वेषभूषा और वाद्य यंत्र

राजस्थान की वेषभूषा और वाद्य यंत्र महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q1. गुदळक (गोधूळी) से क्या आशय है –

(a) युद्ध के समय घोड़े को धारण कराया जाने वाला कवच

(b) बाहु पर धारण करने का स्त्रियों का चूड़ा

(c) सूर्यास्त से ठीक पूर्व का समय जब गायें जंगल से चरकर लौटती है।

(d) कोई नहीं

(c) सूर्यास्त से ठीक पूर्व का समय जब गायें जंगल से चरकर लौटती है।

Q2. लास से क्या आशय है –

(a) पशुओं को भूसी चराने का काष्ठ का उपकरण

(b) खेतों में सामूहिक रूप से परस्पर बिना पारिश्रमिक काम करने की प्रथा

(c) एक आभूषण विशेष

(d) (A) व (B) दोनों

(a) पशुओं को भूसी चराने का काष्ठ का उपकरण

Q3. लूंग, लुब, लुदरी, लींबीळी आदि किससे संबंधित है –

(a) बच्चों के खेल से

(b) एक वस्त्र विशेष से

(c) एक आभूषण विशेष से

(d) कोई नहीं

(c) एक आभूषण विशेष से

Q4. वधू के मामा की ओर से दी जाने वाली पोशाक कहलाती है?

(a) कोरणियौ

(b) चांदणी

(c) झूलौ

(d) जांभी

(a) कोरणियौ

Q5. त्यौहार का भोजन या अन्न, जो मेहत्तर आदि को दिया जाता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) तिलसांकळी

(b) तिलोंडी

(c) तिवारी, त्युंहारी

(d) कोई नहीं

(c) तिवारी, त्युंहारी

Q6. मृतक के पीछे किया जाने वाला भोज क्या कहलाता है?

(a) सगाचार

(b) सगातेड़ौ

(c) सखायौ

(d) कोई नहीं

(b) सगातेड़ौ

Q7. पूजा के समय विध्न निवारणार्थ चारों ओर फेंके जाने वाले अभिमंत्रित चावल को क्या कहते हैं?

(a) विणोकड़ी

(b) विणज

(c) विकिर

(d) कोई नहीं

(c) विकिर

Q8. विवाह या यज्ञोपवीत संस्कार के समय लड़के-लड़की के ननिहाल से आने वाला उपहार क्या कहलाता है?

(a) बनावौ

(b) बनारणौ

(c) बदवाड़

(d) कोई नहीं

(a) बनावौ

Q9. बागर से क्या आशय है –

(a) घास या चारे का चुना हुआ गोल ढ़ेर

(b) कड़बी के पुआलों का ‘पचासा’

(c) (A) व (B) दोनों

(d) कोई नहीं

(c) (A) व (B) दोनों

Q10. ‘खीस’ है –

(a) फुटकर सामान बेचने वाला व्यापारी

(b) गाय / भैंस के प्रसव के बाद पहली बार निकाला जाने वाला दूध

(c) गले का एक आभूषण

(d) कोई नहीं

(b) गाय / भैंस के प्रसव के बाद पहली बार निकाला जाने वाला दूध

Q11. गोयलौ क्या है?

(a) पुनर्विवाहित स्त्री के पूर्व पति का लड़का

(b) मृतक के संबंधियों के सामने संवेदना प्रकट करने की क्रिया

(c) गेहूँ के पौधों (जौ) के साथ उत्पन्न होने वाली एक प्रकार की घास

(d) कोई नहीं

(c) गेहूँ के पौधों (जौ) के साथ उत्पन्न होने वाली एक प्रकार की घास

Q12. थाटवी कौन कहलाता है?

(a) रचना करने वाला

(b) पराया माल खाने वाला

(c) युवराज का छोटा भाई

(d) कोई नहीं

(c) युवराज का छोटा भाई

Q13. लहरिया (ओरणा) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है?

(a) माघ

(b) कार्तिक

(c) श्रावण

(d) फाल्गुन

(c) श्रावण

Q14. निम्न में से कौनसा एक प्रकार का देशी खेल है?

(a) किरकांट

(b) कचकुचींगणी

(c) कुचियादड़ी

(d) उपरोक्त सभी

(c) कुचियादड़ी

Q15. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –

(a) साढ़ी – दूध के ऊपर जमने वाली मलाई

(b) साता – विवाह में शगुन के रूप में दी जाने वाली सात सुपारी या सिंघाड़ा

(c) साद – मृतक के पीछे चिल्लाकर किया जाने वाला रुदन

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q16. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –

(a) सारवट – लोहे की जाली का बना दस्ताना

(b) साळ – मकान के अंदर का कक्ष

(c) सादियांण – मांगलिक अवसरों पर बजने वाला वाद्य

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q17. खलिहान में पड़ा साफ अनाज का लम्बा ढेर क्या कहलाता है?

(a) नादर

(b) नवलौ / रास

(c) नरमौ

(d) कोई नहीं

(b) नवलौ/रास

Q18. पाणिग्रहण संस्कार के बाद कुलगुरु को दिया जाने वाला दव्य क्या कहलाता है?

(a) चंवरी

(b) चंवरौ

(c) चंवरीदापौ

(d) कोई नहीं

(c) चंवरीदापौ

Q19. राजस्थान की किस पोशाक को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है?

(a) जोधपुरी कोट

(b) जयपुरी साफा

(c) अंगरखी / अंगरखा

(d) मेवाड़ी पगड़ी

(a) जोधपुरी कोट

Q20. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –

(a) मोडकौ – कुएं के ऊपर अंदर की ओर बना एक भाग

(b) मोठडौ – रंग-बिरंगी बंधाई-छपाई वाला साफा

(c) मोहताद (अमदाद) – आश्रितों को दी जाने वाली विशेष सहायता

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q21. मौजीबंधण से क्या आशय है –

(a) वैशाख शुक्ला एकादशी

(b) यज्ञोपवीत संस्कार या जनेऊ

(c) मृतक के घर संवेदना प्रकट करने जाने की क्रिया

(d) कोई नहीं

(b) यज्ञोपवीत संस्कार या जनेऊ

Q22. कौरमौ क्या है?

(a) अन्नादि रखने का भंडार कक्ष

(b) ऊँट के गले का आभूषण

(c) खलिहान में अनाज साफ करने पर अवशिष्ट रहा अनाज व भूसा

(d) कोई नहीं

(c) खलिहान में अनाज साफ करने पर अवशिष्ट रहा अनाज व भूसा

Q23. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –

(a) पैजार – जूता

(b) पैड़ौ – मकान की पट्टियाँ चढ़ाने के लिए बल्ली-फंटों से बनाया गया रास्ता / मचान

(c) पैमाइस – जमीन की नपाई

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

Q24. वह बड़ा भोज जिसमें हर आगन्तुक को भोज कराया जाता है उसे क्या कहते हैं?

(a) हेडौ

(b) हीलौ

(c) होडौ

(d) कोई नहीं

(a) हेडौ

Q25. हुंडी से आशय है –

(a) एक प्रकार का ऊनी कम्बल

(b) शीतल वायु

(c) सेठ साहूकार या व्यापारियों द्वारा लिखा जाने वाला भुगतान पत्र (रक्का)

(d) कोई नहीं

(c) सेठ साहूकार या व्यापारियों द्वारा लिखा जाने वाला भुगतान पत्र (रक्का)

Leave a Comment