जल संरक्षण योजनाएं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q1. जल शक्ति अभियान की शुरुआत कब की गई –
(a) 1 जुलाई 2019
(b) 1 जुलाई 2020
(c) 1 जुलाई 2021
(d) 1 जुलाई 2018
(a) 1 जुलाई 2019
Q2. राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत कब की गई –
(a) 20 अगस्त 2018
(b) 20 अगस्त 2019
(c) 20 अगस्त 2020
(d) 20 अगस्त 2021
(b) 20 अगस्त 2019
Q3. घर घर नल कनेक्शन किस योजना के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा –
(a) जल जीवन मिशन
(b) राजीव गांधी जल संचय योजना
(c) मुख्यमंत्री राजवीर योजना
(d) जल शक्ति योजना
(a) जल जीवन मिशन
Q4. रावी व्यास सतलज घग्घर के अतिरिक्त जल का उपयोग किस योजना के अंतर्गत किया जाएगा –
(a) मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना
(b) अटल भूजल योजना
(c) रेगिस्तान क्षेत्र राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना
(d) सभी
(c) रेगिस्तान क्षेत्र राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना
Q5. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरुआत कहां से की गई –
(a) माकड़ादेव उदयपुर
(b) गर्दभखेड़ी झालावाड़
(c) शाहपुरा भीलवाड़ा
(d) किशनगढ़ अजमेर
(b) गर्दभखेड़ी झालावाड़
Q6. अटल भूजल योजना शुभारंभ कब किया गया –
(a) 1 अप्रैल 2020
(b) 5 अप्रैल 2020
(c) 25 अप्रैल 2020
(d) 3 अप्रैल 2020
(d) 3 अप्रैल 2020
Q7. वर्षा जल संचय योजना राजस्थान के किस जिले से शुरू की गई –
(a) सवाई माधोपुर से
(b) झालावाड़ से
(c) सिरोही से
(d) सीकर से
(d) सीकर से
Q8. राजस्थान में फ्लोराइट की समस्या से निपटने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है –
(a) राजस्थान नाइट्रेट नियंत्रण कार्यक्रम
(b) राजस्थान फ्लोराइट निवारण कार्यक्रम
(c) राजस्थान फ्लोराइट रोकथाम अधिनियम
(d) राजस्थान फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम
(d) राजस्थान फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम
Q9. राजस्थान में भूमि विकास निगम की स्थापना कब हुई –
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
(a) 1975
Q10. शेखावाटी में जल प्रबंधन हेतु पक्के कुए बनाए जाते हैं उन्हें किस नाम से जानते हैं –
(a) कूई
(b) नाड़ा
(c) जोहड़
(d) रेला
(c) जोहड़
Q11. सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कहां है –
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
(a) कोटा
Q12. राजस्थान राज्य जल विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई –
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1984
(d) 1983
(c) 1984
Q13. यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम किस राज्य में शुरू की गई –
(a) तेलगाना
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) सभी
(c) राजस्थान
Q14. 24 जून 2015 को किस योजना की स्थापना की गई –
(a) जल शक्ति मिशन
(b) अमृत मिशन
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
(b) अमृत मिशन
Q15. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है –
(a) 11 जुलाई
(b) 21 मार्च
(c) 22 मार्च
(d) 22 मई
(c) 22 मार्च
Q16. राजस्थान में नवीनतम जल नीति कब निर्धारित की गई।
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2015
(d) 2022
(a) 2010
Q17. अटल भूजल योजना राजस्थान के कितने जिलों में चल रही है –
(a) 17 जिले
(b) 15 जिले
(c) 12 जिले
(d) 10 जिले
(a) 17 जिले
Q18. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के अंतर्गत नवनैरा बांध बनाया जा रहा है जो है –
(a) झालावाड़
(b) बूंदी
(c) टोक
(d) कोटा
(d) कोटा
Q19. सलगांव बांध परियोजना किस जिले में है –
(a) सिरोही
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर
(a) सिरोही
Q20. इंडो डच योजना का संबंध है –
(a) सेम की समस्या से
(b) अकाल की समस्या से
(c) बेरोजगारी की समस्या से
(d) गरीबी की समस्या से
(a) सेम की समस्या से
Q21. राजस्थान नहर को इंदिरा गांधी नहर परियोजना कहा जाने लगा –
(a) 2 नवंबर 1984
(b) 3 नवंबर 1984
(c) 4 नवंबर 1984
(d) 5 नवंबर 1984
(a) 2 नवंबर 1984
Q22. नमामि गंगे कार्यक्रम के तीसरे चरण में राजस्थान किस नदी की सफाई का कार्य प्रस्तावित है –
(a) माही नदी
(b) बनास नदी
(c) चंबल नदी
(d) लूणी नदी
(c) चंबल नदी
Q23. राजीव गांधी सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना से लाभान्वित जिले कौनसे हैं?
(a) हनुमानगढ़ व चूरू
(b) हनुमानगढ़ व गंगानगर
(c) चूरू व नागौर
(d) हनुमानगढ़ व नागौर
(a) हनुमानगढ़ व चूरू
Q24. राजस्थान में यूरोपियन यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम जिस क्षेत्र में कार्यरत है, वह है –
(a) वनीकरण
(b) वन्यजीव संरक्षण
(c) जल प्रबंधन
(d) मृदा संरक्षण
(c) जल प्रबंधन
Q25. पुष्कर झील में सफाई का कार्य किस देश द्वारा हो रहा है –
(a) कनाड़ा
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) रूस
(a) कनाड़ा