राजस्थान के खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर Top 50 Rajasthan Ke Khanij Sansaadha Ke Questions and Answers

अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को जरूर पढ़ने चाहिए यह Top 50 Rajasthan Ke Khanij Sansaadha Ke Questions and Answers 2022 जिसमें आप लोगों की परीक्षा को सफल बनाने की जड़ी बूटी मिलाई गयी है। मेरे कहने का मतलब यह है कि यहां पर जो राजस्थान के खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर दिए गए है उनको याद करके आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हो। तो देर किस बात की है निचे दिए गए Top 50 Rajasthan Ke Khanij Sansaadha Ke Questions and Answers को अच्छे से याद कर लो।

Contents

1.सुमेलित कीजिए

(खनिज)(खनन क्षेत्र)
(A) सीसा एवं जस्ता(i) लालवानी
(B) टंगस्टन(ii) कोल्हन
(C) मैंगनीज(iii) गुढ़ा किसोरीदास
(D) ताँबा(iv) वाल्टा
कूट :ABCD
1iiiiviii
2iiiiiivi
3iviiiiii
4iviiiiii

व्याख्या (1) — (खनिज) (खनन क्षेत्र) (A) सीसा एवं जस्ता (i) गुढ़ा किशोरीदास (B) टंगस्टन (ii) वाल्टा (C) मैंगनीज (iii) लालवानी (D) ताँबा (iv) कोल्हन

2.. राजस्थान में हीलियम गैस कहाँ मिलती है?

  1. घोटारू (जैसलमेर) (2)
  2. कोलायत (बीकानेर) (3)
  3. अलवर
  4. अजमेर

व्याख्या (1)- राजस्थान में हीलियम गैस जैसलमेर तथ बाड़मेर जिलों में मिलती है। राज्य में खनिज तेल एवं गैस की खोज ONGC तथा OIL ने 1983 में शुरू की गई थी।

3. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्वर्ण दोहन का कार्य किया जा रहा है?

  1. जगतपुरा (बाँसवाड़ा)
  2. बसन्तगढ़ (सिरोही)
  3. डेगाना (नागौर)
  4. बेणेश्वर (डूंगरपुर)

व्याख्या (1)- हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्वर्ण दोहन का कार्य राज्य में बाँसवाड़ा, डूंगरपुर एवं सिरोही जिलों में किया जा रहा है। बाँसवाड़ा के आनन्दपुर-मुकिया बेल्ट में जगतपुरा खान में लगभग 30 मिलियन टन सोने के भण्डार होने की संभावना है।

4. निम्नलिखित खनिज एवं उनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखने वाले जिलों के युग्म में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

  1. जिप्सम-नागौर
  2. जेस्पार-जोधपुर
  3. अभ्रक-भीलवाड़ा
  4. क्वार्ट्ज-टोंक

व्याख्या (4)- राजस्थान में खनिजों की बहुतायत है। यहाँ धात्विक तथा अधात्विक एवं अन्य प्रकार के खनिज पाए जाते हैं। क्वार्ट्ज का प्रयोग चीनी मिट्टी के उद्योगों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों में किया जाता है। यह अजमेर, सीकर, टोंक, दौसा में मिलता है।

5. सुमेलित कीजिए

(सीसा-जस्ता क्षेत्र)(जिला)
(A) देबारी(i) सवाई माधोपुर
(B) राजपुरा दरीबा(ii) भीलवाड़ा
(C) रामपुरा आगूचा(iii) राजसमन्द
(D) चौथ का बरवाड़ा(iv) उदयपुर
कूट :ABCD
1iiiiviii
2iviiiiii
3iviiiiii
4iiiiiiiiv

व्याख्या (2) (सीसा-जस्ता क्षेत्र) (जिला) (A) देबारी (i) उदयपुर (B) राजपुरा (ii) राजसमंद (C) रामपुरा आगूचा (iii) भीलवाड़ा (D) चौथ का बरवाड़ा (ii) राजसमंद (C) रामपुरा आगूचा (iii) भीलवाड़ा (D) चौथ का बरवाड़ा (iv) सवाई माधोपुर

6. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बड़ी खान है?

  1. बरसिंगसर
  2. जावर
  3. आगूचा, गुलाबपुरा
  4. बिसरासर (गंगानगर)

व्याख्या (2)- राजस्थान में खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बड़ी खान जावर (उदयपुर) में है।

7. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भण्डार खोजे गए?

  1. जैसलमेर
  2. धौलपुर
  3. बाँसवाड़ा
  4. बीकानेर

व्याख्या (1)- प्रदेश के घोटारू (जैसलमेर) में 1983 में मीथेन एवं हीलियम गैस के भण्डार मिले हैं।

8. सीसा-जस्ता स्मेल्टर संयंत्र जिसकी उत्पादन क्षमता परिशोधन के बाद प्रतिवर्ष 70 हजार टन जस्ता व 35 हजार टन सीसा है, कहा स्थित है?

  1. उदयपुर
  2. चन्देरिया
  3. आगूचा
  4. देबारी

व्याख्या (2)- हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की एक परियोजना भीलवाड़ा जिले में रामपुरा आगूचा में स्थापित की गई, जिसकी क्षमता 3000 टन प्रतिदिन है। चित्तौड़गढ़ जिले में चन्देरिया सीसा-जस्ता परिद्रावक संयंत्र स्थापित किया गया जिसकी वार्षिक क्षमता 70,000 टन जस्ता एवं 35000 टन सीसा शोधन की है।

9. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है। इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है। यह शहर है?

  1. जैसलमेर
  2. कोटा
  3. मकराना
  4. जोधपुर

व्याख्या (1)- राजस्थान के जैसलमेर जिले के पीथना गाँव में पीले एवं छीरदार पत्थर की खाने हैं। जैसलमेर शहर भी स्वर्ण नगरी गोल्डन सिटी नाम से जाना जाता है।

9. राज्य में सांभर झील से नमक उत्पादन का काम किसके द्वारा सम्पन्न होता है?

  1. सांभर साल्ट लिमिटेड
  2. दी राजस्थान सांभर साल्ट्स निगम
  3. दी राजस्थान सांभर साल्ट्स लिमिटेड
  4. दी हिन्दुस्तान साल्ट्स लिमिटेड

व्याख्या (1)- सांभर साल्ट्स लिमिटेड द्वारा सांभर झील में नमक उत्पादन किया जाता है। यह उपक्रम केन्द्र सरकार का है। सांभर झील देश का 8.7 प्रतिशत के लगभग नमक उत्पन्न करती है। राज्य में सांभर के अतिरिक्त पचपदरा और डीडवाना की झीलों के नमकीन पानी से भी नमक बनाया जाता है।

10. राज्य में बेन्टोनाइट खनिज का एक मात्र जिला कौनसा है?

  1. जालोर
  2. पाली
  3. बाड़मेर
  4. सिरोही

व्याख्या (3)- बेन्टोनाइट एक दानेदार मिट्टी होती है इसका प्रमुख उपयोग वनस्पति एवं खनिज तेलों को साफ करने के लिए किया जाता है। राज्य में बेन्टोनाइट बाड़मेर, बीकानेर और सवाई माधोपुर जिलों में मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1 thought on “राजस्थान के खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर Top 50 Rajasthan Ke Khanij Sansaadha Ke Questions and Answers”

Leave a Comment