Contents
11. किस जिले का लाल पत्थर प्रसिद्ध है?
- करौली
- भरतपुर
- अलवर
- सीकर
व्याख्या (1)- राज्य में करौली जिले का लाल पत्थर पूरे राज्य में प्रसिद्ध है।
12. नगाणा (बाड़मेर) गाँव का सम्बन्ध प्राकृतिक गैस की खोज से है जहाँ पर मंगला-1 के पास बनाया जाना है?
- क्रूड ऑयल टर्मिनल
- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स
- मिश्रित गैस टर्मिनल
- बायो डीजल प्लांट
व्याख्या (1)- देश में तेल उत्पादन में राजस्थान अग्रणी बन गया है। बाड़मेर जिले में मंगला ऑयल फील्ड पिछले दो दशकों में देश की सबसे बड़ी तेल खोज मानी गई है। मंगला-1 के पास क्रूड ऑयल टर्मिनल बनाया गया है।
13. जैसलमेर जिले के बाघेवाला, कालरेवाला और तावरीवाला क्षेत्र में कौनसा ईंधन खनिज मिलता है?
- प्राकृतिक गैस
- खनिज तेल
- लिग्नाइट
- यूरेनियम
व्याख्या (2)- राजस्थान में खनिज तेल के भण्डार जैसलमेर, बीकानेर | एवं बाड़मेर जिलों में मिले हैं। जैसलमेर जिले में सादेवाला (1948) बीकानेर में वाधेवाला (1992) तथा गुढ़ामलानी क्षेत्र में मग्गा की ढाणी में खनिज तेल के भण्डार मिले हैं।
14. ‘गोठ मांगलोद’ क्षेत्र का संबंध किस खनिज से है?
- मैंगनीज
- जिप्सम
- रॉक फॉस्फेट
- टंगस्टन
व्याख्या (2)- राज्य के नागौर क्षेत्र में सबसे अधिक जिप्सम इसी क्षेत्र में मिलता है। यहां भारत में मिलने वाले कुल जिप्सम का दो तिहाई भण्डार है। नागौर जिले में जिप्सम की प्रमुख खाने मदाना, गोठ मांगलोद, | भडवासी, धोकलिया, मालगू आदि क्षेत्र प्रसिद्ध हैं।
16. राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज से संबंधित है?
- सीसा एवं जस्ता
- मैंगनीज
- रॉक फॉस्फेट
- चाँदी
व्याख्या (3)- रॉक फॉस्फेट खाद बनाने के काम आने वाला एक महत्वपूर्ण खनिज है। राजस्थान में इसका उत्पादन मुख्यतः बाँसवाड़ा, जैसलमेर, उदयपुर जिलों में होता है। उदयपुर जिले के झामर कोटड़ा में लगभग 55 करोड़ टन भण्डार है। प्रतिदिन 600 टन से अधिकनिकाला जाता है।
16. लाखेरी-इन्द्रगढ़ क्षेत्र जिसके लिए प्रसिद्ध है, वह है?
- सीसा-जस्ता खनन
- चूना पत्थर खनन
- जिप्सम खनन
- अभ्रक खनन
व्याख्या (2)- राज्य में पाया जाने वाला चूना पत्थर आवली क्षेत्र में मिलता है। इसका उत्पादन मुख्यत: सवाई माधोपुर, पाली, जैसलमेर, अजमेर तथा सिरोही जिलों में होता है। प्रमुख चूना पत्थर उत्पादन क्षेत्र लाखेरी, इन्द्रगढ़, हरीपुरा, पीपली क्षेत्र हैं।
1 thought on “राजस्थान के खनिज संसाधन के प्रश्न उत्तर Top 50 Rajasthan Ke Khanij Sansaadha Ke Questions and Answers”