अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को जरूर पढ़ने चाहिए यह Top 50 Rajasthan Ke Pashu Paalan aur Deyaree Udyog Ke Questions and Answers 2022 जिसमें आप लोगों की परीक्षा को सफल बनाने की जड़ी बूटी मिलाई गयी है। मेरे कहने का मतलब यह है कि यहां पर जो राजस्थान के पशु पालन और डेयरी उद्योग के प्रश्न उत्तर दिए गए है उनको याद करके आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हो। तो देर किस बात की है निचे दिए गए Top 50 Rajasthan Ke Pashu Paalan aur Deyaree Udyog Ke Questions and Answers को अच्छे से याद कर लो।
Contents
1. निम्न में से कौनसा यग्म जो पश मेले से सम्बन्धित है, सही है?
- मल्लीनाथ तिलवाड़ा
- बलदेव नागौर
- रामदेव रामदेवरा)
- तेजा पुष्कर
व्याख्या (2)(पशु मेला)स्थान) (1) मल्लीनाथ (2) बलदेवनागौर (3)रामदेव रामदेवरा (4) तेजापुष्कर
2. राज्य में डेयरी विकास कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है?
- दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में
- दुग्ध का उचित मूल्य दिलवाने में
- ग्रामीण लोगों के सामाजिक-आर्थिक स्तर को ऊँचा उठाने में
- पशुओं की नस्ल सुधारने में
व्याख्या (3)- देश मे दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 1965 66 में नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड का गठन किया गया था। दस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर ऊँचा उठाना, उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दिलवाना तथा उत्तम का दूध उपलब्ध कराना था।
3. निम्न में से कौनसा यग्म जो पश मेले से सम्बन्धित है?
- मलिनाथ तिलवाड़ा
- बलदेव नागौर
- रामदेव रामदेवरा
- तेजा पुष्कर
व्याख्या (2)(पशु मेला)(स्थान) (1) मल्लीनाथ (2) बलदेवनागौर (3) रामदेवरामदेवरा (4) तेजा पुष्कर
4. राज्य में डेयरी विकास कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है?
- दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में
- दुग्ध का उचित मूल्य दिलवाने में
- ग्रामीण लोगों के सामाजिक-आर्थिक स्तर को ऊँचा उठाने में
- पशुओं की नस्ल सुधारने में
व्याख्या (3)- देश मे दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 1965 66 में नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड का गठन किया गया था। दस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर ऊँचा उठाना, उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दिलवाना तथा उत्तम का दूध उपलब्ध कराना था।
5. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
- दक्षिणी पूर्वी- मालवी
- उत्तरी-पूर्वी- मेवात
- उत्तरी- हरियाणा
- दक्षिण-पूर्वी मध्यवर्ती – गीर
व्याख्या (2)(क्षेत्र)(नस्ल) (1) दक्षिणी पूर्वी- मालवी (2) उत्तरी-पूर्वी- हरियाणा (4) दक्षिण-पूर्वी मध्यवर्ती – गीर- मेवात (3) उत्तरी4: सामान्य ज्ञान
6.तिलवाडा का पश मेला राजस्थान के किस शहर में लगता है।
- जालोर
- बाड़मेर
- सवाई माधोपुर
- अलवर
व्याख्या (2)- श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा (बाड़मेर) में भरता है। इस मेले का आयोजन चैत्र कृष्ण-11 से चैत्र शुक्ल 11 तक किया जाता है। यह थारपारकर नस्ल के गौवंश के लिए प्रसिद्ध है।
7. बहरोड़ (अलवर) पशु मेले में किस नस्ल के पशुओं का क्रय विक्रय मुख्य रूप से होता है?
- सोनाड़ी नस्ल की भेड़ों का
- मुर्रा नस्ल की भैंसों का
- राठी नस्ल के गौवंशों का
- जखराना बकरियों का
व्याख्या (2)- बहरोड़ (अलवर) पशु मेले में मुख्य रूप से मुर्रा नस्ल की अगों का क्रय-विक्रय होता है। क्योंकि अलवर ( मेवात क्षेत्र ) हरियाणा की सीमा से लगा होने के कारण मर्रा नस्ल की भैंस दम श्रेष: यह अच्छी दुग्ध उत्पादक नस्ल है।
8. गधों का मेला किस स्थान पर लगता है?
- लूणियावास
- जयपुर.
- भरतपुर
- दौसा
व्याख्या (1)- गधों का मेला जयपुर जिले(4) धौलपुर डों का मेला जयपुर जिले की सांगानेर तहसील की ग्राम सात लणियावास क गाव भावगढ़ का बंधा गधों केले प्रसिद्ध है। यह मेला दशहरे पर आश्विन का ना दशहरे पर आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी से एकादशी तक लगता है।
9. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
- (1) दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना
- दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य दिलवाना
- उपभोक्तओं तक अच्छी किस्म के दूध का वितरण
- उपर्युक्त सभी
व्याख्या (4)- ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम विश्व बैंक के सहयोग से राजस्थान डेयरी फेडरेशन ने क्रियान्वित किया था। यह तीन चरणों में चलाया गया था।ऑपरेशन का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना तथा राष्ट्रीय ग्रिड का विस्तार करना था।
10. राजस्थान का एक मात्र डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय स्थित है।
- जोधपुर में
- जयपुर में
- कोटा में
- उदयपुर में
व्याख्या (4)- दुग्ध महाविद्यालय उदयपुर में महाराणा कृषि एवं तकनीकी विश्व विद्यालय के अधीन स्थापित किया गया है। यह राज्य का प्रथम दुग्ध विज्ञान महाविद्यालय है।
1 thought on “राजस्थान के पशु पालन और डेयरी उद्योग के प्रश्न उत्तर Top 50 Rajasthan Ke Pashu Paalan aur Deyaree Udyog Ke Questions and Answers”