया के जिस रूप में कर्ता की प्रधानता हो, भाववाच्य कहलाता है।

(b) क्रिया के जिस रूप में कर्म की प्रधानता हो, कर्मवाच्य कहलाता है।

(c) क्रिया के जिस रूप में भाव की प्रधानता हो, वह कर्तृवाच्य कहलाता है।

(d) जहाँ कानूनी भाषा का प्रयोग होता है, वहाँ कर्तृवाच्य होता है।

(b)

(a) अजमेर के निकट पुष्कर तीर्थ है।

(b) मुझसे पहले वे चले गए।

(c) हथियारों सहित आतंकवादी पकड़े गए।

(d) बच्चे उस ओर गए हैं।

(d)

(a) सभी बच्चे बाहर खेल रहे हैं।

(b) यह पत्रिका प्रतिमाह छपती है।

(c) वह अचानक चला गया।

(d) तुम्हारी पुस्तकें यहाँ रखी हुई हैं।

(c)

(a) सरल वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है।

(b) संयुक्त वाक्य में दो सरल वाक्यों कोऔर‘, ‘याआदि समुच्चयबोधक अव्ययों से जोड़ दिया जाता है।

(c) ऐसे वाक्य जिनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा अन्य उपवाक्य उस पर आश्रित हों, उन्हें मिश्रवाक्य कहते हैं।

(d) वर्णों के सार्थक समूह से वाक्य बनते हैं।

(d)

(a) सरल वाक्य में एक उद्देश्य एक ही विधेय होता है।

(b) मिश्र वाक्य में एक से अधिक मुख्य उपवाक्य तथा अन्य आश्रित उपवाक्य होते हैं।

(c) संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक साधारण वाक्य किसी संयोजक से जुड़े रहते हैं।

(d) मिश्र वाक्य व उपवाक्यों को जोड़ने का काम समुच्चयबोधक करते हैं।

(b)

(a) कंगन

(b) घर

(c) कुक्कुर

(d) भंडार

(c)

(a) चमगादड़

(b) लंगोट

(c) मखौल

(d) नुक्कड़

(c)

(a) मक्खननवनीत, गोरस, दधिसार, माखन

(b) मदिरामद्य, मद, कादम्बरी, वारुणी

(c) बादलपिपिहरी, जीमूत, नवध्वज, बलाहक

(d) मार्ग – पथ, बाट, राह, गैल

(c)

(a) नित्यग

(b) क्षेत्र

(c) क्षेत्रज्ञ

(d) यह सभी

(c)

(a) निर्यात

(b) अविष्ट

(c) अपेक्षा

(d) इष्ट

(a)

(a) रहितविरहित

(b) स्मरण विस्मरण

(c) संकल्पविकल्प

(d) सम्मुख – विमुख

(a)

शब्दयुग्म अर्थभेद

(a) परवाहप्रवाह फिक्रबहना

(b) चरमचर्म अन्तिमचमड़ा

(c) आलोकअलोक अंधेराचहलपहल

(d) पाश-पास – फन्दा-निकट

(c)

शब्दयुग्म अर्थभेद

(a) दिनदीन दिवसगरीब

(b) उभयअभयदोनोंभयरहित

(c) आदिआदी अंतनिर्भर

(d) बदन-वदन – शरीर-मुख

(c)

(a) टीला

(b) बड़ा

(c) श्रेष्ठ

(d) उठा हुआ

(a)

(a) सोना

(b) धतूरा

(c) मक्का

(d) गेहूँ

(d)

(a) जल

(b) प्रभाव

(c) प्रवाह

(d) प्रसार

(c)

(a) जलज

(b) जलद

(c) जलधि

(d) जलनिधि

(b)

(a) बुड्ढा

(b) स्थाई

(c) चाहिए

(d) वाङ्मय

(b)

(a) सरोजनी

(b) द्रष्टव्य

(c) रचयित्री

(d) गृहिणी

(a)

(a) मैंने मेरा काम कर लिया है।

(b) मैं स्वयं वहाँ जाना चाहता हूँ।

(c) यह उनकी समझ में नहीं आएगा।

(d) तुम्हें ध्यान से पढ़ना होगा।

(c)

(a) वह

(b) दोचार

(c) गीत की

(d) लड़ियाँ गाती है।

(d)

(a) चोरी करती पकड़ी जाने पर वह झेंप गई।

(b) आप जयपुर से कब लौटेंगे?

(c) मैं उनके यहाँ कई बार जा आया हूँ।

(d) जरा-सी तारीफ़ करते ही वह फूल कर कुप्पी हो गई।

(b)

(a) किसी और अन्य से परामर्श लीजिए।

(b) कृपया अपना वक्तव्य प्रदान कर अनुगृहीत करें।

(c) हम सबमें मानवीय दुर्बलताएँ हैं।

(d) मैं निरन्तर कार्य करने का अभ्यस्त हूँ।

(a)

(a) तत् + जन्य = तद्जन्य

(b) सत् + गति = सद्गति

(c) विद्वत् + मंडल = विद्वन्मंडल

(d) चित् + आकाश = चिदाकाश

(a)

(a) वाक् + जाल

(b) वाक + जाल

(c) वाग् + जाल

(d) वाग + जाल

(a)

(a) स्वर्णहारस्वर्ण से निर्मित हार

(b) पुरुषोत्तमउत्तम है जो पुरुष

(c) सतनजा सात प्रकार के अनाजों का समूह

(d) अत्यावश्यक – आवश्यकता के उपरान्त

(d)

(a) ख्यातिप्राप्त

(b) जगसुहाता

(c) देशनिष्कासन

(d) प्रतिनियुक्ति

(d)

(a) वित्त

(b) व्यतीत

(c) व्यथा

(d) विदित

(b)

(a) समारंभ

(b) अविस्मरणीय

(c) अव्यवस्था

(d) अत्याचार

(c)

(a) राधा अभी जयपुर होकर आई है।

(b) बन्दर केला खाता है।

(c) साँप रेंगता है।

(d) अब मैं क्या करूँ?

(b)

Leave a Comment